क्या ब्रेक्जिट को अब भी रोका जा सकता है
९ फ़रवरी २०१८
ब्रिटिश विदेश मंत्री की पूर्वज है ये ममी
ब्रिटिश विदेश मंत्री की पूर्वज है ये ममी
कुछ साल पहले स्विट्जरलैंड के बाजेल शहर में एक ममी मिली थी, जिसकी पहचान पता नहीं थी. अब रिसर्चरों ने शव की शिनाख्त कर ली है. उनकी खोज है कि ममी ब्रिटेन के मौजूदा विदेश मंत्री बोरिस जॉनसन की पूर्वज है.
दशकों पुराना रहस्य
ममी बना ये शव बाजेल में बारफुइसर चर्च के जीर्णोद्धार के दौरान 1975 में मिला था. उसे चर्च के अल्टार के सामने दफनाया गया था, अवशेष बता रहे हैं कि वह खाते पीते परिवार से थी और उसने अच्छे कपड़े पहने थे. धनी परिवार से होने के बावजूद कब्र पट्टिका नहीं थी.
सिफिलिस का इलाज
शव के इतने सुरक्षित होने की एक वजह ये है कि उसमें बड़ी मात्रा में पारा था. पारे का इस्तेमाल 15वीं से 19वीं शताब्दी तक आम तौर पर सिफिलिस के इलाज के लिए किया जाता था. मुश्किल ये थी कि पारा मरीज को ठीक करने के बदले अक्सर उसकी जान ही ले लेता था.
पैर से मिली सूचना
बाजेल के प्राकृतिक इतिहास संग्रहालय के विशेषज्ञों के नेतृत्व में रिसर्चरों ने ममी की शिनाख्त के लिए नए टेस्ट किए. ममी के पैर से डीएनए लिया गया. शोध के नतीजों के अनुसार शव रईस महिला आना काथरीना बिशप का था जिनकी 1787 में मौत हो गई थी.
पारिवारिक रिश्ते
एक चौंकाने वाली खोज ये भी थी कि आना काथारीना बिशप ब्रिटेन के मौजूदा विदेश मंत्री बोरिस जॉनसन की दूर की पूर्वज हैं. ऐतिहासिक दस्तावेज दिखाते हैं कि उनकी बेटी की शादी बैरन फेफेल फॉन क्रिगेलश्टाइन हुई थी और इसी परिवार की वंश रेखा में बोरिस दे फेफेल जॉनसन भी हैं.
"बहुत रोमांचित हूं"
विदेश मंत्री के पिता लेखक स्टैनली जॉनसन ने पहली प्रतिक्रिया में कहा कि इस खोज पर वह बड़े खुश हैं. बोरिस जॉनसन इस खबर पर मुस्कुरा दिए लेकिन ट्वीट किया, अपनी मृत ग्रेट ग्रैंड ममी के बारे में सुनकर रोमांचित हूं, सेक्सुअल हेल्थ केयर की पायनियर, बहुत गौरवान्वित.