वीडियो: आधी सदी बाद कुछ कर पाएगी इंग्लैंड फुटबाल टीम?
२ जून २०१६
फुटबॉल की जन्मभूमि कहे जाने वाले इंग्लैंड के अंतराष्ट्रीय फुटबॉल में हाल बुरे हैं. 1966 में विश्व कप जीतने के बाद से इसके हाथ कुछ नहीं लगा. अब यूरो 2016 में इसके पास फिर एक बार मौका है कि यह पिछली आधी सदी के दुख भुला दे.