1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सिख अलगाववादियों की हत्या की साजिश में आया अमित शाह का नाम

३० अक्टूबर २०२४

सिख अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद से भारत-कनाडा के संबंधों में तल्खी आ गई है. कनाडा के भारतीय गृह मंत्री अमित शाह का नाम लेने से मामला और तूल पकड़ सकता है.

भारत के गृह मंत्री अमित शाह
निज्जर हत्याकांड के बाद कनाडा ने पहली बार लिया भारतीय गृह मंत्री अमित शाह का नामतस्वीर: Hindustan Times/IMAGO

कनाडा सरकार के एक मंत्री ने भारतीय गृह मंत्री अमित शाह पर कनाडा की धरती पर सिख अलगाववादियों को निशाना बनाने की साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया है.

इन आरोपों की खबर सबसे पहले अमेरिकी अखबार द वाशिंगटन पोस्ट ने छापी थी. सूत्रों के हवाले से अखबार ने लिखा कि भारत के गृह मंत्री अमित शाह ने कनाडा में सिख अलगाववादियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं. 

मंत्री ने शाह पर लगाया आरोप 

संसद में नागरिक सुरक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की सुनवाई के दौरान कनाडा के उप विदेश मंत्री डेविड मॉरिसन ने पत्रकार को अमित शाह का नाम बताने की बात स्वीकार की. 

मॉरिसन ने संसद के सदस्यों से कहा, "पत्रकार ने मुझे फोन करके पूछा कि क्या वह (अमित शाह) वही व्यक्ति हैं. मैंने उनसे कहा कि हां, वह वही व्यक्ति हैं." हालांकि मॉरिसन ने इस मामले में समिति को ज्यादा जानकारी या कोई सबूत नहीं दिया.

भारत में जी20 देशों के शिखर सम्मेलन के दौरान भी ट्रुडो और मोदी के बीच तल्खी दिखीतस्वीर: Sean Kilpatrick/The Canadian Press via AP/picture alliance

भारत ने कहा यह निराधार है 

कनाडा में भारतीय दूतावास और भारतीय विदेश मंत्रालय ने अभी तक इन आरोपों पर कोई टिप्पणी नहीं की है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स से बात करते हुए एक भारतीय सूत्र ने कहा कि इस जानकारी में कोई सच्चाई नहीं है. उन्होंने कहा, हमें नहीं लगता कि इससे अमित शाह या सरकार को कोई परेशानी होगी.

क्या लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हैं तार?

प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नैथली ड्रूइन ने समिति को बताया कि भारतीय अधिकारियों ने कनाडाई नागरिकों के बारे में जानकारी इकट्ठा की और उसे भारत सरकार के साथ साझा किया.

नैथली ने कथित तौर पर खुलासा किया कि भारत सरकार के लॉरेंस बिश्नोई नेटवर्क से संबंध हैं, जिसकी मदद से कनाडा में हत्या, हत्या की साजिश जैसे अपराध किए जाते हैं.

हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद बिगड़े भारत कनाडा संबंधतस्वीर: Ethan Cairns/The Canadian Press via AP/picture alliance

भारत और कनाडा के बीच क्यों है टकराव

18 जून 2023 को कनाडा में सिख कार्यकर्ता हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. 

इस मामले पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा था कि उनके पास इस बात के सबूत हैं कि इस हत्या में भारत सरकार का हाथ है. हालांकि बाद में वे कोई ठोस सबूत पेश नहीं कर पाए. कनाडा की संसद में ट्रूडो ने कहा कि उन्होंने खुफिया जानकारी के आधार पर यह दावा किया था.

अक्टूबर 2024 की शुरुआत में कनाडा ने इसी मामले में भारतीय उच्चायुक्त और पांच राजनयिकों को कथित संदिग्धों की सूची में डाल दिया था. इसके बाद भारत ने अपने राजनयिकों को वापस बुला लिया और छह कनाडाई राजनयिकों को निष्कासित कर दिया.

अमेरिका ने भी लगाए आरोप

कनाडा के अलावा अमेरिका ने भी भारत पर विदेशी धरती पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है.

अमेरिका ने न्यूयॉर्क स्थित सिख अलगाववादी नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की नाकाम साजिश में पूर्व भारतीय खुफिया अधिकारी विकास यादव को आरोपी बनाया है.

एवाई/ओएसजे (एपी/रॉयटर्स)

इस बार बुरे फंसे जस्टिन ट्रूडो

04:13

This browser does not support the video element.

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें