बदले की कार्रवाई में चीन ने कनाडा को दिया बड़ा आर्थिक झटका
१७ अगस्त २०२३
कोविड महामारी के बाद अपना पर्यटन बाजार खोलने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए चीन ने कई देशों से ग्रुप टुअर्स को इजाजत दे दी है, लेकिन कनाडा पर बैन को जारी रखा है. दोनों देशों के रिश्ते खराब चल रहे हैं.
विज्ञापन
चीन ने कनाडा के ग्रुप टुअर्स को इजाजत नहीं दी है. अमेरिका और यूके समेत विभिन्न देशों के ग्रुप टुअर्स पर लगीं पाबंदियां हटा ली गयी हैं लेकिन तनावग्रस्त रिश्तों के चलते कनाडा को उस सूची से बाहर रखा गया है. दोनों देशों के बीच पिछले कुछ समय से रिश्ते लगातार खराब हो रहे हैं. कनाडा का आरोप है कि चीन उसकी घरेलू राजनीति में दखलअंदाजी कर रहा है.
चीनी अधिकारियों ने कहा कि राजनीतिक दखलअंदाजी के इन आरोपों के कारण ही चीन ने कनाडा को ग्रुप टुअर्स की सूची से बाहर रखा है. इस फैसले का कनाडा के पर्यटन उद्योग पर गंभीर असर हो सकता है क्योंकि चीन के पर्यटक कनाडा नहीं जा पाएंगे. कोविड आने से पहले के सालों में चीनी पर्यटकों ने कनाडा में 74 करोड़ डॉलर सालाना तक खर्च किये हैं.
पर्यटकों की बाढ़ से बेहाल हो रहे यूरोपीय शहर
शानदार वास्तु और संस्कृति वाले ऐम्सटर्डम और रोम जैसे यूरोपीय शहरों में दुनिया भर से लोग पहुंचते हैं. ऐसे कई शहरों की अर्थव्यवस्था के लिए पर्यटन बेहद जरूरी है लेकिन हद से ज्यादा भीड़ पहुंचने से लोग परेशान भी हैं.
तस्वीर: Grgo Jelavic/PIXSELL/picture alliance
वेनिस
यूरोप के सबसे सुंदर ठिकानों में गिने जाने वाले शहर वेनिस में हर साल कई लाख लोग पहुंचते हैं. ऐसी भीड़ से वहां के स्थानीय लोगों को अपने रोजमर्रा के जीवन में काफी परेशानी होती है. आने वाले समय में सरकार वहां कम समय के लिए पहुंचने वाले पर्यटकों से एंट्री फीस भी ले सकती है. इनमें से ज्यादातर लोग बड़े क्रूज जहाजों से उतरते हैं. हाल के सालों में वहां कई पर्यटक विरोधी प्रदर्शन भी होते रहे हैं.
तस्वीर: Vandeville Eric/abaca/picture alliance
फ्लोरेंस
इटली के ही एक और शहर फ्लोरेंस की ख्याति दुनिया भर में है. खूबसूरत रेनेसां वास्तुकला और विश्वस्तरीय संग्रहालयों को देखने साल भर देश, विदेश से लोग पहुंचते हैं. लेकिन एक सच यह भी है कि पर्यटकों का वहां के स्थानीय लोगों और जीवनशैली से परिचय नहीं हो पाता. पुराने शहरी वहां रहना नहीं चाहते क्योंकि पूरा का पूरा सिटी सेंटर पर्यटकों से अटा रहता है. प्रशासन और निवासी इस अति को रोकना चाहते हैं.
तस्वीर: Daniel Kalker/picture alliance
रोम
इतालवी राजधानी रोम के विश्व प्रसिद्ध स्पैनिश स्टेप्स (फोटो में) या किसी और प्रसिद्ध जगह को ठीक से देख पाना सपना बन के रह जाएगा. इतने सारे पर्यटक हर साल वहां पहुंचते है लेकिन करीब से इनका अनुभव नहीं कर पाते. 2019 की एक रात को करीब 2.6 करोड़ पर्यटकों के रोम में होने का रिकॉर्ड बना था. ट्रेवी फाउंटेन, कोलोसियम के अलावा वैटिकन सिटी घूमने वाले भी रोम जाते हैं.
खानपान की दुनिया में प्राग की चेक बीयर की अपनी खास जगह है. प्रसिद्ध चार्ल्स ब्रिज पार करना, खान पान का आनंद लेने और नजारे देखने कोविड महामारी के पहले हर साल औसतन 70 से 80 लाख टूरिस्ट पहुंचते थे. प्राग की अपनी आबादी केवल 13 लाख के करीब है. महामारी के बाद से वहां पर्यटकों की तादाद कुछ तो कम हुई है. स्थानीय लोगों को पर्यटकों की भीड़ से शिकायत रहती है.
तस्वीर: Emin Sansar/AA/picture alliance
डुब्रोवनिक
क्रोएशिया की राजधानी डुब्रोवनिक को जबसे गेम ऑफ थ्रोन नामकी टीवी सिरीज में फीचर किया गया, वहां आने वालों की तादाद में अभूतपूर्व बढ़ोत्तरी हुई है. इसकी खूबसूरत ओल्ड सिटी पहले ही यूनेस्को की सूची में शामिल थी. लेकिन हाल के सालों में काफी भारी संख्या में पर्यटकों के पहुंचने के कारण शहरी परेशान हो रहे हैं. कहां तो 2011 में साल भर में कोई 5 लाख टूरिस्ट पहुंचे थे, वहीं 2019 में वहां 15 लाख पर्यटक पहुंचे.
तस्वीर: Grgo Jelavic/PIXSELL/picture alliance
ऐम्सटर्डम
ओवरटूरिज्म की शिकायत ऐम्सटर्डम में काफी समय से होती रही है. नीदरलैंड्स की राजधानी को ऐन फ्रैंक म्यूजियम से लेकर, ऐतिहासिक इमारतों, उसकी नहरों, रेड लाइट एरिया और गांजे के लिए मशहूर 'कैफे' के लिए भी जाना जाता है. पर्यटकों की हद से ज्यादा बढ़ती भूड़ से वहां के आम शहरी परेशान होते हैं. कुछ साल पहले शहर प्रशासन ने कुछ इलाकों में शराब पीने पर रोक लगा दी और गांजे के साथ भी ऐसा किया जा सकता है.
तस्वीर: Jochen Tack/picture alliance
बार्सिलोना
स्पेन के बार्सिलोना में 2019 में 1.2 करोड़ पर्यटक पहुंचे. वहां की अपनी आबादी केवल 16 लाख ही है. समझा जा सकता है कि शहर पर पर्यटकों का कितना बोझ पड़ता होगा. शहरियों को शिकायत है कि उनका अपना शहर पर्यटकों के चलते बदलता जा रहा है. 2022 में सरकार ने सेंट्रल बार्सिलोना में गाइड के साथ टूर कराने वाली सेवाओं पर कई तरह के प्रतिबंध लगवा दिए. सिटी सेंटर में पर्यटकों के ठहरने की जगहें भी सीमित कर दी गई हैं.
तस्वीर: Daniel Kalker/picture alliance
लिसबन
महामारी के पहले के आंकड़ों को देखें तो 40 से 60 लाख तक पर्यटक हर साल यहां पहुंच रहे थे. जबकि लिसबन की अपनी आबादी पांच लाख के करीब है. यहां के रिहायशी इलाकों पर इसका बहुत बोझ पड़ता है. लोगों ने पर्यटकों को रहने की जगहें देने के लिए अपने रिहायशी अपार्टमेंट्स को हॉलीडे होम्स में बदल दिया. किराये पर रहने वाले कई कम कमाई वाले अनगिनत स्थानीय निवासियों को इसके कारण बेघर होना पड़ गया. (बेन रेसल/आरपी)
तस्वीर: Hugo Amaral/SOPA Images via ZUMA Press Wire/picture aliance
8 तस्वीरें1 | 8
चीन के संस्कृति व पर्यटन मंत्रालय ने बुधवार को ग्रुप टुअर्स पर लगीं पाबंदियां हटाने का ऐलान करते हुए बताया कि अब चीनी टुअर ऑपरेटर किन-किन देशों के लिए ग्रुप टुअर्स का आयोजन कर सकते हैं. लेकिन कनाडा को इस सूची से बाहर रखने के फैसले पर मंत्रालय ने कहा कि विदेश जाने वाले अपने पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला किया गया है.
138 देशों में कनाडा गायब
चीन ने 78 देशों की सूची जारी की है, जहां उसके नागरिक समूहों में घूमने जा सकते हैं. कनाडा को छोड़कर अन्य जी20 देश जैसे अमेरिका, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण कोरिया शामिल हैं. अब इस सूची में कुल 138 देश हो गये हैं. एक बयान में ओटावा स्थित चीनी दूतावास ने कहा, "कनाडा ने बार-बार कथित चीनी दखलअंदाजी को बहुत बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया है. हम अपने प्रवासी नागरिकों की सुरक्षा और कानूनी अधिकारों पर केंद्रित हैं और चाहते हैं कि वे सुरक्षित व दोस्ताना माहौल में यात्रा कर सकें.”
जर्मन तौर-तरीके: पर्यटकों को क्या क्या जानना चाहिए
क्या आप जर्मनी जाने के बारे में सोच रहे हैं लेकिन स्थानीय संस्कृति के बारे में कम जानते हैं? कोई बता नहीं, आइए हम आपको बताते हैं कि आपको कौन कौन से मुख्य जर्मन तौर-तरीकों के बारे में जान लेना चाहिए.
तस्वीर: Christin Klose/dpa/picture alliance
अभिवादन
कल्पना कीजिये आप बस अभी अभी जर्मनी पहुंचे हैं और वहां एक नया दोस्त भी बना लिया है. अब आप सोच रहे होंगे कि अपने नए जर्मन दोस्त को अभिवादन करने का सही तरीका क्या होगा. जर्मनी में ज्यादातर लोग अभिवादन में हैंडशेक करने के लिए अपना दायां हाथ आगे बढ़ाते हैं. ऐसे में वो आंखों से संपर्क भी बनाए रखते हैं. करीबी दोस्त एक दूसरे के गालों पर एक हल्का सा चुम्बन भी देते हैं या गले भी लग सकते हैं.
तस्वीर: Christin Klose/dpa/picture alliance
तुम या आप?
अपने नए दोस्त को सम्बोधित कैसे करें? जर्मनी में तुम कहने के लिए एक औपचारिक और एक थोड़ा अनौपचारिक तरीका है. अगर आप अपने किसी परिचित को ज्यादा अच्छी तरह न जानते हों तो उनकी उम्र और आपसे उनके संबंध को ध्यान में रखते हुए औपचारिक "सी" बोलना बेहतर होगा. आप युवाओं और दोस्तों को एक दूसरे को अनौपचारिक तरीके से "दू" बोलते हुए सुनेंगे.
तस्वीर: Christin Klose/dpa/picture alliance
फोन पर बुकिंग करना
अब आपको अपने नए मित्र के साथ कहीं खाना खाने जाना है और आपके एक रेस्तरां में बुकिंग करना चाहते हैं. जर्मनी में अमूमन जब आप एक रेस्तरां में फोन करते हैं तो आप अपना परिचय देंगे, अपना नाम और उपनाम बताएंगे और फिर अपना काम बताएंगे. कई बार रेस्टोरेंट से बात कर रहा व्यक्ति बुकिंग करने के लिए आपसे अपना नाम दोहराने या उसकी स्पेलिंग बताने के लिए भी कह सकता है.
तस्वीर: Christin Klose/dpa/picture alliance
जर्मन समयनिष्ठा
कहा जाता है कि जर्मन लोग अमूमन समय के बड़े पाबन्द होते हैं और उन्हें विलंबन से नफरत होती है. यह सच है. आपकी अगर किसी के साथ मुलाकात तय हुई है तो आपको समय पर पहुंच जाना चाहिए. अगर आपको देर होने की संभावना हो तो इस बारे में पहले से बता दीजिए. यह रेस्टोरेंट बुकिंग पर भी लागू है. बुकिंग करने के बाद अगर आपको रेस्तरां पहुंचने में देर हुई तो संभव है कि रेस्टोरेंट आपकी सीटें किसी और को दे देगा.
तस्वीर: Matthias Bein/dpa/picture alliance
खाने की टेबल के तौर-तरीके
जर्मनी में अधिकांश लोग खाना शुरू करने से पहले कहते हैं "गुटेन आपेती", यानी वो कामना करते हैं कि आपकी भोजन करने की इक्षा मजबूत हो. मुंह में खाना दबा कर बात करने को अभद्र माना जाता है. कई स्थानों पर आप देखेंगे की लोगों ने अपनी गोद में एक नैपकिन रखा हुआ है. अगर रेस्तरां हाई क्लास ना हो तो लोग अक्सर बचा हुआ खाना भी पैक करवा कर घर ले जाते हैं.
तस्वीर: Joko/Bildagentur-online/picture alliance
बात पीने की
कई जर्मन लोग रात के खाने के साथ थोड़ी सी शराब पीना पसंद करते हैं. मांस के पकवानों के साथ बियर और लाल वाइन लोकप्रिय हैं, जबकि मछली के साथ अक्सर सफेद वाइन पसंद की जाती है. लेकिन पहला घूंट लेने से पहले अपना ग्लास उठाएं या ग्लासों को हल्का सा बजाएं, आंखों में देखें और कहें "प्रोस्त", यानी चियर्स. मान्यता है कि ऐसा ना करना अपशकुन होता है.
तस्वीर: Dasha Petrenko/Zoonar/picture alliance
बिल का भुगतान
चलिए भोजन तो हो गया लेकिन अब आप सोच रहे हैं कि कौन, किस चीज का भुगतान करेगा. जर्मनी में यह इस पर निर्भर करता है कि आप किसके साथ भोजन कर रहे हैं. दोस्त अक्सर खर्च को आपस में बांट लेते हैं. लेकिन अगर आप डेट पर हैं तो किसी एक का भोजन का खर्च उठाना सामान्य बात है. अक्सर पुरुष ही बिल का भुगतान करते हैं. और हां, बैठ कर खाने वाले रेस्तरां में 10 प्रतिशत टिप भी दी जाती है.
तस्वीर: Peter Kneffel/dpa/picture alliance
रीसाइक्लिंग
जर्मनी में शीशे, प्लास्टिक, कागज, आर्गेनिक कचरा और खतरनाक सामान को अलग अलग करना और ठीक से फेंकना बेहद महत्वपूर्ण है. कई घरों में आप अलग अलग तरह के कूड़े के लिए कई रंगों के कूड़ेदान देखेंगे. सड़कों पर भी जगह डस्टबिन दिखाई देंगे, तो उनका इस्तेमाल कीजिए. वहां कचरा फैलाने को अच्छी निगाहों से नहीं देखा जाता.
तस्वीर: Karl-Heinz Sprembe/picture alliance
ट्रैफिक
मान लीजिये कि अब आपको और आपके नए दोस्त को समुद्र के किनारे घूमने जाना है. गाड़ी चलाते हुए आप पहुंचेंगे जर्मनी के प्रसिद्द ऑटोबान पर. इसके कई हिस्सों पर कोई गति सीमा नहीं होती है! ऑटोबान पर हमेशा दाईं लेन में ही रहें क्योंकि बाईं लेन तेज चलाने वाले चालकों और दूसरी गाड़ियों को ओवरटेक करने के लिए आरक्षित रहती हैं.
तस्वीर: Daniel Kubirski/picture alliance
नग्नता
संभव है कि समुद्र तट पर आप खुद को नग्न घूम रहे लोगों के बीच पाएं. जर्मनी में कई न्यूडिस्ट बीच हैं, लेकिन चिंता की बात नहीं है. अगर आप असहज महसूस करते हैं तो एक आम बीच भी पास ही में होगा. लेकिन जर्मनी में अधिकांश सॉना में पूरी तरह नग्न होना अनिवार्य है. (एलिजाबेथ यॉर्क फौन वार्टनबर्ग)
तस्वीर: TeleMakro/vizualeasy/picture alliance
10 तस्वीरें1 | 10
कनाडा और चीन के बीच रिश्ते इस साल तेजी से खराब हुए हैं. ऐसा तब हुआ जब कनाडा के मीडिया में घरेलू जासूसी एजेंसियों के हवाले से ऐसी खबरें आईं कि चीन ने हालिया स्थानीय चुनावों में दखलअंदाजी की.
कनाडा ने चीन पर ऐसे आरोप भी लगाये हैं कि वह कंजरवेटिव पार्टी के सांसद माइकल चोंग को डराने की कोशिश कर रहा है और उनके खिलाफ चीनी सोशल मीडिया ऐप वीचैट पर दुष्प्रचार को बढ़ावा दे रहा है. इस मुद्दे पर मई में कनाडा ने चीनी दूतावास के अधिकारी जाओ वेई को निष्कासित भी कर दिया था. बदले में चीन ने कनाडा के शंघाई कांस्युलेट की अधिकारी लिन लालोंदे को निष्कासित कर दिया था.
विज्ञापन
कनाडा को होगा भारी नुकसान
देश में पर्यटन को बढ़ावा देनी वाली एजेंसी डेस्टिनेशन कनाडा के समाचार प्रसारक ने सीबीसी को दिये बयान में कहा कि एशिया प्रशांत क्षेत्र में चीन से ही सबसे ज्यादा पर्यटक आते हैं. कनाडा- चाइना बिजनस काउंसिल की 2021 में जारी रिपोर्ट के मुताबिक 2018 में कनाडा में सात लाख चीनी पर्यटक आये थे. इन पर्यटकों ने औसतन 2,600 कनाडाई डॉलर प्रति व्यक्ति खर्च किये. अपनी रिपोर्ट में इस संस्था ने चेतावनी दी थी कि दोनों देशों के बीच जारी तनाव के कारण पर्यटन उद्योग में अनिश्चितता की स्थिति पैदा हो गयी है.
बढ़ रहा है एक्सट्रीम टूरिज्म
टाइटन सबमरीन दुर्घटना ने दिखाया है कि एक अनूठे अनुभव के लिए कुछ लोग किस किस तरह के जोखिम उठाने को तैयार हैं. खतरनाक समुद्री यात्राएं हों, पूर्व युद्ध क्षेत्र हों या जंगल की सैर, एक्सट्रीम पर्यटन का कारोबार बढ़ रहा है.
समुद्र की सतह से 13,000 फुट नीचे टाइटैनिक के मलबे तक पहुंचने की कोशिश करने वाली टाइटन पनडुब्बी में हुए विस्फोट ने उसमें सवार सभी पांच लोगों की जान ले ली. इस मशहूर मलबे को देखने की यात्रा शुरुआत 2021 में ही हो गई थी. उस समय प्रति व्यक्ति शुल्क था 2,50,000 डॉलर.
तस्वीर: OceanGate/ZUMA Wire/IMAGO
माउंट एवेरेस्ट की चढ़ाई
इस साल बसंत में करीब 600 पर्वतारोही माउंट एवरेस्ट के शिखर पर पहुंचे. लेकिन इसी अवधि में दुनिया के सबसे ऊंचे पहाड़ पर चढ़ने की कोशिश में 13 लोगों की जान भी चली गई. चार लोग अभी भी लापता हैं. कई कंपनियां और स्थानीय शेरपा एड्रिनैलिन रश की तलाश करने वालों की पहाड़ पर चढ़ने में मदद करते हैं, लेकिन 29,030 फुट की चढ़ाई करना आज भी एक जोखिम भरा काम है.
तस्वीर: Yang Huyuan/HPIC/dpa/picture alliance
अंतरिक्ष की उड़ान
ब्लू ओरिजिन कंपनी 2021 से ही 10 मिनट लंबी अंतरिक्ष उड़ानें मुहैय्या करा रही है. सबसे पहला टिकट 2.8 करोड़ डॉलर में बिका था. वर्जिन गैलेक्टिक भी अगस्त 2023 से अंतरिक्ष उड़ानें शुरू करने की योजना बना रही है. आधे घंटे की यात्रा का शुल्क होगा 4,90,000 डॉलर प्रति व्यक्ति.
तस्वीर: Virgin Galacti/AP/picture alliance
युद्ध से क्षतिग्रस्त सीरिया के इलाके
कई टूर ऑपरेटरों ने सालों तक चले गृह युद्ध से तबाह हो चुके सीरिया की यात्रा कराना फिर से शुरू कर दिया है. लेकिन आलोचकों का कहना है कि सरकार के नियंत्रण वाले इलाकों में पर्यटकों को ले जाने से असद के शासन को एक तरह से समर्थन मिलेगा. सालों तक चली लड़ाई में प्राचीन शहर पैलमाइरा जैसे कई आकर्षक स्थलों को भारी नुकसान पहुंचा.
तस्वीर: Omar Sanadiki/AP/picture alliance
यूक्रेन में मुक्त कराए गए शहरों की सैर
हाल के सालों में यूक्रेन के क्षतिग्रस्त चेर्नोबिल न्यूक्लियर पावर प्लांट के आस पास का इलाका पर्यटन के लिए बेहद आकर्षक जगह बन गया था. लेकिन 2022 में जब रूस ने यूक्रेन पर आक्रमण कर दिया तब यह सब बदल गया. लेकिन अब कुछ ऑपरेटर बूचा और इरपिन जैसे उन शहरों की यात्राएं ऑफर कर रहे हैं जिन्हें रूस के कब्जे से निकाल लिया गया है.
तस्वीर: Serg Glovny/ZUMA/picture alliance
उत्तर कोरिया के लौह परदे के पार
उत्तर कोरिया दुनिया के सबसे अलग थलग और सब से कम पर्यटन वाले स्थानों में से है. इस समय तो कोविड महामारी की वजह से विदेशियों का देश में आना मना है, लेकिन कुछ टूर ऑपरेटर वहां के टूर जरूर आयोजित करते हैं. देश के अंदर प्रवेश करने के सख्त नियम हैं जिसकी सिर्फ कुछ लोग ही प्रवेश कर पाते हैं.
तस्वीर: Yonhap/picture alliance
जंगल की चुनौतियों में पर्यटन
सर्वाइवल यात्राओं की भी मांग बढ़ी है. कई ऑपरेटरों के पास अलग अलग तरह के एडवेंचर पैकेज हैं, जिनके तहत रोमांच खोजने वाले ब्राजील के अमेजन वर्षावनों के अंदर जा सकते हैं. वहां उन्हें झूलों में सोना होता है, भोजन खोजना होता है और बिना माचिस या लाइटर के आग जलाना सीखना होता है.
तस्वीर: Gianluca Scalera/Zoonar/picture alliance
बर्फीले अंटार्कटिका में पेंगुइन से मुलाकात
गहरी जेबों वाले अंटार्कटिका भी जा सकते हैं जहां उनकी पेंगुइनों से मुलाकात हो सकती है. धरती के सबसे दक्षिणी महाद्वीप तक पहुंचने के लिए दक्षिण अमेरिका से क्रूज लेना होता है. नहीं तो दक्षिणी ध्रुव तक सीढ़ी फ्लाइट भी उपलब्ध है. किराया, मात्र 76,000 डॉलर.
चीन ने कनाडा के लिए ग्रुप टुअर्स को सबसे पहले 2010 में इजाजत दी थी. इससे दोनों देशों के बीच हवाई यात्रा और पर्यटन में काफी वृद्धि हुई थी. लेकिन 2018 में दोनों देशों के संबंधों को तब बड़ा झटका लगा जब अमेरिका के अनुरोध पर कनाडा ने चीनी कंपनी वावे के अधिकारी मेंग वानजोऊ को हिरासत में ले लिया. उसके फौरन बाद चीन ने दो कनाडाई नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया. 2021 में दोनों तरफ से कैदियों को रिहा किया गया लेकिन पर्यटकों की संख्या पर 2019 में ही असर पड़ चुका था.