1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

कनाडा: ट्रक से परिवार को कुचलने वाले पर आतंकवाद का केस

१५ जून २०२१

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा हत्याओं को "घृणा से प्रेरित एक आतंकवादी हमला" बताए जाने के बाद मुस्लिम परिवार को ट्रक से कुचलने वाले पर आतंकवाद के आरोप लगाए गए हैं.

तस्वीर: Carlos Osorio/REUTERS

कनाडा के ओंटारियो में एक मुस्लिम परिवार को ट्रक से कुचलने वाले 20 वर्षीय चालक पर आतंकवाद से जुड़े आरोप लगाए गए हैं. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इसे आतंकी घटना करार दिया था, जिसके बाद सोमवार 14 जून को अभियोजकों ने जानकारी दी की आरोपी पर आतंकवाद के आरोप लगाए गए हैं. 6 जून को अफजाल परिवार के चार सदस्य-एक परुष और उसकी पत्नी, एक लड़की और उसकी मां, ओंटारियो के लंदन में टहलने के लिए निकले थे. उसी दौरान 20 साल के नथेनियल वेल्टमन ने अपने ट्रक से उन्हें कुचल डाला था. इस हादसे में एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हुआ था और उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने पूरे घटनाक्रम पर कड़ी निंदा व्यक्त करते हुए इसे आतंकवादी घटना करार दिया था. वेल्टमन के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया था. लेकिन अब इसमें आतंकवाद से जुड़े आरोप भी लगा दिए गए हैं. वेल्टमन पर पहले चार लोगों की हत्या और एक हत्या के प्रयास का मामला दर्ज था. वेल्टमन ने इस परिवार को सिर्फ इसलिए अपने ट्रक से कुचल डाला था क्योंकि यह एक मुस्लिम परिवार था. पुलिस के मुताबिक वेल्टमन पीड़ित परिवार को पहले से नहीं जानता था.

कनाडा में इस घटना के बाद विरोध प्रदर्शन हुएतस्वीर: Carlos Osorio/REUTERS

रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस ने एक बयान में कहा, "संघीय और प्रांतीय अटॉर्नी जनरलों ने आतंकवाद से जुड़े आरोपों की कार्रवाई शुरू करने के लिए अपनी सहमति दे दी है. हत्याएं और हत्या का प्रयास भी आतंकवादी गतिविधि स्थापित करता है." वेल्टमन का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है और किसी चरमपंथी समूह से कोई संबंध नहीं है. उन्होंने वीडियो लिंक के माध्यम से अदालत को बताया कि उनके पास कोई वकील नहीं है. उन्होंने अभी तक कोर्ट में याचिका दायर नहीं की है और उन्हें 21 जून को अदालत में फिर से पेश होना है.

अफजाल का नौ साल का बेटा इस हादसे में बच गया था, लेकिन उसे गंभीर चोटें आई थीं. ट्रूडो ने हाउस ऑफ कॉमन्स में एक भाषण में कहा था, "यह हत्या कोई दुर्घटना नहीं थी. यह हमारे एक समुदाय के दिल में नफरत से प्रेरित एक आतंकवादी हमला था."

एए/ (रॉयटर्स, एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें