चीनी कंपनियां जासूसी न कर लें, इसलिए कनाडा ने यह उपाय किया
२० मई २०२२
तकनीक के क्षेत्र में काम कर रहीं चीन की दो दिग्गज कंपनियों हुआवे और जेडटीई को कनाडा से बड़ा झटका लगा है. जासूसी के डर से कनाडा ने इन दोनों कंपनियों के 5जी उपकरणों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है.
विज्ञापन
कनाडा की सरकार ने चीनी कंपनी हुआवे और जेडटीई के बनाए 5जी उपकरणों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है. कनाडा में 5जी नेटवर्क के लिए बोली लगाने वाली कंपनियां अब इन दोनों चीनी कंपनियों के उपकरण इस्तेमाल नहीं कर पाएंगी.
कनाडा सरकार ने यह फैसला सुरक्षा कारणों से लिया है. कनाडा सरकार के नवाचार, विज्ञान और उद्योग मंत्री फ्रांकोइस-फिलिप शैम्पेन ने गुरुवार कहा कि सरकार ने कनाडा के हाई-स्पीड 5जी मोबाइल नेटवर्क से दो प्रमुख चीनी संचार कंपनियों हुआवे और जेडटीई को प्रतिबंधित करने का फैसला किया है.
मंत्री ने कहा कि सुरक्षा एजेंसियों ने फैसले की "पूरी समीक्षा" की है और देश के "निकटतम सहयोगियों" के साथ सलाह-मशविरा करने के बाद यह कदम उठाया या है.
शैम्पेन ने प्रेस वार्ता में कहा, "हम कनाडाई लोगों की हमेशा रक्षा करेंगे और दूरसंचार से जुड़े अपने इंफ्रास्ट्रक्चर की सुरक्षा के लिए कोई भी आवश्यक कार्रवाई करेंगे."
पश्चिमी देशों में हुआवे और जेडटीई की तमाम प्रतिद्वंदी कंपनियां यह आरोप लगाती आई हैं कि इनके चीनी सेना के साथ घनिष्ठ संबंध हैं.
नवाचार, विज्ञान और उद्योग मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "कनाडा सरकार को हुआवे और जेडटीई जैसे सप्लायर के बारे में गंभीर चिंता है, जिन्हें विदेशी सरकारों से अतिरिक्त न्यायिक निर्देशों का पालन करने के लिए मजबूर किया जा सकता है. ये निर्देश कनाडा के कानूनों के साथ टकराएंगे या कनाडा के हितों के लिए हानिकारक होंगे."
बयान में कहा गया है कि नए 5जी उपकरणों का उपयोग और प्रबंधित हुआवे और जेडटीई की सेवाएं प्रतिबंधित होंगी और मौजूदा 5जी उपकरणों को 28 जून, 2024 तक हटा लिया जाना चाहिए.
ऐसी है मेटा (फेसबुक) की पहली दुकान
फेसबुक की मालिक कंपनी मेटा ने अपनी पहली दुकान खोलने की तैयारी कर ली है. देखिए, कैलिफॉर्निया में खुलने वाली यह दुकान कैसी होगी.
तस्वीर: Justin Sullivan/Getty Images
फेसबुक का पहला स्टोर
इस महीने खुलने वाला मेटा का पहला भौतिक शोरूम सिलिकन वैली के बर्लिनगेम में है.
तस्वीर: Brittany Hosea-Small/REUTERS
क्या मिलेगा?
यहां रे-बैन के स्मार्ट ग्लास, पोर्टल वीडियो कॉलिंग डिवाइस और ऑक्युलस वीआर हेडसेट जैसी चीजें बेची जाएंगी.
तस्वीर: Brittany Hosea-Small/REUTERS
सादा डिजाइन
शोरूम का रूप-रंग और डिजाइन उसी तरह का है, जैसा एप्पल के स्टोर का होता है. यहां लकड़ी ज्यादा नजर आती है और साज-सज्जा को बहुत सादा रखने की कोशिश है.
तस्वीर: Brittany Hosea-Small/REUTERS
भविष्य का इंटरनेट
फेसबुक ने पिछले साल ही अपना नाम बदलकर मेटा कर लिया था और भविष्य के इंटरनेट के रूप में मेटावर्स पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करने की बात कही थी.
तस्वीर: Brittany Hosea-Small/REUTERS
मेटावर्स पर जोर
अब कंपनी ऐसी डिवाइस को बढ़ावा दे रही है जो मेटावर्स के लिए काम आएंगी जिनमें हेडसेट और स्मार्ट ग्लास आदि चीजें हैं.
तस्वीर: Justin Sullivan/Getty Images
वर्चुअल और फिजिकल का मिलन
कंपनी आगमेंटेड रिएलिटी के साथ भी काफी प्रयोग कर रही है. इस तकनीक के जरिए कॉन्फ्रेंस कॉल के दौरान वर्चुअल अवतारों का प्रयोग होगा और कंपनी उससे जुड़ी चीजें बेचेगी.
तस्वीर: Justin Sullivan/Getty Images
6 तस्वीरें1 | 6
फाइव आइज अलायंस में कनाडा इकलौता देश था, जिसने अभी तक हुआवे को प्रतिबंधित नहीं किया था. इसके अलावा अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने पहले ही हुआवे को 5जी नेटवर्क से प्रतिबंधित कर दिया था.
फाइव आइज अलायंस पांच अंग्रेजीभाषी देशों अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड का गठबंधन है जो एक-दूसरे से सूचनाएं साझा करते हैं.
दूरसंचार कंपनी हुआवे को चीन के तकनीकी रूप से वैश्विक शक्ति बनने के प्रतीक के रूप में देखा जाता है. हालांकि, अमेरिका में यह कानून प्रवर्तन एजेंसियों के लिए एक प्रमुख चिंता का विषय है.
एए/वीएस (एएफपी, डीपीए)
बार्सिलोना में भविष्य की झलक
कोरोनावायरस की महामारी को झेलने के बाद वर्ल्ड मोबाइल कांग्रेस लौट आई है. तस्वीरों में देखिए भविष्य की झलक के इस अनोखे मेले को.
तस्वीर: Albert Gea/REUTERS
बार्सिलोना में भविष्य की झलक
स्पेन के बार्सिलोना में वर्ल्ड मोबाइल कांग्रेस दुनिया की कई बड़ी कंपनियों द्वारा बड़े ऐलान के साथ लौटी है. मोबाइल प्रोसेसर, 5जी और नए यंत्रों की दुनिया में कई ऐलान हुए.
तस्वीर: Nacho Doce/REUTERS
वेरिजोन के रोबोट
वेरिजोन ने दो नए रोबोट उतारे जो 5जी और मोबाइल तकनीक पर आधारित हैं और आपस में भी संपर्क कर सकते हैं. ये रोबोट फैक्ट्रियों में काम करने में काफी उपयोगी बताए गए हैं.
तस्वीर: Albert Gea/REUTERS
नई स्मार्ट वॉच
सैमसंग ने गूगल के साथ मिलकर एक स्मार्टवॉच प्लैटफॉर्म का ऐलान किया है. कंपनी की नई स्मार्टवॉच इसी प्लैटफॉर्म पर होगी.
तस्वीर: Albert Gea/REUTERS
थ्रीडी मांस
नोवामीट ने थ्रीडी से मांस प्रिंट करने वाली डिवाइस लॉन्च की. लोगों ने नोवामीट को चखकर भी देखा.
तस्वीर: Albert Gea/REUTERS
क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्लस
चिप बनाने वाली कंपनी क्वॉलकॉम ने नया प्रोसेसर लॉन्च किया है जिसे स्नैपड्रैगन 888 प्लस नाम दिया गया है. सैमसंग की एस21 सीरीज में यही प्रोसेसर होगा. कंपनी का दावा है कि यह प्रोसेसर मोबाइल की परफॉर्मेंस को 20 प्रतिशत तक बढ़ा देगा.
तस्वीर: Albert Gea/REUTERS
तेज 5जी
बार्सिलोना में मोबाइल कंपनियों का 5जी को और ज्यादा तेज बनाने पर खासा जोर रहा. 5जी के नए वेरिएंट मिलीमीटर वेव या एमएम वेव की खूब चर्चा रही.
तस्वीर: Albert Gea/REUTERS
लेनोवो के नए टैबलेट
लेनोवो ने तीन नए एंड्रॉयड टैबलेट बाजार में उतारे हैं. योगा सीरीज के ये टैबलेट 11 और 13 इंच डिस्प्ले के हैं और 12 से 15 घंटे तक के बैट्रीटाइम की सुविधा देते हैं. इसके अलावा कंपनी ने नया स्मार्ट क्लॉक भी लॉन्च किया है, जो अगस्त से बाजार में उपलब्ध होगा.