समाज और अन्य संस्थाएं यूं तो उदारता का झंडा बुलंद किए रहती हैं लेकिन जब हदिया जैसे महिला अधिकारों से जुड़े नाजुक, संवेदनशील मामले सामने आते हैं, तो लगता है उन्हें सांप सूंघ जाता है.
विज्ञापन
केरल की 24 वर्षीय अखिला कुमारन ने हदिया खानम के रूप में इस्लाम धर्म कुबूल किया और अपने प्रेमी शफी जमां से शादी की. यह मामला पहले लव जेहाद से जुड़ा और फिर इसमें आईएस का हाथ होने की भी बात सामने आई. इसमें परंपरा, नैतिकता और औरत को हदें न लांघने का शोर भी गूंजने लगा. कोर्ट के लिए भी यह एक पेचीदा मामला बन गया लगता है.
केरल हाईकोर्ट के आदेश के बाद हदिया को पुलिस संरक्षण और निगरानी में अपने पिता के घर भेज दिया गया है. क्योंकि हदिया के पिता ने दूसरी बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका में कहा कि आईएस के प्रभाव में उनकी बेटी का धर्म बदला गया है और उसे सीरिया ले जाया जा सकता है. होम्योपैथी की डॉक्टर, हदिया का पक्ष पता नहीं चल पाया है. फिलहाल वह अपने पति से अलग है.
इधर सुप्रीम कोर्ट में उसके मामले की सुनवाई चल रही है. 9 अक्टूबर को इस पर कोई फैसला आ सकता था लेकिन मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, हदिया के पति शफी खानम के वकील की एक दलील से बिफर कर अदालत 30 अक्टूबर के लिए स्थगित कर दी गई. वकील ने कहा था कि केरल में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरों में लव जेहादी एंगल को जानबूझकर हवा दी जा रही है. कोर्ट का कहना था कि अदालत में राजनीतिक मंतव्य से कुछ न कहा जाए.
भारत की मशहूर हिंदू-मुस्लिम जोड़ियां
लव जिहाद जैसे जुमले भी भले ही सियासत में उछाले जाते हों, लेकिन अंतर धार्मिक शादियां धर्मों के बीच बढ़ रही दूरी को पाटने का एक अच्छा तरीका है. चलिए डालते नजर कुछ ऐसी ही जोड़ियों पर.
तस्वीर: dapd
शाहरुख खान-गौरी खान
बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान ने पंजाबी परिवार में जन्मी गौरी छिब्बर से 1991 में शादी की, जिसके बाद वह गौरी खान बन गईं. दोनों के तीन बच्चे हैं.
तस्वीर: AP
ऋतिक रोशन-सुजैन खान
अभिनेता ऋतिक रोशन और सुजैन खान ने 2000 में शादी की. लेकिन 2014 में दोनों नो अलग होने का फैसला किया. सुजैन खान अभिनेता संजय खान की बेटी हैं. यहां उन्हें अभिनेत्री पूजा हेगड़े के साथ देखा जा सकता है.
तस्वीर: Getty Images/AFP/P. Paranjpe
सलमान खान का परिवार
सलमान खान ने तो अब तक शादी नहीं की है. लेकिन उनके परिवार में कई शादियां ऐसी हैं जिनमें अलग अलग धर्म के लोग मिले. इसमें सलीम खान-सुशीला चरक, हेलेन, अलवीरा-अतुल अग्निहोत्री, अरबाज-मलाइका, सोहेल खान-सीमा सचदेव जैसी कई जोड़ियां शामिल हैं.
तस्वीर: Getty Images/AFP/STR
सैफ अली खान-अमृता सिंह-करीना कपूर
अभिनेता सैफ अली खान और अमृता सिंह की शादी लगभग 13 साल चली. 2004 में वे अलग हो गए. इसके बाद उन्होंने 2012 में करीना कपूर से शादी की.
तस्वीर: dapd
इमरान हाशमी-परवीन साहनी
बॉलीवुड में अपने किसिंग सीन के लिए मशहूर इमरान हाश्मी ने 2006 में परवीन साहनी से शादी की. यह तस्वीर "डर्टी पिक्चर" की प्रमोशन के वक्त है जिसमें वह अभिनेत्री विद्या बालन के साथ दिख रहे हैं.
तस्वीर: DW
मुमताज-मयूर माधवानी
गुजरे जमाने की सबसे हिट अभिनेत्रियों में से एक मुमताज का संबंध एक मुस्लिम परिवार से रहा है. 1974 में उन्होंने कारोबारी मयूर माधवानी से शादी कर अपना घर बसाया.
तस्वीर: I. Mukherjee/AFP/Getty Images
नरगिस दत्त-सुनील दत्त
नरगिस का नाम पहले फातिमा राशिद था. पर्दे पर तो उनकी जोड़ी राजकपूर के साथ हिट थी लेकिन असल जिंदगी में उन्होंने सुनील दत्त को अपना हमसफर बनाया.
हरफनमौला गायक और अभिनेता किशोर कुमार ने मशहूर अभिनेत्री मधुबाला से शादी की. मधुबाला का नाम पहले मुमताज जहान देहलवी था और उन्हें हिंदी सिनेमा की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में गिना जाता है. मुगले आजम में अनारकली के किरदार में उन्होंने बखूबी जान डाली.
साठ और सत्तर के दशक की ग्लैमरस अभिनेत्री शर्मिला टैगोर ने भी भारतीय क्रिकेट के कप्तान मंसूर अली खान पटौदी को अपने जीवन साथी के रूप में चुना. पटौदी ने 70 साल की उम्र में 2011 में दुनिया को अलविदा कह दिया.
अपनी मुस्कान और शानदार अभिनय के लिए मशहूर वहीदा रहमान ने 1974 में अभिनेता शशि रेखी से शादी की जो बतौर अभिनेता कमलजीत के नाम से जाने जाते थे. लंबी बीमारी के बाद 2000 में उनके पति का निधन हो गया.
तस्वीर: STRDEL/AFP/GettyImages
उस्ताद अमजद अली खान- शुभालक्ष्मी
सरोद के सुरों से जादू करने वाले उस्ताद अमजद अली खान ने 1976 में भारतनाट्यम नृत्यांगना शुभलक्ष्मी बरुआ से शादी की. उनके दो बेटे अमान और अयान भी सरोद बजाते हैं.
तस्वीर: AFP/Getty Images
जरीना वहाब-आदित्य पंचोली
1980 के दशक की एक जानी मानी अभिनेत्री जरीना वहाब ने फिल्म अभिनेता आदित्य पंचोली के साथ विवाह रचाया. उनके बेटे सूरज पंचोली ने हीरो के साथ बॉलीवुड में कदम रखा.
तस्वीर: by/Bollywoodhungama
फराह खान-शिरीष कुंदर
कोरियोग्राफर से निर्देशन में उतरीं फराह खान ने 2004 में शिरीष कुंदर से शादी की. अपने बयानों से कई विवादों में रहे कुंदर की मुलाकात फराह से उनकी फिल्म मैं हूं ना पर काम करने के दौरान हुई.
तस्वीर: UNI
सुनील शेट्टी-माना शेट्टी
अभिनेता सुनील शेट्टी की पत्नी माना शेट्टी मुस्लिम पिता और हिंदू मां की संतान हैं. शादी से पहले उनका नाम माना कादरी था. 1991 में दोनों एक दूसरे के हो गए.
तस्वीर: UNI
मनोज बाजपेयी-शबाना रजा
सत्या, शूल, कौन, वीर-जारा, अलीगढ़ और राजनीति जैसी फिल्मों में अपने जौहर दिखाने वाले अभिनेता मनोज बाजपेयी ने 2006 में शबाना रजा से शादी की, जिसके बाद उन्होंने अपना नाम नेहा रख लिया.
तस्वीर: Getty Images/AFP/STR
सचिन पायलट-सारा पायलट
कांग्रेस के युवा नेता सचिन पायलट की पत्नी का नाम सारा पायलट हैं. सारा कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला की बेटी हैं. दोनों के दो बेटे आरान और विहान हैं.
तस्वीर: UNI
उमर अब्दुल्ला-पायल नाथ
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने 1994 में पायल नाथ से शादी की. लेकिन 2011 में वे अलग हो गए.
तस्वीर: Getty Images/AFP/T. Mustafa
मुख्तार अब्बास नकवी-सीमा नकवी
मुख्तार अब्बास नकवी बीजेपी नेता और पार्टी का एक अहम मुस्लिम चेहरा हैं. उनकी पत्नी का नाम सीमा नकवी है, जिनका संबंध एक हिंदू परिवार से रहा है.
तस्वीर: DW
जहीर खान-सागरिका घटके
मशहूर क्रिकेटर जहीर खान ने अभिनेत्री सागरिका घटके के साथ शादी की है. सागरिका घटके चक दे, रश और जी भर के जी ले जैसी कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
तस्वीर: picture alliance/dpa/AP Photo/R. Kakade
19 तस्वीरें1 | 19
कौन तय करेगा?
यह तो कल की बात हुई. लेकिन इससे पहले केरल हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में इस मामले से जुड़ी पुरानी सुनवाइयों और फैसलों का आकलन करें तो लगता है कि यह मामला कुछ ज्यादा ही रोचक हो गया है. मिसाल के लिए केरल हाईकोर्ट ने लड़की के पिता की याचिका पर अपनी पहली सुनवाई में पाया कि वह वयस्क है और अपना अच्छा बुरा समझती है, अलग और आजाद ढंग से रह सकती है, लिहाजा अपने आदेश में कोर्ट ने हदिया को अपनी मनमर्जी की जगह पर रहने का फैसला सुनाया.
मामला सुलझता दिखा कि कुछ महीनों बाद पिता ने आईएस वाले पहलू की ओर इशारा करते हुए दूसरी याचिका डाली. इस पर हाईकोर्ट ने हदिया को तलब किया और शादी रद्द कर दी. परिवार और परंपरा की दलीलें आईं. हदें दिखने लगीं और हदिया को अपने पिता के घर में रखने का आदेश दिया गया. एक ओर कानून और अदालती आदेश, दूसरी ओर परिवार का बंधन और तीसरी ओर समाज की तीखी नजरें. क्या हदिया का अपना खुद का चौथा आजाद खुला कोना नहीं होगा जो सिकुड़ता जा रहा होगा? वह खुद क्या सोचती है और उसके लिए क्या सही है, इसे तय करने का काम, अन्य संस्थाएं अन्य व्यक्ति कर रहे हैं, वो जैसे सोचने समझने वाली, शिक्षित, वयस्क मनुष्य न होकर एक नादान, भ्रमित, और वशीभूत लड़की होगी.
इस्लामिक स्टेट से जुड़ा मामला
सुप्रीम कोर्ट में यह मामला गया तो कोर्ट ने कहा कि आखिर शादी खारिज करने का हाईकोर्ट को क्या अधिकार है. वे दोनों तो बालिग हैं. लेकिन आईएस वाली बात आई तो उसने, एनआईए जैसी शीर्ष संस्था से मामले की जांच का आदेश दे दिया क्योंकि खबरों के मुताबिक एजेंसी ने इशारा किया था कि इस तरह के अंतर्धार्मिक विवाहों में से कुछ मामलों पर आईएस के प्रभाव की छाया पड़ी है. कोर्ट के जाहिर है कान खड़े हुए और हदिया अनचाही घेरेबंदी में ही फंसी रह गई. हालांकि पिछले दिनों केरल सरकार ने भी कोर्ट में कहा कि इस मामले पर एनआईए जांच की जरूरत ही नहीं है क्योंकि केरल पुलिस इस तरह की जांचों के लिए उपयुक्त और सक्षम है और इस मामले में तो यह जांच हो ही चुकी है.
शादी के कानून जो होश उड़ा देंगे
दुनिया में शादी के लिए ऐसे ऐसे कानून हैं कि आप जानकर हैरान रह जाएंगे. कहां...
तस्वीर: picture-alliance/dpa/C. Rubio
सऊदी अरब
सऊदी अरब में कोई पुरुष पाकिस्तान, बांग्लादेश, चाड या म्यानमार की महिला से शादी नहीं कर सकता.
तस्वीर: Getty Images/AFP/Stringer
अमेरिका
कॉलराडो, कैलिफॉर्निया, टेक्सस और मॉन्टाना में अगर कोई एक पार्टनर सेना में है तो उसकी गैरहाजरी में भी शादी हो सकती है. मतलब कोई एक भी मौजूद हो तो शादी हो जाएगी.
तस्वीर: Getty Images
जापान
यहां बड़ा भाई अपने छोटे भाई की गर्लफ्रेंड को शादी के लिए कानूनन प्रपोज कर सकता है.
तस्वीर: AP
फ्रांस
यहां आप मरने के बाद भी शादी कर सकते हैं. मतलब अगर कोई व्यक्ति मर चुका है और कोई आपसे शादी करना चाहता तो फ्रांस में इसकी इजाजत है.
तस्वीर: MIGUEL MEDINA/AFP/Getty Images
मोनाको
मोनाको में छिप-छिपाकर शादी नहीं की जा सकती. जब तक उसकी सार्वजनिक घोषणा नहीं होगी, शादी वैध नहीं होगी.
ग्रीस
यूनान में भी शादी का ऐलान जरूरी है. लेकिन इसका तरीका अनोखा है. एक कागज पर दोनों का नाम लिखकर शहर प्रशासन के दरवाजे के दफ्तर पर चिपका दीजिए. 10 दिन तक यह चिपका रहे तो हो गई शादी.
तस्वीर: AP
इंग्लैंड ऐंड वेल्स
यहां शादी एक स्थायी इमारत में ही हो सकती है, वह भी किसी एक छत के नीचे. मतलब खुले आसमान के नीचे शादी नहीं की जा सकती.
तस्वीर: AFP/Getty Images/C. de Souza
7 तस्वीरें1 | 7
फिर भी लगता है कि कोर्ट को आखिरी तसल्ली के लिए और साक्ष्य चाहिए होंगे. इस बीच हदिया के पति ने भी सुप्रीम कोर्ट में एनआईए जांच रोकने को लेकर अर्जी डाली है. उस पर भी सुनवाई चल रही है. तो स्थिति फिलहाल फंसी हुई लगती है. अगर एनआईए जांच होती है और देर तक चलती है, फिर उसकी क्या रिपोर्ट आती है और अगर कोर्ट उन सब बातों का संज्ञान लेकर आगे की कार्यवाही करता है तो यह मामला उत्तरोत्तर और पेचीदा होता जाएगा. फिलहाल 30 अक्टूबर तक तो खिंच ही गया है. सुप्रीम कोर्ट ने शादी खारिज करने के हाईकोर्ट के फैसले पर सिर्फ सवाल ही उठाया है, उसे रद्द नहीं किया है. हदिया का पक्ष भी आना बाकी है.
ऐसे में लगता तो यही है कि हदिया के लिए आगे का वक्त चुनौती भरा होगा. इंसाफ की आखिरी मंजिल तक पहुंचने के लिए उसे लंबा इंतजार करना पड़ेगा. लेकिन जिस तरह से दिखता है कि इस मामले को पारिवारिक बंधनों और संस्कारों और अपना भला बुरा न समझ पाने की लड़की की समझ और हैसियत से तौला गया है- वो चिंताजनक है और यह भी दिखता है कि महिला अधिकारों की लड़ाई आसान नहीं है. समाज और अन्य संस्थाएं यूं तो उदारता का झंडा बुलंद किए रहती हैं लेकिन जब हदिया जैसे महिला अधिकारों से जुड़े नाजुक, संवेदनशील मामले सामने आते हैं- तो लगता है उन्हें सांप सूंघ जाता है.
जर्मन शादी की मजेदार रस्में
जर्मन शादी दूर से देखने में वैसी ही लगती है जैसी कोई भी पश्चिमी शादी. दफ्तर में गए, साइन किया और बन गए पति-पत्नी. लेकिन नजदीक जाकर देखें तो कई बेहद मजेदार रस्में मिलती हैं. पेश हैं...
तस्वीर: AP
चीनी मिट्टी चकनाचूर
शादी से एक रात पहले दूल्हा-दुल्हन पार्टी देते हैं जिसमें कोई भी आ सकता है. कोई भी मतलब कोई भी. और फिर सब लोग अपने पांवों से चीनी मिट्टी के बर्तन तोड़ते हैं. अगले दिन दूल्हा-दुल्हन मिलकर सफाई करते हैं.
तस्वीर: Fotolia/Pixelacts
बैचलर पार्टी
अपनी बैचरल पार्टी में जाने से पहले जर्मन लड़के और लड़की को ट्राम या बस में, या फिर गली में भी लोगों को अजीब अजीब चीजें बेचनी होती हैं जैसे कॉन्डम या अल्कोहल शॉट्स.
तस्वीर: Maksim Nelioubin
बेस्ट मैन
आपने अंग्रेजी फिल्मों में देखा होगा ना, दूल्हा अपने साथ बेस्ट मैन लाता है और दुल्हन बेस्ट मेड. जर्मनी में शादी के गवाह की वही अहमियत होती है. बल्कि उससे भी कहीं ज्यादा. यह बहुत नजदीकी दोस्त या फिर परिवार का सदस्य होता है.
तस्वीर: AP
हॉर्न बजाना
जर्मनी में शादी के बाद हर कोई वहां पहुंचता है जहां पार्टी होनी है. और रास्ते में गाड़ियों के हॉर्न बजाते हुए जाते हैं. अनजान लोग भी चाहें तो अपनी गाड़ियों के हॉर्न बजाकर इसमें शामिल हो सकते हैं.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
शादी में खेल
जर्मन शादियों में खूब खेल खेले जाते हैं. जैसे कि लकड़ी काटना. दूल्हा-दुल्हन मिलकर लकड़ी काटते हैं. और भी बहुत सारे खेल खेले जाते हैं और ये रात भर चलते हैं.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/D. Karmann
दुल्हन का अपहरण
अनूठी बात है ना? शादी समारोह के बाद करीबी दोस्त दुल्हन का अपहरण कर लेते हैं. वे लोग उसे लेकर एक बार से दूसरे बार तक रात भर घूमते रहते हैं और दूल्हा उसे खोजता है.
तस्वीर: Maksim Nelioubin
नकाब के नीचे नाच
शादी के बाद दुल्हन के चेहरे से नकाब उतार लिया जाता है और दूल्हा-दुल्हन उसके नीचे डांस करते हैं. कई जगह उस नकाब पर मेहमान पैसे भी उछालते हैं.
तस्वीर: Jen Glantz
आधी रात का केक
जर्मन लोग शादी का केक आधी रात के वक्त काटना पसंद करते हैं. और कहा जाता है कि केक काटते वक्त जिसका हाथ ऊपर रहता है, जिंदगी भर उसी की चलती है. इसके कारण खूब कुश्ती और मस्ती भी होती है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
उंगली में अंगूठी
सगाई के बाद अंगूठी पहनना इतना जरूरी नहीं है जर्मनी में. लड़की पहनती भी है तो अपने बाएं हाथ में. लेकिन शादी के बाद दोनों अंगूठी पहनते हैं और वह भी दाएं हाथ में.
तस्वीर: AP
सुहागरात से पहले
बहुत आम तो नहीं है लेकिन एक रस्म यह भी है कि दूल्हा-दुल्हन के कमरे को उनके दोस्त गुब्बारों से भर देते हैं. अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत से पहले दोनों को वे सारे गुब्बारे फोड़ने होते हैं.