चश्मे से बिल्ली का एक्सरे
२९ अगस्त २०१८Cat anatomy using VR
जानिए बिल्ली की 15 दिलचस्प बातें.
बिल्लियों की 15 दिलचस्प बातें
अगर बिल्ली आपकी टांगों के बीच में घुस कर अपनी गर्दन आपके पैरों पर रगड़ने लगे, तो डरिये मत. वह आपको अपना प्यार दिखा रही है. बिल्ली के बच्चे अपने माता पिता के साथ भी ऐसा ही करते हैं. जानिए ऐसी ही कई दिलचस्प बातें.
बिल्लियां इंसानों के जज्बात समझती हैं. उन्हें एहसास होता है कि कब उनके मालिक का मूड अच्छा है और कब बुरा.
बिल्लियां दिन में 16 घंटे सोती हैं. बाकी के वक्त में से एक तिहाई यानि लगभग तीन घंटे वे खुद को साफ करने में लगाती हैं.
जिस तरह से इंसानों की पहचान फिंगरप्रिंट्स से होती है, वैसे ही बिल्लियां नाक के प्रिंट से पहचानी जाती है.
कुत्तों की तुलना में बिल्लियों का दिमाग इंसानों से ज्यादा मेल खाता है. यहां तक कि वे इंसानों की ही तरह सपने भी देखती हैं.
स्तनपायी जीवों में बिल्ली की आंखें अपने शरीर के आकार के अनुसार सबसे बड़ी होती हैं. अधिकतर बिल्लियों की पलकें नहीं होतीं.
खाने के मामले में बिल्लियां बेहद नखरीली होती हैं. वे भूखी रह लेंगी लेकिन जो खाना उन्हें पसंद नहीं, उसे जबरन नहीं खाएंगी.
बिल्ली के दूध के दांत बेहद नुकीले होते हैं. लेकिन ये ज्यादा दिन नहीं रहते. छह महीने बाद ये गिर जाते हैं और नए दांत आते हैं.
बिल्लियां जब पैदा होती हैं, तब आम तौर उनकी आंखें नीली होती हैं. वक्त के साथ साथ उनकी आंखों का रंग बदलता रहता है.
टर्किश वैन नाम की नस्ल को पानी में रहना बहुत पसंद है. इसके शरीर पर एक ऐसी कोटिंग होती है जिससे यह भींग ही नहीं पाती.
बिल्लियां नौ हफ्ते गर्भवती रहती हैं. डस्टी नाम की बिल्ली ने अपने जीवन में 420 बिल्लियों को जन्म दिया था. यह रिकॉर्ड 1952 में बना.
बिल्ली के आगे के पैरों पर पांच-पांच और पीछे के पैरों पर चार-चार उंगलियां होती हैं.
बिल्ली छलांग लगाने में माहिर होती हैं. वे अपने शरीर के आकार से पांच गुना दूरी तक छलांग लगा सकती है.
बिल्लियों के शरीर में कुल 230 हड्डियां होती हैं, यानि इंसानों से 24 ज्यादा.
बिल्ली का दिल इंसानों की तुलना में दोगुना तेजी से धड़कता है, एक मिनट में 110 से 140 बार.
काली बिल्ली का दिखना अधिकतर जगहों में अपशगुन माना जाता है लेकिन ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया में मान्यता इसके विपरीत है.