1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पुर्तगाल को पर्यटन उद्योग के बेहतर होने की उम्मीद

निकॉल रीस
१५ अक्टूबर २०२१

साल की शुरुआत में लंबे लॉकडाउन के बाद पर्यटक पुर्तगाल के अल्गार्वे लौट रहे हैं. होटल व्यवसायी और रेस्त्रां मालिक भविष्य को लेकर आशान्वित हैं.

पुर्तगाल में पर्यटन क्षेत्र देश के सकल घरेलू उत्पाद में दस से पंद्रह फीसद की भागीदारी करता है तस्वीर: picture-alliance/PantherMedia

दक्षिणी पुर्तगाल के अल्गार्वे शहर के फारो में फुटपाथों पर सूटकेस के पहियों की खड़खड़ाहट एक बार फिर लौट आई है. कुथ स्थानीय लोग इन आवाजों को अल्गार्वे की पहचान समझते हैं. अल्गार्वे पुर्तगाल का सबसे दक्षिणी क्षेत्र और एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है.

हालांकि अल्गार्वे में इस साल अन्य वर्षों की तुलना में मौसम उतना बेहतर नहीं है लेकिन फिर भी फ्रांस, यूके और जर्मनी के पर्यटकों की एक अच्छी संख्या को सड़कों पर टहलते हुए या पास के समुद्र तटों पर जाते हुए देखी जा सकता है.

इस इलाके के कई निवासियों के लिए पर्यटन की वापसी एक उपहार के रूप में देखी जा रही है. क्रिस्टीना लील फारो के भीतरी इलाके में मछली से बने पकवानों का एक छोटा रेस्त्रां चलाती हैं. हर शाम उनके रेस्त्रां की छत पर्यटकों से भरी रहती है.

लील लंबे समय से पर्यटकों के लौटने का इंतजार कर रही थीं. वे कहती हैं कि साल की पहली छमाही के दौरान उन्होंने उम्मीद ही खो दी थी, "कोविड-19 महामारी ने हमारी आजीविका ही छीन ली, जिससे हम बहुत तनाव और संकट में आ गए थे." हालांकि अब वे काफी खुश हैं और पर्यटकों के लगातार मिल रहे ऑर्डर की वजह से उनके चेहरे पर उभरी मुस्कान और खुशी आसानी से देखी जा सकती है.

आत्मविश्वास की वापसी

जोआओ कैरोलिनो भी इस साल पर्यटकों में लगातार बढ़ोत्तरी देख रहे हैं. वे कहते हैं कि उनके एक्वा रिया होटल में होने वाली बुकिंग साल 2020 की तुलना में पचास फीसद तक बढ़ गई है. कोविड संक्रमण के दौरान उन्हें अपने होटल को काफी दिनों तक बंद भी करना पड़ा था.

वे कहते हैं, "बहुत मुश्किल वक्ता था. हमें काम करना बंद करना पड़ा. एक साल तक हमारे पास कोई मेहमान नहीं था और हमने केवल बिलों का भुगतान किया और बिल लगातार आते रहे. लेकिन अब स्थिति काफी बेहतर है."

कैरोलिनो पिछले छह साल से अपने भाई के साथ यह होटल चला रहे हैं. यह लंबे समय से उनका सपना था और इसमें उन्होंने एक बड़ा निवेश भी किया. लेकिन उसके कुछ साल बाद ही महामारी ने दस्तक दे दी. कैरोलिनो कहते हैं, "मैंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा कुछ होगा. हमारे लिए यह एक बड़ा सबक था. भविष्य में हम ऐसी स्थितियों के लिए बेहतर तरीके से तैयार रहना चाहते हैं."

कैरोलिना कहते हैं कि जरूरी स्वच्छता उपायों को लागू करने जैसे उपाय करने और पर्यटन उद्योग की स्थिति सामान्य और पर्यटकों के अनुकूल होने के बाद, होटल में रहने को लेकर मेहमानों का भी आत्मविश्वास काफी बढ़ा महसूस हो रहा है. वे कहते हैं, "टीकाकरण भी इसकी एक बड़ी वजह है."

टीकाकरण की ऊंची दर

पुर्तगाल ने हाल ही में 85 फीसदी की टीकाकरण दर हासिल की है जो दुनिया भर में सबसे ज्यादा है. नतीजतन, महामारी संबंधी कई प्रतिबंधों में अक्टूबर में अब ढील दी जानी है. बार और क्लब उन स्थानों में से होंगे जो फिर से खुलने जा रहे हैं, जबकि रेस्त्रां और होटलों के भीतर बैठने की पाबंदी में भी अब और ढील दी जा रही है.

इसके अलावा लोगों के बड़े समूहों को भी इकट्ठा होने की फिर से अनुमति दी जाएगी, जो इसलिए भी काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि पुर्तगाल पर्यटकों का एक बेहद पसंदीदा स्थल है. ज्यादातर पर्यटक गर्मियों के महीनों में यूरोप से आते हैं, जबकि अमेरिका और ब्राजील जैसे कई देशों से लोग सर्दियों के दौरान आना पसंद करते हैं.

पुर्तगाल में पर्यटन क्षेत्र देश के सकल घरेलू उत्पाद में दस से पंद्रह फीसद की भागीदारी करता है जिसकी वजह से यह पुर्तगाल के सबसे महत्वपूर्ण उद्योगों में से एक माना जाता है. महामारी के कारण दूसरे उद्योगों की तरह पर्यटन की भी स्थिति बेहद खराब रही है और 1980 के दशक के बाद यह सबसे खराब स्थिति थी.

साल 2020 में छुट्टियों की संख्या में 76 फीसद की गिरावट आई, जबकि पुर्तगाल की गिनती उन देशों में होती है जहां कोविड महामारी के शुरुआती दौर में कम संक्रमण दर के कारण पुर्तगाल पर्यटन के लिए एक "मॉडल" था.

भविष्य पर विचार

2021 की शुरुआत में पुर्तगाल में संक्रमण और मृत्यु दर अचानक आसमान छूने लगी, जिससे पर्यटन क्षेत्र के जल्द से जल्द ठीक होने की उम्मीद धराशायी होने लगी. अब पुर्तगाली पर्यटन बोर्ड को उम्मीद है कि पतझड़ और सर्दियों में पर्यटन एक बार फिर उनके लिए उम्मीदों भरा होगा. उद्योग को मजबूत करने और यहां तक ​​कि इसका विस्तार करने के लिए सरकारी धन का भी निवेश किया गया है.

भविष्य में पर्यटन बोर्ड वाइन टेस्टिंग और कुछ विशेष आउटडोर छुट्टियों जैसे ऑफर पर भी ध्यान केंद्रित करना चाहता है ताकि पर्यटकों का आकर्षण बढ़े. देश का लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा डिजिटल खानाबदोशों को आकर्षित करना है क्योंकि वे लंबे समय तक रुकते हैं और स्थानीय अर्थव्यवस्था में लंबी अवधि के लिए योगदान करते हैं. 2023 तक पुर्तगाल में पर्यटन पूरी तरह से ठीक हो जाने की उम्मीद है.

मजदूरों की कमी

जोआओ कैरोलिनो जैसे होटल व्यवसायियों को धैर्य रखना होगा. हालांकि इस साल पर्यटकों की वापसी से पहले ही काफी फर्क पड़ा है. उनका कहना है कि उन्हें अभी भी कई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. वे कहते हैं कि पर्यटन क्षेत्र में श्रमिकों की कमी है और उसकी वजह भी महामारी ही है, "विभिन्न यात्रा प्रतिबंधों के कारण पुर्तगाल में विदेशों से कुशल श्रमिक काम पर नहीं लौटे हैं. उन श्रमिकों में से कई ब्राजील और पूर्वी यूरोप के देशों से हैं. इस वजह से मुझे और मेरे भाई को पहले की तुलना में दोगुना काम करना पड़ता है."

क्रिस्टीना लील भी इसी समस्या का अनुभव कर रही हैं और कहती हैं कि वे पहले से कहीं ज्यादा काम कर रही हैं. लील कहती हैं कि पुर्तगाली नागरिक उद्योगों में खुले पदों के लिए बहुत कम संख्या में आवेदन कर रहे हैं जिसकी वजह से मजदूरों की कमी की पूर्ति नहीं हो पा रही है. उनका मानना है कि कई स्थानीय मजदूरों को महामारी से संबंधित सरकारी वित्तीय सहायता मिलती रहती है, जिसकी वजह से वे काम पर लौटने को लेकर ज्यादा उत्साहित भी नहीं हैं.

फिर भी, वे आशावादी बनी हुई हैं कि इन मौजूदा चुनौतियों को आखिरकार दूर कर लिया जाएगा. उन्हें पता है कि मौजूदा समय फिर भी काफी अच्छा है क्योंकि महामारी के दौरान काफी बुरे दिन देखने को मिले हैं.

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें