1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
तकनीकविश्व

चैटजीपीटी से आगे भी है चैटबॉट की दुनिया

हंसा वर्मा
१९ अगस्त २०२३

नवंबर 2022 में पेश किए गए ओपनएआई के चैटजीपीटी ने खूब धूम मचाई. इसके बाद ही ऐसे कई और चैटबॉटों की होड़ लग गई. ये चैटबॉट भाषा के मॉडल पर आधारित हैं और लोगों के सवालों के जवाब देने के आलावा भी बहुत कुछ कर सकता है.

चैटजीपीटी
भारी मांग के कारण चैटजीपीटी के सर्वर अक्सर ओवरलोड रहते हैं और जरूरत पड़ने पर यह चैटबॉट उपलब्ध नहीं हो पातातस्वीर: Panama Pictures/picture alliance

चैटजीपीटी यानी चैट जेनरेटिव प्री-ट्रेंड ट्रांसफार्मर ओपनएआई के जीपीटी-3.5 और जीपीटी-4 भाषा मॉडल पर आधारित है. चैटजीपीटी आपको आपके पूछे हुए जटिल सवालों के जवाब दे सकता है, या किसी इंटरव्यू के लिए तैयारी करवा सकता है. इसके कई और भी फायदे हैं जैसे आप इस से गणित के सवाल सुलझाने के लिए बोल सकते हैं, या कोई कोड लिखने को भी.चैटजीपीटी को आप इनपुट बोलकर या लिख कर दे सकते हैं, लेकिन जवाब हमेशा लिखित ही आएगा.

भारी मांगके कारण चैटजीपीटी के सर्वर अक्सर ओवरलोड रहते हैं और जरूरत पड़ने पर यह चैटबॉट उपलब्ध नहीं हो पाता. हालांकि इस समस्या को सुलझाने के लिए कंपनी की चैटजीपीटी प्लस नमक सेवा भी है, लेकिन इसके लिए लोगों को अपनी जेब से 20 डॉलर प्रति महीना खर्च करने होंगे. यह चरम समयों के दौरान उपभोक्ताओं को प्राथमिकता देता है और साथ ही प्रतिक्रिया में कम समय लेता है. लेकिन बाजार में कई ऐसी सेवाएं भी हैं जिनको आप मुफ्त में इस्तेमाल कर सकते हैं.

माइक्रोसॉफ्ट ने अपने सर्च इंजन बिंग में नए एआई के फीचर्स को जोड़ा जो जीपीटी-4 पर चलते हैंतस्वीर: Jonathan Raa/NurPhoto/IMAGO

माइक्रोसॉफ्ट बिंग

हाल ही में, माइक्रोसॉफ्ट ने अपने सर्च इंजन बिंग में नए एआई के फीचर्स को जोड़ा जो जीपीटी-4 पर चलते हैं. यह भी सभी लोगों के लिए मुफ्त है और यह लोगों के सवालों के जवाब के साथ साथ उनके स्रोत भी दिखता है. बिंग को इस्तेमाल कर लोग जीपीटी-4 का मजा मुफ्त में उठा सकते हैं, जो इसकी सबसे खास बात है. चूंकि बिंग एक सर्च इंजन है, इसलिए यह इंटरनेट को बेहतर खंगाल कर ज्यादा जानकारी और उनके सटीक स्रोत दिखा सकता है. फिर चाहे कोई लम्बी यात्रा प्लान करनी हो या किसी नए पकवान की रेसिपी खोजनी हो; बिंग इन सभी सवालों के जवाब देने में सक्षम है. 

परप्लेक्सिटी एआई

परप्लेक्सिटी एआई भी चैटजीपीटी की तरह ही चैटबॉट है जिसे कोई भी आसानी से इस्तेमाल कर सकता है. यानी इससे सवाल पूछ सकते हैं या कुछ लिखवा सकते हैं. इसे भी ओपनएआई के ही एपीआई के एपीआई पर ट्रेन किया गया है और इसके को-पायलट मोड में लॉग इन करके जीपीटी-4 का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

बिंग की तरह यह भी आपके पूछे हुए सवालों के जवाब इंटरनेट पर ढूंढ कर आपको मुहैया कराएगा. साथ ही उनके स्रोत भी दिखाएगा. इसका इस्तेमाल भी आप मुफ्त में कर सकते हैं. अगर आप तय नहीं कर पा रहे हैं की आपको परप्लेक्सिटी एआई से क्या पूछना है, तो बस कुछ लिखना शुरू कीजिए और यह आपकी मदद करेगा उस सवाल को पूरा करने में कुछ प्रॉम्प्ट दिखा कर.

गूगल का बार्ड आपके लिए नौकरी का कवर लेटर लिख सकता है या बायोडाटा भी बना सकता हैतस्वीर: David Talukdar/imagebroker/IMAGO

गूगल बार्ड एआई

गूगल बार्ड एआई भी चैटजीपीटी की तरह एक संवादी चैट सेवा है जो मुफ्त में उपलब्ध है. लेकिन बड़ा फर्क यह है कि बार्ड एआई गूगल का ही बनाया हुआ लार्ज लैंग्वेज मॉडल (एलएलएम) का इस्तेमाल करता है. जिसका नाम है लैम्डा यानी लैंग्वेज मॉडल फॉर डायलाग ऍप्लिकेशन्स. बल्कि इस सूची में शामिल बाकी सारे चैटबॉट जीपीटी श्रृंखला के ही एलएलएम की मदद लेते हैं. यह लिखने से जुड़ी कई चीजों में बढ़िया काम कर सकता है, जैसे कवर लेटर लिखना, या नौकरी के लिए सीवी तैयार करना, इत्यादि. यह कई बार पूछे हुए सवालों के जवाब तस्वीर के रूप में भी देता है. मजेदार बात तो यह है कि आप भी कोई तस्वीर अपलोड करके इससे उसके बारे में पूछ सकते हैं.

शाहरुख खान से कराइए अपनी दुकान का प्रचार

03:18

This browser does not support the video element.

 

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें