कभी एक बच्चे की नीति को सख्ती से लागू करने वाला चीन अब लोगों को दूसरे बच्चे की परवरिश के लिए मदद देने के बारे में सोच रहा है.
विज्ञापन
चीन की आबादी तेजी से बूढी हो रही है. ऐसे में, तेज आर्थिक प्रगति कर रहे चीन में काम करने वाले युवाओं की कमी होती जा रही है. इससे निपटने के लिए चीन ने एक साल पहले एक बच्चे की नीति को खत्म कर दिया था. 1979 में बढ़ती जनसंख्या को काबू में करने के लिए एक बच्चे की नीति लागू की गई थी. इससे देश की जनसंख्या वृद्धि पर तो लगाम लगी, लेकिन अब दशकों बाद इसके दुष्परिणाम सामने आ रहे हैं.
एक बच्चे की नीति में ढील दिए जाने की वजह से ही चीन में 2016 में इससे एक साल पहले के मुकाबले 13 लाख ज्यादा बच्चे पैदा हुए. लेकिन अध्ययन दिखाते हैं कि अब भी लोगों को लगता है कि वह दूसरे बच्चे का खर्च नहीं उठा पाएंगे.
सितारों के घरों में जुड़वां
जुड़वां बच्चों वाले सितारों की सूची में नया नाम जुड़ने वाला है. हाल की रिपोर्टों के अनुसार हॉलीवुड अभिनेता जॉर्ज क्लूनी और उनकी पत्नी अमाल जून में जुड़वां बच्चों की उम्मीद कर रहे हैं.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/A. Rentz
एक घर रामायण सा
बॉलीवुड स्टार शत्रुघ्न सिन्हा के तीन भाई हैं, राम, लक्ष्मण और भरत. जब शत्रुघ्न सिन्हा के घर जुड़वां हुए तो भले ही उनका नाम राम न रहा हो, बच्चों का तो लव और कुश ही होना था.
तस्वीर: AP
दो और दो चार
लंबे समय तक जॉर्ज क्लूनी हॉलीवुड के सबसे योग्य कुंवारे थे. फिर उन्होंने 2014 में ब्रिटिश लेबनीज वकील अमाल से शादी कर ली. अब मैट डेमन जैसे दोस्तों और मीडिया रिपोर्टों के अनुसार अमाल गर्भवती हैं और उन्हें जुड़वां बच्चे होने वाले हैं.
तस्वीर: Reuters/K. Lamarque
फिर बनीं मां
मडोना ने फरवरी में इंस्टाग्राम पर घोषणा की कि उन्होंने मलावी के जुड़वां बहनों को गोद लिया है. 58 वर्षीया पॉपस्टार पहले भी मलावी के दो बच्चों को गोद ले चुकी हैं. उनकी बड़ी बेटी लुर्डेस लियोन 20 साल की है जबकि रोको रिची 16 साल का है.
तस्वीर: Getty Images/P. Le Segretain
जल्द ही बड़ी बहन
ब्लू आइवी अभी सिर्फ 5 साल की है और मां वियांसे और पापा जय जे की इकलौती राजकुमारी है. लेकिन घर में जल्द ही जुड़वां आने वाले हैं. फरवरी में वियांसे ने इंस्टाग्राम पर अपने प्रेग्नेंट होने की घोषणा की थी.
तस्वीर: Getty Images/M. Davis
कुछ अपने कुछ गोद लिये
एंजेलीना जोली और ब्रैड पिट की यह तस्वीर अच्छे दिनों की है, जब वे साथ थे. उनके छह बच्चों में 2008 में जन्मे विवियेन मैर्शेलीन और क्नॉक्स लियोन जुड़वां हैं. इस बीच दोनों में तलाक हो गया है और कस्टडी का विवाद भी है.
तस्वीर: picture-alliance/abaca/E. Pantaleo
शाही जुड़वां
डेनमार्क के राजकुमार प्रिंस फ्रेडरिक और उनकी पत्नी मैरी के पहले से ही दो बच्चे थे. फिर 2011 में उनके घर मिक्स्ड जुड़वां बच्चों ने परिवार को पूरा कर दिया. गद्दी की लाइन में विंसेंट और जोसेफीन चौथे और पांचवे नंबर पर हैं.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
सुरक्षित बचपन
हॉलीवुड अभिनेत्री जूलिया रॉबर्ट्स के 2004 में जुड़वां बच्चे हुए. हेजेल पैट्रिशिया और फिन वाल्टर और उनके छोटे भाई को सामान्य बचपन देने के लिए जूलिया ने अपने बच्चों को ग्लैमर की चकाचौंध से दूर रखा है.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/C. Pizzello
लंबा इंतजार
अमेरिकी गायिका और अभिनेत्री जेनिफर लोपेस ने संबा इंतजार किया. उनके जब जुड़वां हुए तो वह 38 साल की थीं. बिल्कुल अपनी मां जैसी दिखने वाली एम्मे मारीबेल और मैक्सीमिलियन डेविड पिछले साल 9 साल के हो गए.
तस्वीर: Getty Images/J. Merritt
8 तस्वीरें1 | 8
'चाइना डेली' के अनुसार राष्ट्रीय स्वास्थ्य और परिवार नियोजन आयोग के उप मंत्री वांग पीएआन ने कहा है, "चीन में रहने वाले हर परिवार का हक है कि उनका दूसरा बच्चा हो. लेकिन आर्थिक क्षमता उनके लिए बाधा बन सकती है."
सरकार की तरफ से कराए गए एक सर्वे में पता चलता है कि 60 प्रतिशत परिवार आर्थिक कारणों से दूसरा बच्चा पैदा नहीं करना चाहते हैं. ऐसे में वांग का कहना है कि सरकार "जन्म लाभ या सब्सिडी" देने के बारे में सोच रही है ताकि लोग दूसरा बच्चा पैदा करने के लिए प्रेरित हों.
चीन दुनिया के उन देशों में शामिल है जहां जन्मदर सबसे कम है. किसी जमाने में यह एक कामयाबी मानी जाती थी, लेकिन आज इसकी वजह से बड़ी समस्या हो रही है. देश की तेजी से बूढ़ी होती आबादी से परेशान सरकार अब लोगों से बच्चे पैदा करने को कह रही है.
एके/एमजे (एएफपी, रॉयटर्स)
बॉलीवुड की मम्मियां
कभी भारतीय फिल्म उद्योग में काम करने वाली अभिनेत्रियां शादी के बाद पर्दे और लोगों की स्मृति से गायब हो जाती थीं. लेकिन अब हालात बदल गए हैं. बॉलीवुड की मम्मियां बच्चों के अलावा करियर पर भी ध्यान दे रही हैं.
तस्वीर: DW/P. Tewari
करीना कपूर
करीना कपूर भी बॉलीवुड की मम्मियों में शामिल हो गई हैं. हालांकि बेटे का नाम तैमूर रखने को लेकर खूब विवाद भी हुआ.
तस्वीर: DW/P. Tewari
रानी मुखर्जी
बेटी आदिरा के जन्म के साथ रानी मुखर्जी बॉलीवुड की मांओं में सबसे नया नाम बन गई हैं. प्रमुख फिल्मकार आदित्य चोपड़ा से शादी के बाद भी वे स्वतंत्र रूप से फिल्में करती रही हैं.
तस्वीर: DW/P. Mani Tewari
ऐश्वर्या राय
बॉलीवुड की सबसे जानीमानी मां ऐश्वर्या राय हैं. मेगास्टार अमिताभ बच्चन की वजह से भी अभिषेक, ऐश्वर्या और उनकी बेटी आराध्या अक्सर सुर्खियों में रहते हैं.
तस्वीर: picture-alliance/epa/I. Langsdon
काजोल
अजय देवगन के साथ शादी करने के बाद काजोल परिवार पर ध्यान देने लगी थीं. लेकिन बीच बीच में वे सिनेमा में सक्रिय रहती हैं और हर बार दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहती हैं.
तस्वीर: Strdel/AFP/Getty Images
शिल्पा शेट्टी
सिने करियर भले ही खत्म हो गया है लेकिन क्रिकेट फ्रेंचाइजी की खरीद के साथ शिल्पा ने परिवार के साथ साथ अपने पति राज कुंद्रा के साथ अपना कारोबारी करियर जारी रखा है.
तस्वीर: INDRANIL MUKHERJEE/AFP/GettyImages
माधुरी दीक्षित
शादी के बाद माधुरी दीक्षित ने अपना पूरा जीवन परिवार को समर्पित कर दिया था. लेकिन बच्चों के बड़े होने के बाद वे फिर से ग्लैमर की दुनिया में लौट आईं हैं. अब वे टेलीविजन में ज्यादा दिखती हैं.
तस्वीर: Getty Images
कोंकणा सेन शर्मा
कोंकणा सेन ने बेटे के जन्म के बाद फिल्म इंडस्ट्री से नाता नहीं तोड़ा. काफी वक्त से पति रणवीर शोरी से साथ संबंध खराब होने की खबरें आ रही थीं. दोनों से आखिरकार अलग होने का फैसला कर लिया.
तस्वीर: Getty Images
मलाइका अरोड़ा खान
सलमान खान से संबंधित होने के बावजूद उनके भाई की पत्नी ने मनोरंजन की दुनिया में खुद अपनी जगह बनाई है. परिवार संभालने के साथ साथ वे करियर पर भी ध्यान दे रही हैं.
तस्वीर: Getty Images
सुष्मिता सेन
मिस यूनिवर्स रह चुकीं सुष्मिता सेन बॉलीवुड की अकेली मां हैं जिन्होंने अभी तक शादी नहीं की है. दो बेटियों को गोद लेने वाली सुष्मिता अपने बच्चों की परवरिश पर पूरा ध्यान लगा रही हैं.