1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
कानून और न्यायचीन

चीन: देश विरोधी काम करने वालों की सूचना पर इनाम

९ जून २०२२

चीनी अखबार ने अपनी रिपोर्ट में कहा चीनी नागरिकों को इस सप्ताह शुरू किए गए कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय सुरक्षा के उल्लंघन पर सूचना के लिए एक लाख युआन या करीब 11 लाख रुपये इनाम मिल सकता है.

फाइल तस्वीर
फाइल तस्वीर तस्वीर: Mark Schiefelbein/AP/picture alliance

चीन में विदेशी जासूसों या अन्य सुरक्षा उल्लंघनों को उजागर करने के लिए पुरस्कार देने का चलन सालों से मौजूद हैं. चीन के सरकारी अखबार के मुताबिक राज्य सुरक्षा मंत्रालय के एक प्रतिनिधि ने कहा कि नए नियमों का उद्देश्य विदेशी खुफिया एजेंसियों और अन्य शत्रुतापूर्ण ताकतों के बढ़ते खतरों से निपटने के लिए पुरस्कार देना और इसका मकसद जनता को प्रेरित करना है.

अखबार लीगल डेली ने मंत्रालय के एक अधिकारी के हवाले से लिखा, "उपायों का उद्देश्य राष्ट्रीय सुरक्षा कार्यों में समर्थन और सहायता के लिए आम जनता के उत्साह को पूरी तरह से जुटाने के लिए अनुकूल है, जो लोगों के दिल, मनोबल, ज्ञान और ताकत को व्यापक रूप से एकजुट करना है."

करोड़ों की डिजिटल मुद्रा मुफ्त बांट रहा है चीन

"जासूसों" की जासूसी कराएगा चीन !

मंत्रालय ने अपने नोटिस में कहा सूचना देने वालों को नकद या फिर सर्टिफिकेट दिए जाएंगे. नकद इनाम 10 हजार युआन से लेकर एक लाख युआन तक जा सकता है. इनाम की राशि सूचना की गंभीर पर निर्भर करेगी.

लोग अपनी रिपोर्ट हॉटलाइन या वेबसाइट के जरिए दर्ज करा पाएंगे. पत्र के जरिए, खुद से जाकर या किसी अन्य प्रकार से भी ऐसा किया जा सकता है. अगर एक से ज्यादा व्यक्ति एक ही सूचना को देता है तो पहला व्यक्ति इनाम की कतार में सबसे आगे होगा लेकिन अन्य भी योग्य हो सकते हैं.

नए नियमों में कहा गया है कि राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने वाले कार्यों की सूचना देने वाले की निजी सुरक्षा और परिवार को खतरा महसूस होने पर विटनेस प्रोटेक्शन प्रोग्राम को लागू किया जा सकता है.

रूस से बड़ा खतरा चीन को क्यों मानता है अमेरिका

इसी साल बीजिंग में जासूसी के आरोप में ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार चेंग लेई का मुकदमा शुरू किया गया था. चीन के सरकारी अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क सीजीटीएन की पूर्व एंकर रह चुकीं चेंग को करीब 19 महीनों से देश के गोपनीय दस्तावेज विदेश भेजने के आरोप में हिरासत में रखा गया है. चीन ने उन अपराधों के बारे में कोई और जानकारी नहीं दी है जिन पर चेंग द्वारा करने का संदेह है. चीन में पत्रकारों और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं पर कई बार गंभीर आरोप लगाकर हिरासत में लिए जाने की भी खबरें आती रहती हैं.

एए/सीके (रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें