चीन ने उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग और उनके परिवार को प्रयोगात्मक कोरोना वायरस वैक्सीन दी है. एक अमेरिकी विश्लेषक ने मंगलवार को दो अज्ञात जापानी खुफिया सूत्रों का हवाला देते हुए यह दावा किया है.
विज्ञापन
वॉशिंगटन स्थित सेंटर फॉर नेशनल इंटेरेस्ट थिंक टैंक में विश्लेषक हैरी काजियानिस ने कहा है कि किम, उनके परिवार और उत्तर कोरिया के कई अन्य नेताओं को वैक्सीन दिया गया है. साथ ही उन्होंने कहा है कि यह स्पष्ट नहीं है कि किस कंपनी ने किम को वैक्सीन सप्लाई की है और क्या यह सुरक्षित साबित हुई है. काजियानिस ने ऑनलाइन साइट 19फॉर्टीफाइव के लिए लेख में लिखा, "किम जोंग उन और कई अन्य उच्च अधिकारी, किम के परिवार और नेतृत्व नेटवर्क के लोगों को पिछले दो से तीन सप्ताह के भीतर कोरोना वायरस के लिए टीका लगाया गया है, यह टीका चीन की सरकार द्वारा सप्लाई किया गया है." चीन ने किस दवा कंपनी के टीके को उत्तर कोरिया के नेता को दिया है यह साफ नहीं है.
अमेरिकी चिकित्सा वैज्ञानिक पीटर जे होतेज का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि तीन चीनी कंपनियां कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीन बना रही हैं, जिनमें सिनोवैक बायोटेक, कैनसिनोबायो और सिनोफ्राम ग्रुप शामिल हैं. सिनोफ्राम का कहना है कि चीन में उसके टीके का इस्तेमाल लगभग दस लाख लोगों द्वारा किया जा चुका है, हालांकि तीनों में से किसी भी कंपनी ने कोविड-19 के टीके के तीसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल शुरू करने को लेकर सार्वजनिक रूप कोई घोषणा नहीं की है.
उत्तर कोरिया ने कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि नहीं की है, लेकिन दक्षिण कोरिया की राष्ट्रीय खुफिया एजेंसी ने कहा है कि वहां महामारी से इनकार नहीं किया जा सकता है क्योंकि देश का चीन के साथ व्यापार है और जनवरी के आखिर में बॉर्डर सील होने के पहले तक वहां के लोगों का चीन आना-जाना लगा रहता था.
माइक्रोसॉफ्ट ने पिछले महीने कहा था कि दो उत्तर कोरियाई हैकिंग समूहों ने कई देशों में वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों के नेटवर्क में सेंध लगाने की कोशिश की थी. पिछले हफ्ते दक्षिण कोरिया की खुफिया एजेंसी ने कहा था कि उसने उत्तर कोरिया के दक्षिण कोरिया में कोविड-19 वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों के नेटवर्क में हैकिंग की कोशिश को नाकाम कर दिया.
आपका कैसा हेयर स्टाइल हो, आप क्या पहनें और आप अपना जन्मदिन कब मनाएं, ऐसे नियमों को आप अजीब कहेंगे या नहीं? दुनिया से अलग थलग देश उत्तर कोरिया के अजीब नियमों बारे में जानिए और बताइए.
तस्वीर: Getty Images/C. Chu
राष्ट्रीय विचारधारा
उत्तर कोरिया अब साम्यवादी राष्ट्र नहीं है. 2009 से इस देश ने नई विचारधारा को अपनाया हुआ है जिसे यहां "जूचे" कहते हैं. इस विचारधारा का प्रस्ताव सबसे पहले किम इल सुंग ने 1955 ने दिया था जिसके अनुसार, "इंसान हर चीज का मालिक है और सब कुछ तय करता है."
तस्वीर: AP
तारीखें
उत्तर कोरिया जूचे कैलेंडर पर चलता है जिसे 1997 में लागू किया गया. यह किम इल सुंग की जन्मतिथि 15 अप्रैल 1912 पर आधारित है. 1912 को पहला जूचे वर्ष माना जाता है. कैलेंडर के महीने पारंपरिक ग्रेगोरियन कैलेंडर जैसे हैं.
तस्वीर: Colourbox/PetraD
उत्तर कोरिया का स्वर्ग
उत्तर कोरिया एक रूढ़िवादी देश के रूप में मशहूर है. यहां के लोग तानाशाह शासक के अधीन गरीबी और बेबसी के शिकार हैं. हालांकि मैरिजुआना के लती लोगों के लिए यह देश स्वर्ग है. यह कानूनी है और इसे ड्रग्स की श्रेणी में भी नहीं रखा गया है.
तस्वीर: picture alliance/Photopqr/l'Alsace
स्टेडियम
मई 1989 को बनकर तैयार हुआ उत्तर कोरिया का रुंगराडो मे डे स्टेडियम देश का गौरव है. यहां डेढ़ लाख लोग समा सकते हैं. स्टेडियम में फुटबॉल और एथलेटिक्स जैसे खेलों के अलावा सामूहिक जिम्नास्टिक्स और कई कलात्मक उत्सवों का आयोजन होता है. यह दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
बालों का स्टाइल
सत्ता में आने के एक साल बाद उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने बालों के स्टाइल के बारे में एक नया कानून लागू किया. पुरुषों के पास केवल 10 विकल्प हैं और महिलाओं के पास 18.
तस्वीर: picture alliance/AP Images
जन्मदिन मना रहे हो?
उत्तर कोरिया में 8 जुलाई और 17 दिसंबर को पैदा होने वालों को इन तारीखों में अपना जन्मदिन मनाने की अनुमति नहीं है. कारण यह कि ये दो तारीखें उनके पूर्व शासकों किम इल सुंग और किम जोंग इल की पुण्यतिथियां हैं.
तस्वीर: Fotolia/Jenny Sturm
जीन्स ना पहनें
उत्तर कोरिया अमेरिका को अपना सबसे बड़ा दुश्मन मानता है. उत्तर कोरियाई शासन ने अपने नागरिकों के जीन्स पहनने पर पाबंदी लगा रखी है. इसे अमेरिकी पहनावे के प्रतीक के रूप में देखा जाता है.
तस्वीर: picture-alliance/chromorange
सबसे ताकतवर
उत्तर कोरिया में सबसे ताकतवर शख्स यानि किम जोंग उन. वह देश के सबसे युवा तानाशाह शासक हैं जिन्हें अत्यंत क्रूर माना जाता है. हालांकि वे अपने हेयरस्टाइल के लिए खासे मशहूर हैं. लेकिन उनके जैसा हेयरस्टाइल बनवाने की किसी और को अनुमति नहीं.