चीन ने कोविड-19 की शुरुआत के बाद से सबसे धीमी आर्थिक विकास दर दर्ज की है. इसे बार बार लगाई जाने वाली तालाबंदी और प्रॉपर्टी बाजार में आई मंदी का नतीजा बताया जा रहा है.
विज्ञापन
ताजा आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक चीन ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में सिर्फ 0.4 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की. जनवरी से मार्च की तिमाही के मुकाबले अप्रैल से जून की तिमाही में जीडीपी 2.6 प्रतिशत सिकुड़ गई.
नेशनल ब्यूरो ऑफ स्टेटिस्टिक्स के मुताबिक औद्योगिक उत्पादन में पिछले साल के मुकाबले 3.9 प्रतिशत वृद्धि हुई और खुदरा बिक्री में भी 3.1 प्रतिशत बढ़त दर्ज की गई.
मई 2022 में खुदरा बिक्री 6.7 प्रतिशत गिर गई थी. समीक्षकों का कहना है कि इसमें उछाल एक उम्मीद देने वाला संकेत है. शहरी बेरोजगारी भी मई के मुकाबले चार अंक गिरी. मई में वह 5.9 प्रतिशत थी. लेकिन जीडीपी के सिकुड़ने को अच्छा संकेत नहीं माना जा रहा है. हाल के दशकों में चीन की जीडीपी का सिकुड़ना सिर्फ एक बार देखा गया है.
समीक्षकों का अनुमान है कि इससे पूरे साल की विकास दर पर भी असर पड़ेगा. पिनपॉइंट एसेट मैनेजमेंट के शीवेई शांग कहते हैं कि अर्थव्यवस्था "धीमी रिकवरी की राह पर है...आर्थिक वृद्धि अभी भी जितनी हो सकती है उससे नीचे ही है क्योंकि कोविड के फिर से फैलने को लेकर डर उपभोक्ताओं और कंपनियों के मनोभाव पर हावी है."
विज्ञापन
स्टैगफ्लेशन का जोखिम
चीन अपनी जीरो-कोविड रणनीति पर अड़ा हुआ है जिसके तहत वायरस के कहीं भी सामने आते ही तुरंत लॉकडाउन और लंबी अवधि के क्वारंटाइन लागू कर दिए जाते हैं, लेकिन इससे व्यापार का बुरा हाल हो गया है और ग्राहक भी परेशान हैं.
देश के सबसे बड़े शहर शंघाई को हाल ही में कोविड-19 के नए मामलों की वजह से दो महीनों तक सील रखा गया था. इस दौरान सप्लाई चेन कमजोर पड़ गईं और फैक्टरियों को मजबूरन अपना काम बंद करना पड़ा.
ब्यूरो के प्रवक्ता फु लिंगुई ने मांग में कमी और आपूर्ति के भंग होने को लेकर कहा, "देश के अंदर महामारी का असर अभी भी जारी है. वैश्विक अर्थव्यवस्था में भी स्टैगफ्लेशन का जोखिम भी बढ़ रहा है."
प्रॉपर्टी बाजार में मंदी
अर्थशास्त्रियों ने लंबे समय से चीन के आधिकारिक डाटा पर सवाल उठाए हैं और राजनीतिक उद्देश्यों की वजह से आंकड़ों में हेर फेर किए जाने का संदेह व्यक्त किया है. कैपिटल इकोनॉमिक्स में वरिष्ठ चीन अर्थशास्त्री जूलियन एवंस-प्रिचार्ड कहते हैं कि चीन का दूसरी तिमाही का विकास "तालाबंदी की वजह से गतिविधियों को पहुंचे नुकसान से मेल नहीं खाता है."
उन्होंने यह भी कहा, "जून में आई मजबूती को अगर हिसाब में ले तो भी आंकड़े पिछली तिमाही में दिखी नेगेटिव सालाना बढ़ोतरी की तर्ज पर ही हैं." ये आंकड़े ऐसे समय पर आए हैं जब चीन के रियल एस्टेट क्षेत्र में भी चुनौतियां बढ़ रही है.
कुछ अनुमानों के मुताबिक यह क्षेत्र चीन की एक चौथाई जीडीपी के बराबर है. हाल के महीनों में घरों की बिक्री में काफी कमी आई है. घर खरीदने वाले ऐसे लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है जो ऋण नहीं चुका रहे हैं क्योंकि उन्हें चिंता है कि उनका मकान समय पर बन कर तैयार नहीं होगा.
सीके/एए (एपी, एएफपी)
चीन में क्या होगा "बाघ के साल" में
चीन में नए साल को ही सबसे महत्वपूर्ण त्यौहार के रूप में मनाया जाता है. लोग लंबी छुट्टी लेते हैं, अपने अपने परिवारों के पास जाते हैं और जश्न कई दिनों तक चलता है.
तस्वीर: Jack Taylor/Getty Images/AFP
बाघ का साल
चीन में 12 सालों की अवधि के "बाघ के साल" की शुरुआत हो चुकी है. चीन में बाघ को बहादुरी और साहस के एक ऐसे प्रतीक के रूप में माना जाता है जो लोगों को उम्मीद दे सकता है, खास कर उथल पुथल के इन मौजूदा हालात में.
तस्वीर: Jack Taylor/Getty Images/AFP
वियतनाम में भी नया साल
चीनी नया साल 16 दिनों तक मनाया जाता है और इसके लिए अच्छे से तैयारी की जाती है. घरों और सड़कों की सफाई कर उन्हें लाल कंदीलों से सजाया जाता है. लाल रंग खुशी, उल्लास और समृद्धि का प्रतीक है. यह उत्सव सिर्फ चीन में ही नहीं बल्कि वियतनाम में भी मनाया जाता है जहां उसे "तेत" के नाम से जाना जाता है. इस मौके पर बाजारों में बहुत धूम होती है. लोग सजावट का सामान, खाने पीने की चीजें और तोहफे खरीदने जाते हैं.
तस्वीर: Hau Dinh/AP Photo/picture alliance
एक बेहतर साल की कामना
चीन में कई लोगों ने त्यौहार की शुरुआत परिवार के साथ भोजन कर और टीवी पर नए साल का रंगारंग कार्यक्रम देख कर की. इंडोनेशिया के बाली में यह परिवार जिस तरह साथ मिल कर प्रार्थना कर रहा है, यह भी नया साल मनाने का एक आम दस्तूर है.
तस्वीर: Agung Parameswara/Getty Images
पारंपरिक भोजन
नए साल पर परोसे जाने वाले पारंपरिक पकवानों में मछली शामिल है. इंडोनेशिया में मछली के लिए जो शब्द है वो "प्रचुरता" से मिलता जुलता है. इसलिए थाली में पड़े भोजन को पूरी तरह से खत्म नहीं किया जाता है ताकि नसीब में जो है उसे एक ही बार में पूरे का पूरा खत्म ना कर दिया जाए. जकार्ता में नए साल से पहले इस तरह की अस्थायी दुकानें कई जगह खुल जाती हैं.
तस्वीर: Afriadi Hikmal/NurPhoto/imago images
हांग कांग के फूल बाजार
फूल भी नए साल की पारंपरिक सजावट का हिस्सा हैं. हांग कांग में भी नया साल मनाया जाता है, लेकिन इस साल उत्सव की धूम कम ही रहेगी. कोविड-19 से जुड़े प्रतिबंधों की वजह से लोग धूमधाम से जश्न नहीं मना पाएंगे. इस साल भी आतिशबाजी जैसे मुख्य कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं.
तस्वीर: Vincent Yu/AP Photo/picture alliance
उत्सव का मतलब अलविदा भी
चीन में परिवार से दूर रहने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है लेकिन नए साल पर ये लोग बड़ी संख्या में अपने अपने घर वापस लौटते हैं. कई लोग पूरे साल अपनी छुट्टियां बचा कर रखते हैं ताकि इस मौके पर अपने गृह शहर में ज्यादा से ज्यादा समय बिता सकें. बीजिंग में ये दोनों एक दूसरे को अलविदा कह रहे हैं क्योंकि अब ये एक दूसरे से कम से कम दो सप्ताह तक नहीं मिल पाएंगे.
तस्वीर: Kevin Frayer/Getty Images
सबसे बड़ा नियमित आप्रवासन
यह 2019 में ली गई शंघाई के एक ट्रेन स्टेशन की तस्वीर है, लेकिन इस साल कोविड-19 के नियमों की वजह से ऐसा नजारा देखने को नहीं मिलेगा. फिर भी सरकार को इन छुट्टियों में 1.2 अरब लोगों के यात्रा करने की उम्मीद है. यह अपने आप में 2020 के मुकाबले अनुमानित रूप से 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी है.
तस्वीर: Ji Haixin/HPIC/dpa/picture alliance
महामारी में एक और चीनी नया साल
पेकिंग विश्वविद्यालय के चेन लियनशान कहते हैं, "बाघ बुरी आत्माओं से सुरक्षा प्रदान करता है और वो हर तरह के राक्षसों और भूतों को हरा सकता है." कई लोग भी यही उम्मीद कर रहे होंगे कि 2022 में वो महामारी के चंगुल से निकल सकें. (फिलिप बोल)