1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
अपराधचीन

चीन के किंडरगार्टन में चाकू से हमला, छह की मौत

१० जुलाई २०२३

चीन के एक किंडरगार्टन में चाकू हमले में छह लोगों की मौत हुई है. पुलिस ने एक 25 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है. देश में ऐसे मामले लगातार बढ़ रहे हैं.

समाचार एजेंसी रायटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन में बच्चों के प्रति बढ़ती हिंसा को मानसिक रोगों के साथ जोड़ा जा सकता है.
तस्वीर: Video obtained via REUTERS

वारदात गुआंग्डोंग प्रांत के लियानजियांग शहर की है. लियानजियांग काउंटी के प्रवक्ता ने कहा, "पीड़ितों में एक शिक्षक, दो माता-पिता और तीन छात्र शामिल हैं." इस मामले में एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है.

चीन सरकार के समर्थन से चलने वाले 'चाइना न्यूज नेटवर्क' की एक रिपोर्ट के मुताबिक घटना लगभग सोमवार सुबह 7 बजकर 40 मिनट की है. स्थानीय पुलिस का कहना है कि संदिग्ध एक 25 वर्षीय युवक है, जिसका उपनाम 'वू' है. पुलिस के मुताबिक "हमला जानबूझकर किया गया है." फिलहाल पुलिस पीड़ितों की पहचान कर रही है.

स्कूलों में सुरक्षा इंतजामों पर सवाल

यह मामला चीनी स्कूलों में सुरक्षा इंतजामों पर बड़े सवाल उठाता है. देश-भर में किंडरगार्टन में चाकू से हमले की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं. अगस्त 2022 में दक्षिणपूर्व चीन के जियांग्शी प्रांत में एक किंडरगार्टन में चाकू से हमले में छह लोगों की मौत हुई थी और छह लोग घायल हुए थे. रूसी रॉकेट के सहारे अंतरिक्ष से लौटने वाले यात्री चिंता में

अप्रैल 2021 में भी चाकूबाजी की ऐसी एक वारदात में दो बच्चों की मौत हुई और 16 लोग घायल हुए थे. यह हमला दक्षिणी चीन के एक किंडरगार्टन में हुआ, जहां एक आदमी चाकू लेकर घुस गया.  2020 के जून में दक्षिणी चीन के एक प्राथमिक स्कूल में चाकू से किए गए हमले में 37 छात्र और दो वयस्क घायल हुए. 

2019 में मध्य हुबेई प्रांत में एक "स्कूल-संबंधित आपराधिक मामले" में आठ बच्चों की मौत हुई और दो लोग घायल हुए. इस मामले में एक 40 वर्षीय आदमी को गिरफ्तार किया गया. वहीं 2018 के अप्रैल में एक 28 साल के आदमी ने नौ कॉलेज छात्रों की हत्या की और 12 अन्य लोगों पर हमला किया. हमलावर उसी स्कूल का एक छात्र था. आरोपी के मुताबिक अन्य छात्र द्वारा परेशान किए जाने के कारण उसने ये कदम उठाया.

क्यों बढ़ रहे हैं चीन के स्कूलों में हिंसा के मामले?

समाचार एजेंसी रायटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन में बच्चों के प्रति बढ़ती हिंसा को मानसिक रोगों के साथ जोड़ा जा सकता है. 2017 में जियांग्सू प्रांत में एक किंडरगार्टन के बाहर एक 22 वर्षीय व्यक्ति ने आत्मघाती विस्फोट में खुद के साथ साथ अन्य कुछ लोगों को मार डाला. चीनी मीडिया के अनुसार वे व्यक्ति तंत्रिका संबंधी बीमारी से पीड़ित था.

टकराने से बचे अमेरिकी और चीनी युद्धपोत

02:37

This browser does not support the video element.

स्वास्थ्य विशेषज्ञ, मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं में आई वृद्धि के लिए कोविड महामारी को भी एक प्रमुख कारण मानते हैं. समाचार एजेंसी एएफपी की एक रिपोर्ट के मुताबिक से हाल के दशकों में अर्थव्यवस्था बढ़ने के कारण अमीर और गरीब के बीच पैदा हुई खाई की वजह से भी हिंसा के मामले बढ़ रहे हैं. 

एचवी/ओएसजे (रायटर्स, एएफपी) 

 

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें