चीन ऐसे गानों को ब्लैक लिस्ट करेगा जिनमें राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा, धार्मिक प्रथाओं का उल्लंघन या नशीली दवाओं का बढ़ावा मिलता है.
विज्ञापन
चीन में कैरेओके बार को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने वाले, धार्मिक प्रथाओं का उल्लंघन करने या नशीली दवाओं के इस्तेमाल को बढ़ावा देने वाले गानों पर प्रतिबंध लगाने का जिम्मा सौंपा जाएगा.
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने मंगलवार को बताया कि चीन मनोरंजन स्थलों पर "हानिकारक सामग्री" वाले कैरेओके गीतों पर प्रतिबंध लगाएगा.
गाने से भी चीन को दिक्कत
समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि चीनी संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय ऐसे कैरेओके गीतों को गैरकानूनी घोषित करने के लिए एक "ब्लैकलिस्ट" तैयार करेगा, जो समाज के लिए खतरा लगते हैं.
"ब्लैकलिस्ट" में ऐसी सामग्री शामिल है जो राष्ट्रीय एकता, संप्रभुता या क्षेत्रीय अखंडता के साथ-साथ उन गीतों को भी शामिल करती है जो पंथ या अंधविश्वास का प्रचार करके राज्य की धार्मिक नीतियों का उल्लंघन करते हैं.
मंत्रालय के मुताबिक जुआ और ड्रग्स जैसी अवैध गतिविधियों को बढ़ावा करने वाले गीतों पर भी प्रतिबंध लगाया जाएगा.
चीन की अंडरग्राउंड संस्कृति
चमड़े के कपड़े, चमक-दमक वाला मेकअप और ऊंची एड़ी के जूते - इस अंदाज में एलजीबीटी समुदाय के लोगों ने बीजिंग के अंडरग्राउंड डांस इवेंट में दिखाए "वोगिंग" के जलवे.
तस्वीर: JADE GAO/AFP via Getty Images
क्या है वोगिंग
चीन के एलजीबीटी समुदाय के लोगों के लिए डांस के साथ अपनी पहचान का जश्न मनाने का मौका होता है - वोगिंग.
तस्वीर: JADE GAO/AFP via Getty Images
करते कैसे हैं
ऊंची एड़ी के जूते, सिर पर फैंसी विग और गले में फर डाले हुए लोग फैशन शो के जैसे तैयार होकर अपने डांस का जलवा दिखाते हैं.
तस्वीर: JADE GAO/AFP via Getty Images
पहला बड़ा आयोजन
राजधानी बीजिंग के वोगिंग इवेंट में हिस्सा लेने सैकड़ों की तादाद में लोग पहुंचे. पहली बार इतने बड़े स्तर पर 'वोगिंग बॉल' आयोजित हुआ.
तस्वीर: NOEL CELIS/AFP via Getty Images
खिताबी मुकाबला
ऐसे आयोजन में ऊंचे संगीत पर डांस पेश करने वाले लोगों की परफॉर्मेंस जज की जाती है और जीतने वालों को खिताबों से नवाजा जाता है.
तस्वीर: JADE GAO/AFP via Getty Images
हाशिये वालों का जश्न
ऐसे इवेंट्स के आयोजक इसे "हाशिये पर पड़े समूहों के लिए खेल के मैदान जैसा" बताते हैं. मडोना ने इसे 1990 के अपने "वोग" नामके हिट गाने में दिखाया था.
तस्वीर: JADE GAO/AFP via Getty Images
कहां से हुई शुरुआत
इस खास तरह के डांस की शुरुआत 1980 के दशक में हुई लेकिन 20वीं सदी की शुरुआत में न्यूयॉर्क की अंडरग्राउंड बॉलरूम संस्कृति विकसित हुई.
तस्वीर: JADE GAO/AFP via Getty Images
कोई भी सीख सकता है
चीन में बीते कुछ सालों में बाकायदा वोगिंग बॉल की परफॉर्मेंस की तकनीक सीखने का चलन तेज हुआ है, जो मॉडलिंग, फैशन शो और डांस का मिश्रण है.
तस्वीर: NOEL CELIS/AFP via Getty Images
रुढ़िवादी चीनी समाज
2001 में चीन ने समलैंगिकता को एक "मानसिक बीमारी" की श्रेणी से बाहर निकाला था. लेकिन ज्यादातर एलजीबीटी लोग अब भी ढंका छुपा सा जीवन जीते हैं.
तस्वीर: NOEL CELIS/AFP via Getty Images
अमेरिका से चीन का सफर
अमेरिका के बाद जापान, कोरिया, ताइवान और हांगकांग से होती हुई यह संस्कृति हाल ही में चीन पहुंची है, जो बीते दो सालों में खासी फैली है.
तस्वीर: JADE GAO/AFP via Getty Images
खुद को जाहिर करने की खुशी
वोगिंग में हिस्सा लेकर लोग अपनी यौनिकता और लैंगिकता को खुल कर जाहिर करते हैं और प्रतिष्ठित मान्यताओं कौ चुनौती पेश करते हैं.
तस्वीर: JADE GAO/AFP via Getty Images
10 तस्वीरें1 | 10
'स्वस्थ और प्रेरक गीतों को बढ़ावा'
मंत्रालय ने कहा कि कैरेओके स्थलों के लिए सामग्री प्रदाता गानों के ऑडिट के लिए जिम्मेदार होंगे. मंत्रालय ने इन स्थलों पर "स्वस्थ और प्रेरक" संगीत देने का आग्रह किया है.
शिन्हुआ के मुताबिक चीन में लगभग 50 हजार मनोरंजन आउटलेट हैं, ऐसी जगहों पर बजाने के लिए इसके संगीत पुस्तकालय में एक लाख से अधिक गाने भी हैं.
पिछले साल चीनी अधिकारियों ने हिंसा को बढ़ावा देने वाले लगभग 100 गानों पर प्रतिबंध लगा दिया था.
चीन सोशल मीडिया मंचों से हिंसा, अश्लील साहित्य या राजनीतिक रूप से आलोचनात्मक टिप्पणी जैसी सामग्री को भारी रूप से नियंत्रित करता है. देश में मीडिया और प्रेस के लिए भी एक तरह का प्रतिबंधात्मक माहौल है.
एए/वीके (रॉयटर्स)
कहां हैं सबसे ज्यादा स्मार्टफोन यूजर
क्या आपको पता है, किस देश में दुनिया के सबसे ज्यादा लोगों के पास स्मार्टफोन हैं? जानिए स्टैटिस्टा वेबसाइट पर दिए मई 2021 तक के आंकड़ों के मुताबिक सबसे ज्यादा स्मार्ट फोन यूजर्स वाले देशों के बारे में.
तस्वीर: Rupak De Chowdhuri/Reuters
चीन
91.192 करोड़, यानी कुल आबादी का लगभग 65.23 प्रतिशत. ध्यान रहे कि सभी आंकड़े एक अनुमान हैं.