चीन ने एक ट्रेन शुरू की है जो 600 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ सकती है. यह दुनिया की सबसे तेज रफ्तार ट्रेन होगी. चीन में भी ऐसी ट्रेन कम ही हैं.
विज्ञापन
चीन के सरकारी मीडिया ने खबर दी है कि देश की नई मेगलेव ट्रेन शुरू हो गई है. इस ट्रेन की अधिकतम गति 600 किलोमीटर प्रति घंटा है, जो दुनिया में सबसे ज्यादा है.
चीन ने यह ट्रेन घरेलू स्तर पर ही विकसित की है. इसे तटीय शहर किंगदाओ की एक फैक्ट्री में बनाया गया है. धरती पर यह सबसे तेज गति से चलने वाला वाहन है.
कैसे चलती है मेगलेव ट्रेन
इस ट्रेन में इलेक्ट्रो-मैग्नेटिक फोर्स का इस्तेमाल होता है. चुंबकीय शक्ति के कारण यह ट्रेन ट्रैक से कुछ इंच ऊपर हवा में चलती है. यानी ट्रेन के पहिये और पटरी के बीच कोई संपर्क नहीं होता. हालांकि यह तकनीक नई नहीं है. चीन पिछले दो दशक से यह तकनीक इस्तेमाल कर रहा है. लेकिन अब तक इसका प्रयोग सीमित रहा है.
शंघाई से पास के एक कस्बे को जाने वाली मेगलेव लाइन है, जहां इस तकनीक पर चलने वाली ट्रेन प्रयोग होती है. चीन में शहरों के अंदर या विभिन्न प्रांतों के बीच भी कोई मेगलेव लाइनें नहीं हैं. फिर भी तेज रफ्तार ट्रेनें चीन में खूब इस्तेमाल होती हैं. और अब मेगलेव ट्रेनों को लंबी दूरी में इस्तेमाल करने को लेकर काम शुरू हो गया है. शंघाई और चेंग्दू जैसे कई शहरों ने इस दिशा में काम शुरू कर दिया है.
कम ही हैं ऐसी ट्रेन
600 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से इस मेगलेव ट्रेन को बीजिंग से शंगाई की एक हजार किलोमीटर की दूरी तय करने में ढाई घंटे का वक्त लगेगा. विमान से यह सफर साढ़े तीन घंटे का है. और दूसरी तेज रफ्तार ट्रेन इसमें साढ़े पांच घंटे लगाती है.
देखिएः भारत में सबसे तेज ट्रेन
भारत में सबसे तेज गति से चलने वाली ट्रेन
भारतीय रेल नेटवर्क दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्कों में से एक है. भारत में चलने वाली ट्रेनों की औसत गति 36 किलोमीटर से लेकर 112 किलोमीटर प्रतिघंटा है. एक नजर भारत में 2019 में सबसे तेज गति से चलने वाली ट्रेनों पर.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/A. Sharma
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 18
वंदे भारत एक्सप्रेस भारत में सबसे तेज गति से चलने वाली ट्रेन है. यह 'ट्रेन 18' का मॉडल है. इसकी अधिकतम स्पीड 180 किलोमीटर प्रतिघंटा है लेकिन आधिकारिक तौर पर इसकी स्पीड को 130 किलोमीटर प्रतिघंटा कर दिया गया है. भारतीय रेलवे ने आने वाले दिनों में 'ट्रेन 19' और 'ट्रेन 20' मॉडल लाने की योजना बनाई है.
तस्वीर: Imago/Hindustan Times/S. Verma
गतिमान एक्सप्रेस
गतिमान एक्सप्रेस भारत की पहली सेमी-हाई स्पीड ट्रेन है. इसकी अधिकतम स्पीड 160 किलोमीटर प्रतिघंटा है. यह ट्रेन दिल्ली से झांसी के बीच चलती है. इस ट्रेन में एलएचबी कोच लगे हुए हैं और डब्ल्यूएपी 5 इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव इंजन से यह ट्रेन चलती है. एलएचबी कोच का फायदा यह है कि किसी भी तरह की दुर्घटना की स्थिति में जान-माल का नुकसान नहीं के बराबर होता है.
तस्वीर: DW
हबीबगंज दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित हबीबगंज स्टेशन और नई दिल्ली के बीच चलने वाली हबीबगंज दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस की अधिकतम स्पीड 150 किलोमीटर प्रतिघंटा है. वहीं इसकी औसत गति 84 किलोमीटर प्रतिघंटा है.
तस्वीर: Imago/Xinhua
सियालदह दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस
सियालदह दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस भारतीय रेलवे की सबसे तेज गति से चलने वाली दुरंतो ट्रेन है. इसकी अधिकतम स्पीड 135 किलोमीटर प्रतिघंटा है. इसमें डब्ल्यूएपी 4 या डब्ल्यूएपी 7 इंजन लगे होते हैं. यह पश्चिम बंगाल के सियालदह और नई दिल्ली के बीच चलती है.
तस्वीर: IANS
दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस
दिल्ली मेट्रो की दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस की अधिकतम गति 132 किलोमीटर प्रतिघंटा है. यह भारत में सबसे तेज गति से चलने वाली मेट्रो ट्रेन है. यहां मेट्रो स्टेशन पर ही चेक इन करने की सुविधा दी गई है.
तस्वीर: Getty Images/AFP/M. Sharma
मुंबई राजधानी एक्सप्रेस
मुंबई राजधानी एक्सप्रेस सबसे तेज गति से चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस है. इसकी अधिकतम स्पीड 130 किलोमीटर प्रतिघंटा है. यह ट्रेन मुंबई से नई दिल्ली के बीच चलती है. इसमें भी एलएचबी कोच लगे हुए हैं.
तस्वीर: Imago/ZUMA Press
हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस
हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस दिल्ली से पश्चिम बंगाल के हावड़ा के बीच चलती है. इसकी अधिकतम स्पीड 130 किलोमीटर प्रतिघंटा है. भारत में चलाई जाने वाली यह पहली राजधानी ट्रेन है.
तस्वीर: Getty Images/AFP/C. Khanna
हावड़ा रांची शताब्दी एक्सप्रेस
पश्चिम बंगाल के हावड़ा और झारखंड की राजधानी रांची के बीच चलवे वाली हावड़ा रांची शताब्दी एक्सप्रेस की अधिकतम स्पीड 130 किलोमीटर प्रतिघंटा है. इस ट्रेन में डब्ल्यूएपी 4 या डब्ल्यूएपी 7 इंजन लगे होते हैं.
तस्वीर: Reuters
बांद्रा निजामुद्दीन गरीब रथ एक्सप्रेस
मुंबई के बांद्रा टर्मिनल और दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन के बीच चलने वाली बांद्रा निजामुद्दीन गरीब रथ एक्सप्रेस की अधिकतम स्पीड 130 किलोमीटर प्रतिघंटा है लेकिन फिलहाल इसे 82 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड से ही चलाया जाता है. इसमें डब्ल्यूएपी 5 या डब्ल्यूएपी 7 इंजन लगा होता है.
तस्वीर: Reuters
हावड़ा आनंद विहार युवा एक्सप्रेस
हावड़ा आनंद विहार युवा एक्सप्रेस की अधिकतम गति 130 किलोमीटर प्रतिघंटा है. फिलहाल इसे 82 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड से ही चलाया जाता है. इसमें डब्ल्यूएपी 4 या डब्ल्यूएपी 7 इंचन लगा होता है.
तस्वीर: Reuters
लोकमान्य तिलक निजामुद्दीन एसी एक्सप्रेस
लोकमान्य तिलक निजामुद्दीन एसी एक्सप्रेस भारत की सबसे तेज गति से चलने वाली एसी एक्सप्रेस है. इसकी अधिकतम स्पीड 120 किलोमीटर प्रतिघंटा है.
तस्वीर: Imago Images/Hindustan Times
कोटा निजामुद्दीन जनशताब्दी एक्सप्रेस
यह भारत की सबसे तेज गति से चलने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस है. इसकी अधिकतम गति 110 किलोमीटर प्रतिघंटा है.
तस्वीर: Getty Images/AFP/C. Khanna
महाराष्ट्र संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
महाराष्ट्र संपर्क क्रांति एक्सप्रेस भारतीय रेलवे की सबसे तेज गति से चलने वाली संपर्क क्रंति एक्सप्रेस है. इसकी अधिकतम गति 110 किलोमीटर प्रतिघंटा है.
तस्वीर: Getty Images/AFP/C. Khanna
13 तस्वीरें1 | 13
चीन की देखा-देखी दुनिया के अन्य देशों में भी तेज रफ्तार ट्रेनें चलाने पर विचार हो रहा है. जापान के अलावा जर्मनी भी मेगलेव नेटवर्क तैयार करने पर विचार कर रहे हैं.
हालांकि यह बहुत खर्चीली परियोजना है और ट्रेनों का मौजूदा नेटवर्क मेगलेव तकनीक के लिहाज से पूरी तरह अलग है इसलिए ऐसी योजनाएं कहीं और सिरे नहीं चढ़ पाई हैं. भारत में भी बुलेट ट्रेन के रूप में तेज रफ्तार ट्रेनें चलाने की बात बहुत सालों से चल रही है. भारत के मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार प्रधानमंत्री बनने से पहले, 2014 के लोकसभा चुनावों के दौरान प्रचार में देश में बुलेट ट्रेन चलाने का वादा किया था. बाद में मुंबई से अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन चलाने का ऐलान भी किया गया लेकिन फिलहाल वह योजना अधर में है.
वीके/सीके (रॉयटर्स)
तस्वीरों मेंः सबसे लंबे रेल सफर
सबसे लंबे रेल सफर
रेल का सफर बेहद रूमानी और रोमांचक होता है. देखिए, दुनिया के सबसे लंबे सफर जो बिना ट्रेन बदले किए जा सकते हैं...
तस्वीर: picture-alliance/AA/M. Ozturk
1. ट्रांस साइबेरियन, रूस
मॉस्को से प्योंगयांग. यह दुनिया की सबसे लंबी रेल यात्रा है. रूस के मॉस्को से उत्तरी कोरिया के शहर प्योंगयांग तक 10,214 किलोमीटर का ये सफर दुनिया का सबसे बड़ा रेल का सफर है. इसे पूरा करने में 7 दिन 20 घंटे 25 मिनट का समय लगता है.
तस्वीर: Imago/Xinhua
2. द कैनेडियन, कनाडा
टोरंटो से वैंकुवर. 4465 किलोमीटर लंबी इस यात्रा में तीन दिन लगते हैं. और ट्रेन में वाई-फाई नहीं है.
तस्वीर: Reuters
3. चीन
शंघाई से ल्हासा. 4372 किलोमीटर की इस यात्रा में आप सबसे ऊंची रेल लाइन से गुजरते हैं. समय करीब 48 घंटे.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
4. कैलिफॉर्निया साइफर, अमेरिका
एमेरीविले से शिकागो. 3923 किलोमीटर की यह यात्रा 51 घंटे में पूरी होती है. इसे अमेरिका की सबसे सुंदर यात्रा भी कहते हैं.
तस्वीर: Getty Images
5. इंडियन पैसिफिक, ऑस्ट्रेलिया
सिडनी से पर्थ. 4351 किलोमीटर लंबी इस यात्रा में 65 घंटे ट्रेन में गुजरते हैं. यह दुनिया की सबसे लंबी सपाट पटरी भी है.
तस्वीर: Getty Images/I. Waldie
6. विवेक एक्सप्रेस, भारत
डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी. 82 घंटे की यह यात्रा 4237 किलोमीटर लंबी है और भारत के पूर्व को दक्षिण से जोड़ती है.
तस्वीर: picture-alliance/Tuul/robertharding
7. पैरिस-मॉस्को एक्सप्रेस, फ्रांस (पैरिस से मॉस्को)
यूरोप के बीचोबीच से यह ट्रेन आपको 3215 किलोमीटर की सैर कराती है, 48 घंटे में.
तस्वीर: Getty Images/D. Ramos
8. द गान, ऑस्ट्रेलिया
डारविन से ऐडेलेड. 2978 किलोमीटर की इस यात्रा में आप दो रातें यानी 47 घंटे ट्रेन में गुजारते हैं, ऑस्ट्रेलिया के बीचोबीच से.
तस्वीर: Imago/Danita Delimont
9. ओरिएंटल एक्सप्रेस, थाईलैंड
बैंकॉक से सिंगापुर. 2180 किलोमीटर की यह यात्रा तीन दिन और दो रातों में पूरी होती है.
तस्वीर: picture alliance/ akg-images
10. ब्लू ट्रेन, दक्षिण अफ्रीका
प्रिटोरिया से केप टाउन. 1599 किलोमीटर लंबी इस यात्रा में आप 27 घंटे ट्रेन में गुजारते हैं. ट्रेन एक लग्जरी होटल जैसी है.