1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चीनी शेयर बाजार फिर कर रहा विदेशी निवेशकों को आकर्षक

आमिर अंसारी रॉयटर्स
२९ सितम्बर २०२५

चीन का 19 ट्रिलियन डॉलर का शेयर बाजार, जिसे कभी बाहरी दुनिया में निवेश योग्य नहीं माना जाता था, अब विदेशी निवेशकों के लिए तेजी से आकर्षक होता जा रहा है.

बीजिंग
चीनी शेयर बाजार तेजी की ओरतस्वीर: Adek Berry/AFP/Getty Images

विदेशी निवेशकों ने तीन साल पहले चीनी शेयर बाजार से पैसा निकालना शुरू कर दिया था. वे लोग कह रहे थे कि इसमें निवेश करना संभव नहीं है. लेकिन अब वही विदेशी निवेशक फिर से चीनी शेयर बाजार की ओर आकर्षित हो रहे हैं. चीनी बाजार द्वारा प्रौद्योगिकी क्षेत्र में निवेश की संभावनाओं से ऐसे व्यक्तियों और संस्थानों को भी इस प्रक्रिया में प्रोत्साहन मिल रहा है.

साथ ही, यह पहलू भी महत्वपूर्ण है कि कई अंतरराष्ट्रीय निवेशक अब अमेरिकी बाजारों में निवेश के अलावा भी विकल्प और सफलता की तलाश में हैं.

डॉनल्ड ट्रंप को टिकटॉक मिलने में अब भी कुछ अड़चनें

चीनी शेयर बाजार की ओर क्यों लौट रहे विदेशी निवेशक

आखिर विदेशी निवेशक अब चीन में फिर से अधिक निवेश की योजना क्यों बना रहे हैं? इस सवाल के कई जवाब हैं. उदाहरण के लिए, चीनी अर्थव्यवस्था ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस या एआई को अपनाने में बड़ी तेजी दिखाई है. चीन सेल्फ ड्राइविंग कारों निर्माण के क्षेत्र में भी तेजी से काम कर रहा है, और चीनी कंपनियां दवाओं के उत्पादन में भी बड़े इनोवेशन के साथ काम कर रही हैं.

इन परिस्थितियों में, जब घरेलू शेयर बाजार में सूचीबद्ध कंपनियां प्रभावशाली मुनाफा कमाती हैं, तो वे नए घरेलू निवेशकों के साथ-साथ बड़े विदेशी निवेशकों को भी आकर्षित करती हैं.

चीन अभी टैरिफ के मुद्दे पर अमेरिका के साथ एक नियमित व्यापार युद्ध में उलझा हुआ है. फिर भी दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में चीन के विकास ने अंतरराष्ट्रीय निवेशकों में कोई डर पैदा नहीं किया है.

ऐसे निवेशकों के लिए यह भी राहत की बात है कि व्यापार टैरिफ को लेकर चीन-अमेरिका विवाद में अब "युद्धविराम" हो गया है और चीनी सरकार राजकोषीय नीति के संबंध में आंतरिक माहौल को और अधिक "शांत और आरामदायक" बना रही है.

न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज, जहां निवेशक अब स्पष्ट रूप से अधिक विविधीकरण चाहते हैंतस्वीर: ANGELA WEISS/AFP/Getty Images

ऊपर चढ़ते शेयर बाजार

चीन के वाणिज्यिक केंद्र शंघाई में शेयर बाजार सूचकांक पिछले महीने एक दशक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. इसी तरह, हांगकांग के शेयर बाजार का प्रदर्शन भी हाल के दिनों में चार वर्षों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया.

चीन के इन दोनों शेयर बाजारों में हालिया सुधार काफी हद तक घरेलू निवेशकों के विश्वास का नतीजा है. लेकिन जब चीनी बाजारों में विदेशी निवेशकों की नई दिलचस्पी को भी ध्यान में रखा जाता है, तो यह अनुमान लगाना मुश्किल नहीं है कि आने वाले दिनों में चीनी शेयर बाजार और भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे.

निर्यात के बिना भी मजबूत बनी रह पाएगी चीनी अर्थव्यवस्था?

ब्रेट बार्ना एक पूर्व हेज फंड मैनेजर हैं जो न्यूयॉर्क में अपना निवेश व्यापार चलाते हैं. उनका कहना है कि कई विदेशी निवेशक चीन लौटे हैं "जैसे पक्षी दूसरों से पहले उड़ान भरते हैं."

ब्रेट बार्ना ने कहा, "चीनी शेयर बाजार रोमांचक हैं और विदेशी निवेशकों को आकर्षित कर रहे हैं." बार्ना के अनुसार, अब वह खुद एक नया निवेश प्लैटफॉर्म शुरू करने की योजना बना रहे हैं जो अमेरिका और यूरोप से पूंजी के लिए चीनी वित्तीय बाजारों तक पहुंच को सक्षम करेगा.

अमेरिका को पछाड़ने के लिए क्या है शी जिनपिंग की योजना

चीनी शेयर बाजार का मूल्य

अंतरराष्ट्रीय वित्तीय विशेषज्ञों के अनुसार, अगर हांगकांग को भी शामिल कर लिया जाए, तो चीनी शेयर बाजार का कुल मूल्य लगभग 19 ट्रिलियन डॉलर है. एलायंस ग्लोबल इन्वेस्टर्स की चीन इकाई के मुख्य निवेश अधिकारी जेंग युचेंग कहते हैं, "एक साल पहले तक, लोग चीनी शेयरों से दूर भाग रहे थे. आज, वे बहुत अच्छा और स्थिर प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता."

इसी तरह, अंतरराष्ट्रीय निवेश कंपनी कैम्ब्रिज एसोसिएट्स के वरिष्ठ निवेश निदेशक बेंजामिन लो ने रॉयटर्स को बताया कि उनकी कंपनी को इस साल अब तक अंतरराष्ट्रीय शेयरों में निवेश करने वाले व्यक्तियों या संस्थानों से लगभग 30 ऐसे अनुरोध प्राप्त हुए हैं, जिनमें चीन में निवेश के अवसरों पर विचार करने का अनुरोध किया गया है.

आमिर अंसारी डीडब्ल्यू के दिल्ली स्टूडियो में कार्यरत विदेशी संवाददाता.
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें