1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग के जी20 में ना पहुंचने की अटकलें

३१ अगस्त २०२३

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को भारत में हो रहे जी 20 शिखर सम्मेलन में शामिल होना था. अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन भी इसमें भाग ले रहे हैं. अगर दोनों दिल्ली आते तो 2022 के अंत के बाद यह दोनों पहली मुलाकात होती.

जोहानेसबर्ग में ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान शी जिनपिंग
शी जिनपिंग के जी20 की बैठक में न शामिल होने की खबर आई हैतस्वीर: Sergei Bobylev/dpa/picture alliance

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग अगले हफ्ते नई दिल्ली में हो रहे जी20 के नेताओं के सम्मेलन में गैरहाजिर रह सकते हैं. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है. इससे पहले की जानकारी के मुताबिक, 9 और 10 सितंबर को नई दिल्ली में होने वाली बैठक में राष्ट्रपति जिनपिंग को चीन का प्रतिनिधित्व करना था.

भारत और चीन के बीच सीमा के जुड़ी असहमतियों और विवादों की लंबी सूची है. इसमें ताजा प्रकरण एक मानचित्र से जुड़ा है. 28 अगस्त को चीन के प्राकृतिक संसाधनों से जुड़े मंत्रालय ने एक मानचित्र जारी किया, जिसमें भारत के उत्तरपूर्वी सीमांत राज्य अरुणाचल प्रदेश, अक्साई चिन और डोकलाम को चीनी भूभाग में दिखाया गया. चीन, अरुणाचल को तिब्बत का हिस्सा बताता है. वहीं डोकलाम को लेकर 2017 में दोनों देशों की सेनाओं के बीच करीब दो महीने तक तनातनी रही थी.

ताइवान: आईफोन बनाने वाली फॉक्सकॉन के मालिक लड़ेंगे राष्ट्रपति चुनाव

भारत ने चीन द्वारा जारी किए गए मानचित्र पर सख्त आपत्ति दर्ज कराई है. भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मानचित्र के चीनी संस्करण को खारिज करते हुए कहा, "भारत के भूभाग पर निरर्थक दावा करने के यह चीन का भूभाग नहीं बन जाएगा." भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने भी एक बयान में कहा, "हम इन दावों को खारिज करते हैं क्योंकि इनका कोई आधार नहीं है."

ब्रिक्स सम्मेलन में मिले थे मोदी और जिनपिंग

इस ताजा तनाव की पृष्ठभूमि में अब जिनपिंग के जी20 बैठक में ना पहुंचने की अपुष्ट खबरें आ रही हैं. हालांकि रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से जो खबर दी है, उसमें जिनपिंग की संभावित अनुपस्थिति का कारण नहीं बताया गया है. भारत और चीन, दोनों के ही विदेश मंत्रालयों ने भी अभी तक इन खबरों की पुष्टि नहीं की है.

फुकुशिमा पानी विवाद: चीन में जापानी दूतावास पर ईंट फेंकी गई

बीते दिनों दक्षिण अफ्रीका में हुए ब्रिक्स देशों के सम्मेलन में मोदी और जिनपिंग, दोनों शामिल हुए थे. दोनों के बीच द्विपक्षीय संबंधों में तनाव घटाने की दिशा में बातचीत भी हुई थी.

2022 में इंडोनेशिया में जी20 की बैठक के दौरान शी जिनपिंग और जो बाइडेनतस्वीर: Saul Loeb/AFP/Getty Images

बाइडेन होंगे शामिल

भारत में होने वाली जी20 की बैठक ना केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जिनपिंग के बीच मुलाकातों के मद्देनजर, बल्कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और जिनपिंग की मुलाकात और बातचीत से जुड़ी संभावनाओं को लेकर भी दिलचस्पी का केंद्र हैं. बाइडेन बैठक में शिरकत की पुष्टि कर चुके हैं. इससे पहले बाइडेन और जिनपिंग, नवंबर 2022 में इंडोनेशिया में हुए जी20 सम्मेलन में मिले थे.

जिनपिंग से बातचीत में मोदी ने उठाया लद्दाख का मुद्दा

चीन और अमेरिका, दोनों के बीच लंबे समय से व्यापारिक और भूराजनैतिक तनाव बना हुआ है. हालिया दिनों में दोनों देशों ने संकेत दिया है कि वे इन गतिरोधों को दूर कर आपसी संबंधों में स्थिरता लाना चाहते हैं. हालिया महीनों में कई वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारियों ने चीन का दौरा भी किया है. ऐसे में उम्मीद थी कि जी20 सम्मेलन में दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों की मुलाकात भी संबंध सुधारने की भूमिका बना सकती है.

एसएम/एडी (रॉयटर्स)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें