1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चीन: कई शहरों में फिर फैल रहा कोविड

१४ मार्च २०२२

चीन के शंघाई, शेनजेन समेत कई शहरों में कोविड के नए प्रकोप के बाद तालाबंदी लगा दी गई है. अकेले शंघाई में कुल एक करोड़ 70 लाख लोग इस समय तालाबंदी में जीवन बिता रहे हैं.

चीन
चीन में कोविडतस्वीर: Noel Celis /AFP

शेनजेन समेत देशभर में 10 इलाकों में लोगों को घर पर ही रहने के अलग अलग स्तर के आदेश दिए गए हैं. नए प्रकोप का कारण कोरोना वायरस का ओमिक्रॉन वेरिएंट माना जा रहा है. प्रकोप हांग कांग के पड़ोसी चीनी शहरों में केंद्रित है.

चीन अभी भी जीरो कोविड रणनीति पर काम कर रहा है और इसी वजह से तालाबंदी जैसे कड़े प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं. हांग कांग में तो वायरस ने तबाही ही मचा रखी है और वो रोजाना बीसियों लोगों की मौत का कारण बन रहा है.

(पढ़ें: कोविड: हांग कांग में लाशों को रखने के लिए कम पड़ रही है जगह)

सामुदायिक संचार के संकेत

चीन के मुख्य भूभाग में स्वास्थ्य अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि और कड़े कदम भी उठाए जा सकते हैं. सोमवार 14 मार्च को पूरे देश में संक्रमण के 2,300 नए मामले सामने आए. रविवार को यह संख्या 3,400 थी, जो दो सालों में नए मामलों का सबसे ऊंचा स्तर था.

बीजिंग में तालाबंदी के इंतजामतस्वीर: Ng Han Guan/dpa/picture alliance

शेनजेन में अधिकारी हुआंग शियांग ने पत्रकारों को बताया, "शहरी ग्रामीण इलाकों और फैक्ट्रियों में छोटे स्तर पर कई क्लस्टर पाए गए हैं. इससे सामुदायिक संचार के बड़े खतरे के संकेत मिलते हैं और ज्यादा एहतियात की जरूरत है."

शेनजेन के एक निवासी द्वारा भेजी गई तस्वीरों में एक आवासीय परिसर के प्रवेश द्वार पर ही बड़े बड़े प्लास्टिक के बैरियर दिखाई दे रहे थे. सोशल मीडिया पर स्थानीय लोग मजाक मजाक में चर्चा कर रहे थे कि कैसे तालाबंदी लगने से ठीक पहले उन्हें लैपटॉप लेने अपने अपने दफ्तर भाग कर जाना पड़ा.

(पढ़ें: कनाडा: वैक्सीन प्रदर्शनों के खिलाफ ट्रूडो ने किया आपात शक्तियां का आह्वान)

आर्थिक संकट की आहट

सोमवार को हांग कांग स्टॉक एक्सचेंज में तकनीक कंपनियों के स्टॉक गिर गए. शेनजेन आईफोन निर्माता फॉक्सकॉन, हुआवेई और टेनसेंट जैसी तकनीक कंपनियों का गढ़ है. देश के सबसे बड़े शहर शंघाई में तो कुछ मोहल्लों और आवासीय इलाकों को सील कर दिया गया. अधिकारी अभी पूर्ण तालाबंदी को टालना चाह रहे हैं.

जिलिन प्रांत का चांगचुंग शहरतस्वीर: CHINATOPIX/AP/dpa/picture alliance

शहर में सोमवार को 170 नए मामले सामने आए जो व्यापारियों में आने वाले आर्थिक कष्ट को लेकर चिंता पैदा करने के लिए काफी थे. प्रकोप के दूसरे स्थानों में हालात इससे ज्यादा चिंताजनक हैं.

पूर्वोत्तर में जिलिन प्रांत में लगातार दो दिनों तक 1,000 नए मामले सामने आए. मार्च की शुरआत से इस प्रांत के कम से कम पांच शहरों में तालाबंदी लागू की जा चुकी है.

(पढ़ें: शोध: मस्तिष्क सिकुड़न का कारण बन सकता है कोविड)

वैश्विक स्तर के मुकाबले चीन में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या कम ही है, लेकिन आंकड़े फिर भी चिंताजनक हैं क्योंकि यहां 2020 की शुरुआत से ही संक्रमण के क्लस्टरों पर काबू पाने के लिए बहुत कड़ाई की गई है.

सीके/एए (एएफपी, रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें