बारूदी सुरंगों को हटाता यूक्रेन
२४ अक्टूबर २०१८Ukraine: Landmine clearing
बारूदी सुरंगों की विरासत कब होगी खत्म
बारूदी सुरंगों की विरासत कब होगी खत्म
दुनिया भर में बारुदी सुरंगों को बैन करने की कोशिशों के बावजूद अब भी दबे-छिपे तरीके से ये लगभग 50 देशों में सक्रिय हैं. इनके साथ हुई एक भी चूक जिंदगी पर भारी पड़ सकती है. आइयें डाले इन्हें खत्म करने की कोशिशों पर एक नजर.
न जाने कितनी सुरंगें
अब तक कितनी बारुदी सुरंगों ने जमीन को बर्बाद किया है, यह ठीक-ठीक पता नहीं. एक अनुमान के मुताबिक यह संख्या करोड़ों में होगी. युद्ध के बाद गोली बंदूकों की आवाजें भले ही नहीं आतीं, लेकिन सुरंगों से खतरा जीवन और जमीन पर बना रहता है. साल 1997 की ओटावा संधि के फिलहाल 162 देश सदस्य है. इसका उद्देश्य बारुदी सुंरग के उपयोग, संग्रहण, उत्पादन और हस्तांतरण पर प्रतिबंध लगाना है.
मिलेगा सुरंगों का सुराग
डेंडिलियन बीज की तरह नजर आने वाले माइन काफॉन या माइन एक्सप्लोडर को अफगानी मसूद हस्सानी ने तैयार किया है. इसकी मदद से बारुदी सुरंग का पता लगाया जा सकता है. इसमें लगी 175 प्लास्टिक प्लेटें, बांस के खंभों से जुड़ी होती हैं. आदमी के औसत वजन और लंबाई के आधार पर इसे तैयार किया जाता है. यह खर्चीला भी नहीं होता और हवा से चलता है.
और विकास होना बाकी
बचपन में हवा वाले वाहनों से खेलने वाले हस्सानी ने अपने उस अनुभव से प्रेरणा लेकर माइन काफॉन को तैयार किया है. डच रक्षा मंत्रालय की सहायता से बनी यह डिवाइस फिलहाल प्रोटोटाइप और परीक्षण प्रक्रिया से गुजर रही है. शोध दल अब भी इस पर काम कर रहा है. हस्सानी के मुताबिक इस डिवाइस ने वैश्विक चर्चा अवश्य छेड़ी है.
दस साल में सुरंगों से मुक्ति
डिजाइनर भी माइन काफॉन ड्रोन पर काम कर रहे हैं. इस ड्रोन के जरिये छिपे हुए हथियारों का सेंसर के इस्तेमाल से पता लगाया जा सकता है. हस्सानी के मुताबिक यह अविष्कार अभी ऑप्टिमाइजेशन के चरण में है. इसे सुरक्षित, तेज और मौजूदा तकनीकों से कम खर्चीला बताया जा रहा है. इससे पूरी दुनिया अगले दस सालों में बारुदी सुंरगों से मुक्त हो सकती है.
खतरे की आहट
बेल्जियम के एनजीओ अपोपो (APOPO) चूहों की ऐसी प्रजाति का संरक्षण कर रहा है, जिसे दुनिया भर में इन खतरनाक डिवाइसेज का पता लगाने के लिये इस्तेमाल किया जाता है. इनकी सूंघने की क्षमता अधिक होती है और इन्हें टीएनटी की पहचान करने के लिये प्रशिक्षित किया जाता है. एनजीओ का दावा है कि अब तक इस काम के चलते किसी चूहे की जान नहीं गई है.
कु्त्ते भी देते साथ
इंसानों के सबसे वफादार कुत्ते भी सुरंग पहचानने में मदद करते हैं. कई महीनों के परीक्षण के बाद ये भी ऐसे विस्फोटकों की पहचान कर पाते हैं. मार्शल लेगेसी इंस्टीट्यूट ने अपना डॉग प्रोग्राम साल 1999 में शुरू किया था. तब से लेकर अब तक ये कुत्ते करीब 11 हजार एकड़ सुरंग वाली जमीन की खोज कर चुके हैं. दुनिया के 24 देशों में 900 कुत्ते अब भी काम कर रहे हैं.
मशीन से सफाई
टैंक और कंबाइन हार्वेस का मिला जुला रूप लगने वाली इस मशीन में 72 चेन लगे हैं. यह आर्डवर्क माइन क्लीयरेंस मशीन जमीन पर जहां से गुजरती है, वहां अपने संपर्क में आने वाली सुरंगों पर खत्म कर देती है. हालांकि इसमें न तो मशीन को नुकसान होता है और न ही मशीन चालक को. यह मशीन रोजाना एक फुटबाल फील्ड के बराबर इलाका सुरंग मुक्त बनाती है.
बना रहता है खतरा
बारुदी सुरंग को अगर एक बार बिछा दिया गया तो इसके सक्रिय रहने का खतरा अगले 50 सालों तक बना रहता है. इसके संपर्क में आने से न केवल शारीरिक नुकसान पहुंचता है बल्कि ये विस्थापित लोगों और शरणार्थियों की वापसी में भी बाधा बनती है. साथ ही ये विकास और पुनर्निमाण की प्रक्रिया को भी धीमा करती हैं.
जीवन बदलने वाले घाव
चीन और रूस सहित अब भी 11 देशों ने इन बारुदी सुरंग का उत्पादन जारी रखा है. हालांकि ओटावा संधि के बाद इस क्षेत्र में खासी प्रगति हुई है. लेकिन अब भी चुनौतियां बरकरार हैं. क्योंकि जब तक ये जमीन में रहेंगी जिंदगियों पर खतरा बना रहेगा, जानें जाती रहेंगी और शांति भी कायम नहीं हो सकेगी.