कोलोराडो रॉकीज के पास बीते करीब दो दशक से पानी की किल्लत हो रही है. इस समस्या से निपटने के लिए क्लाउड सीडिंग की मदद ली जा रही है. राज्य के कुछ हिस्सों में तो इसका फायदा देखने को मिल रहा है, लेकिन कुछ जगह प्राकृतिक परिस्थितियां ही ऐसी हैं कि क्लाउड सीडिंग जैसी तकनीक भी कारगर नहीं हो पा रही है.