अमेरिकी सुपरमार्केट में फायिरंग, पुलिसकर्मी समेत 10 मरे
२३ मार्च २०२१
अमेरिका के कोलोराडो के बोल्डर स्थित एक सुपरमार्केट में गोलीबारी की घटना में एक पुलिसकर्मी समेत 10 लोग मारे गए और इस मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया. अफसर की मौत पर बोल्डर की पुलिस प्रमुख भावकु हो गईं.
विज्ञापन
संदिग्ध की अंधाधुंध गोलीबारी में जिस पुलिस अफसर की मौत हुई है, उसका नाम एरिक टैली है. 51 साल के टैली साल 2010 से ही बोल्डर पुलिस के साथ काम कर रहे थे. बोल्डर की पुलिस प्रमुख मारिस हेरॉल्ड ने बताया कि घटना पर सबसे पहले टैली ने ही प्रतिक्रिया दी और वे घटनास्थल पर पहुंचने वाले पहले अफसर थे. उन्होंने कहा कि टैली को बुरी तरीके से गोली मार दी गई. हेरॉल्ड ने टैली के कार्य को "साहसी" बताया. सुपरमार्केट में सक्रिय शूटर की रिपोर्ट के बाद एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया. बोल्डर पुलिस के अफसर केरी यामागुची ने बताया कि एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है और वह घटना के दौरान घायल हो गया और उसका इलाज चल रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि गोलीबारी के पीछे के मकसद का अब तक पता नहीं लग सका है.
यामागुची ने कहा, "इस बिंदु पर एकमात्र घायल व्यक्ति है जिससे हम परिचित हैं, वह संदिग्ध है. हमें इस बिंदु पर कोई अन्य गंभीर जख्मी नहीं मिला." बोल्डर काउंटी के जिला अटॉर्नी माइकल डोगर्टी ने पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना जाहिर की है. उन्होंने कहा, "एरिक टैली के लिए मेरा दिल दुख से भरा है. उनकी जिंदगी तय समय से पहले खत्म हो गई." उन्होंने कहा, "यह बोल्डर काउंटी के लिए एक बुरे सपने जैसा है और स्थानीय, राज्य और संघीय अधिकारी हमारा सहयोग कर रहे हैं." उन्होंने बताया कि जांच जारी है और पीड़ितों के लिए प्रार्थना और उन्हें याद करने से ज्यादा करने की जरूरत है.
वारदात को किसने दिया अंजाम?
वारदात के बाद लाइव वीडियो में दिखाया गया कि एक शख्त जो कि अधेड़ उम्र का है, बिना शर्ट के नजर आ रहा है और उसने हाफ पैंट पहन रखी है. पुलिस उसे किंग सुपर्स स्टोर से हथकड़ी लगाकर ले जाती दिख रही है. इस शख्स के एक पैर से खून बह रहा था. पुलिस ने कहा कि घटना में घायल होने वाला एकमात्र ज्ञात व्यक्ति संदिग्ध है.
गोलीबारी की घटना के बाद दर्जनों बख्तरबंद गाड़ियां, एंबुलेंस, स्वाट टीम के सदस्य समेत दर्जनों कानून प्रवर्तन कर्मी पहुंच गए. फायरिंग के समय सुपरमार्केट के अंदर मौजूद चश्मदीदों ने कहा कि उन्होंने इमारत के पीछे एक लोडिंग एरिया से भागने से पहले कई बार गोलियों की आवाज सुनी. सोशल मीडिया पर असत्यापित वीडियो और तस्वीरों में कम से कम तीन लोग औंधे गिरे नजर आए. व्हाइट हाउस की प्रवक्ता जेन साकी ने कहा राष्ट्रपति जो बाइडेन को गोलीबारी के बारे में सूचित किया गया है.
पिछले हफ्ते ही अमेरिका के अटलांटा राज्य में दो जगहों पर गोलीबारी की घटनाएं हुई थी, जिनमें में कम से कम आठ लोग मारे गए थे. इन हमलों में मसाज पार्लरों को निशाना बनाया गया था. हमले के आरोप में 21 साल के एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. हमलावर ने मसाज पार्लरों को निशाना बनाया था जिनमें अधिकतर एशियाई-अमेरिकी काम करते हैं.
एए/सीके (एपी, एएफपी)
आम आदमी को अमेरिका में ऐसे मिलती है बंदूक
गन कंट्रोल, अमेरिकी राजनीति का एक बड़ा मुद्दा बन गया है. हालांकि देश के हर राज्य में बंदूकों पर कानून हैं और इससे जुड़े संघीय कानून भी हैं, लेकिन फिर भी यहां बंदूक रखना अन्य मुल्कों के मुकाबले आसान माना जाता है.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/L. Sladky
क्या हो न्यूनतम उम्र
गन कंट्रोल एक्ट 1968 के मुताबिक संघीय स्तर पर यहां रहने वाले नागरिकों और कानूनी तौर पर रह रहे 18 साल के लोग शॉटगन, राइफल और गोला-बारूद खरीद सकते हैं. अन्य बंदूकों (फायरआर्म्स) मसलन हैंडगन सिर्फ 21 वर्ष या इससे अधिक उम्र वालों को ही बेची जा सकती है. राज्य या स्थानीय अधिकारी उच्च आयु प्रतिबंधों को लागू कर सकते हैं लेकिन संघीय कानूनों में शामिल न्यूनतम उम्र को कम करने की अनुमति नहीं है.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/L. Sladky
कौन खरीद-बेच नहीं सकता
फेडरल कानून के तहत मानसिक रूप से बीमार और ऐसे भगोड़े लोग जो समाज के लिए खतरा साबित हो सकते हैं, सजा पा चुके अपराधी, गैरकानूनी पदार्थों को रखने में दोषी पाये गये लोग, नागरिकता छोड़ चुके लोग, सेना से निकाले गये पूर्व अधिकारी या अन्य सैन्यकर्मी, अवैध अप्रवासी और अस्थायी रूप से वीजा पर रहे लोग फायरआर्म्स की खरीदी नहीं कर सकते.
दूसरा संशोधन लोगों के हथियार रखने के अधिकार को कानूनी मान्यता देता है. राज्य और स्थानीय स्तर पर यह तय किया जा सकता है कि नागरिक सार्वजनिक रूप से बंदूक लेकर चल सकते हैं या नहीं, लेकिन कौन ये बंदूके रख सकता है और कौन नहीं रख सकता वह संघीय स्तर पर ही निर्धारित होता है. शॉटगन, राइफल, मशीनगन, फायरआर्म का प्रबंधन नेशनल फायरआर्म्स एक्ट 1934 के तहत किया जाता है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/K. Krzaczynski
कौन बेच सकते हैं फायरआर्म्स
हैंडगन मालिकों की ही तरह, फेडरल फायरआर्म लाइसेंस प्राप्त करने में दिलचस्पी रखने वाले डीलरों की उम्र कम से कम 21 साल होनी चाहिए. उनके पास कारोबार के लिए जगह होनी चाहिए. हैंडगन मालिकों की भी मानसिक और कानूनी स्थिति ठीक होनी चाहिए. फायरआर्म्स को ऑनलाइन बेचना इसी नियमन के तहत आता है. लेकिन ये बंदूकें लाभ के लिए बेची जा सकती है या नहीं इस पर कानून स्पष्ट नहीं है.
तस्वीर: DW/I. Pohl
बैकग्राउंड चेक और बंदूक खरीद
गन कंट्रोल एक्ट 1968 के तहत यहां बैकग्राउंड चेक आवश्यक है. जो भी फायरआर्म खरीदना चाहते हैं उन्हें एक फेडरल फॉर्म भरना होता है और जो व्यक्ति के अतीत से जुड़ा होता है. इसके बाद बैकग्राउंड चेक के लिए उस जानकारी का इस्तेमाल किया जाता है. राज्य यह तय करता है कि बैकग्राउंड चेक में कौन सी एजेंसियां शामिल होंगी.
तस्वीर: picture-alliance/AP Images/R. Barrera
राज्यों को खरीद के लिए परिमट की आवश्यकता?
अमेरिका के 50 राज्यों में से महज एक दर्जन राज्यों में ही हैंडगन खरीदने के लिए परमिट आवश्यक है. तीन राज्यों मसलन, कैलोफोर्निया, हवाई, क्नॉटिकट में राइफल और शॉटगन खरीद के लिए परमिट की आवश्यकता है. मसलन कैलोफोर्निया में खरीद का परमिट हासिल करने के लिए आवेदकों को लिखित परीक्षा और गन सेफ्टी क्लास में दाखिला लेना आवश्यक है.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/A. Breed
राज्यों के पास फायरआर्म्स के लिए परमिट
अधिकतर राज्यों को परमिट की आवश्यकता होती है. फायरआर्म्स रखने को लेकर हर राज्य के अपने कानून है. कुछ राज्यों में लोग बिना परमिट के हैंडगन लेकर घूम सकते हैं. वहीं किसी राज्य पर राइफिल और शार्टगन को लेकर कोई कानून नहीं है.
तस्वीर: Reuters/J.Urquhart
गन-शो का मसला?
फायरआर्म को बेचने, प्राप्त करने और रखने का कानून स्पष्ट है. हालांकि, प्रत्येक व्यक्ति को बंदूक हस्तांतरण में एफएफएल (फेडरल फायरआर्म लाइसेंस) की आवश्यकता नहीं है, जिसका मतलब है कि प्रत्येक खरीदार कानूनी तौर पर पृष्ठभूमि की जांच के अधीन नहीं है. ऐसे में संभावित रूप से बंदूकों का उन लोगों के हाथों में जाने का खतरा रहता है, जिन्हें बंदूक रखने की अनुमति नहीं दी जा सकती. (काथलीन शुस्टर/एए)