1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

अमेरिकी सुपरमार्केट में फायिरंग, पुलिसकर्मी समेत 10 मरे

२३ मार्च २०२१

अमेरिका के कोलोराडो के बोल्डर स्थित एक सुपरमार्केट में गोलीबारी की घटना में एक पुलिसकर्मी समेत 10 लोग मारे गए और इस मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया. अफसर की मौत पर बोल्डर की पुलिस प्रमुख भावकु हो गईं.

USA Schütze in Supermarkt im US-Bundesstaat Colorado
तस्वीर: Cecil Disharoon/REUTERS

संदिग्ध की अंधाधुंध गोलीबारी में जिस पुलिस अफसर की मौत हुई है, उसका नाम एरिक टैली है. 51 साल के टैली साल 2010 से ही बोल्डर पुलिस के साथ काम कर रहे थे. बोल्डर की पुलिस प्रमुख मारिस हेरॉल्ड ने बताया कि घटना पर सबसे पहले टैली ने ही प्रतिक्रिया दी और वे घटनास्थल पर पहुंचने वाले पहले अफसर थे. उन्होंने कहा कि टैली को बुरी तरीके से गोली मार दी गई. हेरॉल्ड ने टैली के कार्य को "साहसी" बताया. सुपरमार्केट में सक्रिय शूटर की रिपोर्ट के बाद एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया. बोल्डर पुलिस के अफसर केरी यामागुची ने बताया कि एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है और वह घटना के दौरान घायल हो गया और उसका इलाज चल रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि गोलीबारी के पीछे के मकसद का अब तक पता नहीं लग सका है.

यामागुची ने कहा, "इस बिंदु पर एकमात्र घायल व्यक्ति है जिससे हम परिचित हैं, वह संदिग्ध है. हमें इस बिंदु पर कोई अन्य गंभीर जख्मी नहीं मिला." बोल्डर काउंटी के जिला अटॉर्नी माइकल डोगर्टी ने पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना जाहिर की है. उन्होंने कहा, "एरिक टैली के लिए मेरा दिल दुख से भरा है. उनकी जिंदगी तय समय से पहले खत्म हो गई." उन्होंने कहा, "यह बोल्डर काउंटी के लिए एक बुरे सपने जैसा है और स्थानीय, राज्य और संघीय अधिकारी हमारा सहयोग कर रहे हैं." उन्होंने बताया कि जांच जारी है और पीड़ितों के लिए प्रार्थना और उन्हें याद करने से ज्यादा करने की जरूरत है.

सुपर मार्के के बाहर मौजूद भारी संख्या में पुलिस कर्मचारी.तस्वीर: David Zalubowski/AP/dpa/picture alliance

वारदात को किसने दिया अंजाम?

वारदात के बाद लाइव वीडियो में दिखाया गया कि एक शख्त जो कि अधेड़ उम्र का है, बिना शर्ट के नजर आ रहा है और उसने हाफ पैंट पहन रखी है. पुलिस उसे किंग सुपर्स स्टोर से हथकड़ी लगाकर ले जाती दिख रही है. इस शख्स के एक पैर से खून बह रहा था. पुलिस ने कहा कि घटना में घायल होने वाला एकमात्र ज्ञात व्यक्ति संदिग्ध है.

गोलीबारी की घटना के बाद दर्जनों बख्तरबंद गाड़ियां, एंबुलेंस, स्वाट टीम के सदस्य समेत दर्जनों कानून प्रवर्तन कर्मी पहुंच गए. फायरिंग के समय सुपरमार्केट के अंदर मौजूद चश्मदीदों ने कहा कि उन्होंने इमारत के पीछे एक लोडिंग एरिया से भागने से पहले कई बार गोलियों की आवाज सुनी. सोशल मीडिया पर असत्यापित वीडियो और तस्वीरों में कम से कम तीन लोग औंधे गिरे नजर आए. व्हाइट हाउस की प्रवक्ता जेन साकी ने कहा राष्ट्रपति जो बाइडेन को गोलीबारी के बारे में सूचित किया गया है.

पिछले हफ्ते ही अमेरिका के अटलांटा राज्य में दो जगहों पर गोलीबारी की घटनाएं हुई थी, जिनमें में कम से कम आठ लोग मारे गए थे. इन हमलों में मसाज पार्लरों को निशाना बनाया गया था. हमले के आरोप में 21 साल के एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. हमलावर ने मसाज पार्लरों को निशाना बनाया था जिनमें अधिकतर एशियाई-अमेरिकी काम करते हैं.

एए/सीके (एपी, एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें