यूरोपीय आयोग, परिषद और संसदः तीनों में फर्क क्या है?
१० जून २०२४
यूरोपीय संघ में अलग-अलग संस्थाएं हैं जिनके बीच फर्क कर पाना किसी विदेशी के लिए मुश्किल होता है. अब जबकि यूरोपीय संसद के लिए चुनाव हो रहे हैं, तो आप भी जानिए कि ये तीन संस्थाएं यूरोपीय संघ में क्या-क्या काम करती हैं.
विज्ञापन
यूरोपीय संसद के लिए हुए चुनावों में अति दक्षिणपंथी पार्टियों ने संभावना से कहीं बेहतर प्रदर्शन किया है. इसका मतलब है कि यूरोपीय संसद में उनकी ताकत बढ़ेगी और वे 27 देशों वाली यूरोपीय संघ की नीतियां प्रभावित करने में कामयाब होंगी.
लेकिन यूरोपीय संघ की नीतियां सिर्फ संसद से तय नहीं होतीं. वहां दो और संस्थाएं हैं जिनकी अहम भूमिकाएं हैं. वे हैं यूरोपीय परिषद और यूरोपीय आयोग. लेकिन इन तीनों संस्थाओं के कामों में फर्क होता है.
यूरोपीय आयोग
यूरोपीय आयोग असल में संघ की कार्यपालिका है. यूरोपीय संघ के लिए कानूनों का प्रस्ताव आयोग में ही लाया जा सकता है. संघ के देशों में कानूनों को लागू कराने की जिम्मेदारी भी इसी संस्था की है. इसके अलावा व्यापारिक वार्ताओं में यूरोपीय संघ का प्रतिनिधित्व भी आयोग करता है.
यूरोप के सबसे शानदार संसद भवन
यूरोपीय देशों के संसद भवनों का इतिहास 13वीं सदी तक जाता है. लेकिन कई इमारतें हाल ही में बनी हैं और आधुनिकता का प्रतीक हैं. देखिए, दस सबसे सुंदर इमारतें...
तस्वीर: Ian Murray/imageBroker/picture alliance
बुखारेस्ट, रोमानिया
रोमानिया की संसद को रोमानिया के कम्यूनिस्ट तानाशाह निकोलाई चोउशेस्को ने बनवाया था. इसे दुनिया का सबसे बड़ा संसद भवन माना जाता है. 1,000 कमरों वाले इस भवन का निर्माण 1989 में पूरा हुआ.
तस्वीर: picture alliance / Christoph Schmidt/dpa
वॉरसा, पोलैंड
पोलैंड नेशनल असेंबली में दो सदन हैं. एक तरफ निचला सदन यानी सेम (तस्वीर में) है जबकि दूसरे में सेनेट. जब संसद सत्र नहीं चल रहा होता तो आम लोग इस इमारत की यात्रा कर सकते हैं.
तस्वीर: Forum Jan Morek/dpa/picture-alliance
विलनियस, लिथुआनिया
लिथुआनिया का संसद भवन 1967 से 1980 के बीच एक खेल स्टेडियम की जगह बनाया गया था. तब देश पर सोवियत संघ का नियंत्रण था.
तस्वीर: Helmut Heuse/dpa/picture-alliance
टालिन, एस्टोनिया
एस्टोनिया की संसद के आर्किटेक्चर को लेकर काफी विवाद रहा क्योंकि इसे अत्याधुनिक माना गया. माना जाता है कि अपनी तरह का यह दुनियाभर में अकेला संसद भवन है.
तस्वीर: Boris Breytman/Zoonar/picture alliance
हेलसिंकी, फिनलैंड
इस इमारत को आर्किटेक्ट योहान जीगफ्रीड सिरेन ने डिजाइन किया था. 1931 में खुला यह भवन राजधानी हेलसिंकी के केंद्र में स्थित है और शहर की पहचान भी है.
चार साल के पुनरोद्धार के बाद जर्मन संसद की यह इमारत 1999 में तत्कालीन संसदीय अध्यक्ष वॉल्फगांग थिएरसे को सौंपी गई थी. इसके साथ बॉन से जर्मनी की राजधानी वापस बर्लिन ले जाने की औपचारिकता भी पूरी हो गई थी. इसका शीशे का बना डोम और छत पर बाग चर्चा का विषय रहे हैं.
तस्वीर: Dirk Pagels/SULUPRESS.DE/picture alliance
द हेग, नीदरलैंड्स
यह ऐतिहासिक इमारत 13वीं सदी से देश की पहचान है. अब इसकी तुरंत मरम्मत की जरूरत है क्योंकि इमारत की हालत काफी खराब हो चुकी है. इसलिए पुनरोद्धार का काम शुरू हो गया है.
तस्वीर: Daniel Reinhardt/dpa/picture alliance
कार्डिफ, वेल्स
यूरोप की आधुनिक संसदीय इमारतों में से एक वेल्स की यह इमारत 2006 में खोली गई थी. इसके निर्माण में स्लेट पत्थर और वेल्श ओक जैसी स्थानीय सामग्री का विशेष प्रयोग किया गया. यह एक ग्रीन इमारत है और कुदरती साधनों का ज्यादा प्रयोग करती है.
2015 में माल्टा को नया संसद भवन मिला था. इसे इटली के आर्किटेक्ट रेंजो पियानो ने डिजाइन किया है. लाइमस्टोन से बनी इस इमारत को इस तरह बनाया गया है कि ऊर्जा की खपत कम से कम हो. छत पर सोलर पैनल लगे हैं और नीचे की मंजिल पर एक आर्ट गैलरी भी है.
तस्वीर: Ian Murray/imageBroker/picture alliance
10 तस्वीरें1 | 10
यूरोपीय आयोग की भूमिका संघ में नियामक की होती है. उसके पास व्यापारिक प्रतिद्वन्द्विता संबंधी नियमों का उल्लंघन करने के मामलों की जांच करने और जुर्माने लगाने की शक्ति है. यूरोपीय संघ के आकार और धन को देखते हुए वहां लागू होने वाले प्रतिद्वन्द्विता नियम पूरी दुनिया को प्रभावित करते हैं. इसे ‘ब्रसेल्स इफेक्ट' कहा जाता है.
यूरोपीय आयोग का एक अध्यक्ष होता है और वहां लगभग 32 हजार लोग काम करते हैं. इन सभी को कैबिनेट के बजाय ‘कॉलेज' कहा जाता है. हर सदस्य देश से वहां एक कमिश्नर होता है.
यूरोपीय संघ की स्थापना के लिए जो संधि हुई थी, उसके तहत सदस्य देश मिलकर अध्यक्ष का चुनाव करते हैं लेकिन इसमें यूरोपीय संसद के चुनावों के नतीजों को ध्यान में रखा जाता है. अध्यक्ष की नियुक्ति को यूरोपीय संसद की अनुमति जरूरी होती है और ऐसी परंपरा है कि आयोग का अध्यक्ष उसी राजनीतिक दल का होना चाहिए, जिसे सबसे ज्यादा मत मिले हों.
फिलहाल यूरोपीय पीपल्स पार्टी की उर्सुला फॉन डेय लाएन यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष हैं. जर्मनी की रहने वालीं फोन डेय लाएन पांच साल के एक और कार्यकाल की उम्मीद कर रही हैं.
आयोग में एक उच्च-प्रतिनिधि भी होता है जो विभिन्न सदस्य देशों के बीच यूरोपीय संघ की विदेश नीति को लेकर तालमेल बिठाने का काम करता है. फिलहाल यह पद योसेप बोरेल के पास है.
विज्ञापन
यूरोपीय संसद
संसद, यूरोपीय संघ का एकमात्र अंग है जिसके सदस्यों का चुनाव सीधे मतदान से जनता द्वारा किया जाता है. इसका चुनाव पांच साल के लिए होता है. लेकिन इसका अध्यक्ष या स्पीकर ढाई साल के लिए चुना जाता है.
मौजूदा संसद में 705 सदस्य हैं लेकिन अगले यूरोपीय संसद में 720 सदस्य होंगे जो संघ की आबादी में हुए बदलाव के कारण है.
यूरोपीय संसद के सदस्यों का काम होता है व्यापारिक समझौतों, ऊर्जा, पर्यावरण, माइग्रेशन और यूरोप के बजट जैसे मुद्दों पर लाए गए कानूनों पर बहस करना. इन्हीं बहसों के जरिए कानूनों को अंतिम रूप दिया जाता है. इन बहसों के दौरान संसद के सदस्य यूरोपीय परिषद और आयोग के साथ कानून के मसौदे में बदलावों के लिए चर्चा करते हैं.
ये हैं यूरोपीय संघ के सदस्य देश
यूरोपीय संघ का मतलब यूरोप के सभी देश नहीं हैं. यूरोप में कुछ देश ऐसे भी हैं जो यूरोपीय संघ का हिस्सा नहीं हैं. कई देश इसमें जुड़ना भी चाहते हैं लेकिन अभी तक उनके लिए रास्ते खुले नहीं हैं.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/K.J. Hildenbrand
ऑस्ट्रिया
राजधानी: वियना । भाषा: जर्मन । ईयू सदस्य: 1995 से । मुद्रा: यूरो, 1999 से । शेंगेन सदस्य: 2007 से । क्षेत्रफल: 83,900 वर्ग किलोमीटर । जनसंख्या: 85,76,261 । यूरोपीय संसद में सदस्य: 18
तस्वीर: picture-alliance/dpa/D.l Karmann
बेल्जियम
राजधानी: ब्रसेल्स । भाषा: डच, फ्रेंच, जर्मन । ईयू सदस्य: 1958 से । मुद्रा: यूरो, 1999 से । शेंगेन सदस्य: 1995 से । क्षेत्रफल: 30,500 वर्ग किलोमीटर । जनसंख्या: 1,12,58,434 । यूरोपीय संसद में सदस्य: 21
तस्वीर: picture alliance/blickwinkel/McPhotos
बुल्गारिया
राजधानी: सोफिया । भाषा: बल्गेरियन । ईयू सदस्य: 2007 से । मुद्रा: बल्गेरियन लेव । शेंगेन सदस्य: बनने की प्रक्रिया में । क्षेत्रफल: 1,11,000 वर्ग किलोमीटर । जनसंख्या: 72,02,198 । यूरोपीय संसद में सदस्य: 17
तस्वीर: BGNES
क्रोएशिया
राजधानी: जागरेब । भाषा: क्रोएशियन । ईयू सदस्य: 2013 से । मुद्रा: क्रोएशिय कूना । शेंगेन सदस्य: नहीं । क्षेत्रफल: 56,500 वर्ग किलोमीटर । जनसंख्या: 42,25,316 । यूरोपीय संसद में सदस्य: 11
तस्वीर: picture-alliance/B. Schleep
चेषिया
राजधानी: प्राग । भाषा: चेक । ईयू सदस्य: 2004 से । मुद्रा: चेक कोरूना । शेंगेन सदस्य: 2007 से । क्षेत्रफल: 78,900 वर्ग किलोमीटर । जनसंख्या: 1,05,38,275 । यूरोपीय संसद में सदस्य: 21
तस्वीर: picture-alliance/dpa/D. Karmann
साइप्रस
राजधानी: निकोसिया । भाषा: ग्रीक । ईयू सदस्य: 2004 से । मुद्रा: यूरो, 2008 से । शेंगेन सदस्य: बनने की प्रक्रिया में । क्षेत्रफल: 9,300 वर्ग किलोमीटर । जनसंख्या: 8,47,008 । यूरोपीय संसद में सदस्य: 6
तस्वीर: Reuters/Y. Kourtoglou
डेनमार्क
राजधानी: कोपेनहैगन । भाषा: डेनिश । ईयू सदस्य: 1973 से । मुद्रा: डेनिश क्रोन । शेंगेन सदस्य: 2001 से । क्षेत्रफल: 42,900 वर्ग किलोमीटर । जनसंख्या: 56,59,715 । यूरोपीय संसद में सदस्य: 13
तस्वीर: picture-alliance/blickwinkel/S. Ziese
एस्तोनिया
राजधानी: तालिन । भाषा: एस्तोनियन । ईयू सदस्य: 2004 से । मुद्रा: यूरो, 2011 से । शेंगेन सदस्य: 2007 से । क्षेत्रफल: 45,200 वर्ग किलोमीटर । जनसंख्या: 13,13,271 । यूरोपीय संसद में सदस्य: 6
तस्वीर: imago stock&people
फिनलैंड
राजधानी: हेलसिंकी । भाषा: फिनिश, स्वीडिश । ईयू सदस्य: 1995 से । मुद्रा: यूरो, 1999 से । शेंगेन सदस्य: 2001 से । क्षेत्रफल: 3,38,400 वर्ग किलोमीटर । जनसंख्या: 54,71,753 । यूरोपीय संसद में सदस्य: 13
तस्वीर: imago/D. Sattler
फ्रांस
राजधानी: पेरिस । भाषा: फ्रेंच । ईयू सदस्य: 1958 से । मुद्रा: यूरो, 1999 से । शेंगेन सदस्य: 1995 से । क्षेत्रफल: 6,32,800 वर्ग किलोमीटर । जनसंख्या: 6,64,15,161 । यूरोपीय संसद में सदस्य: 74
तस्वीर: picture-alliance/dpa/P. Kneffel
जर्मनी
राजधानी: बर्लिन । भाषा: जर्मन । ईयू सदस्य: 1958 से । मुद्रा: यूरो, 1999 से । शेंगेन सदस्य: 1995 से । क्षेत्रफल: 3,57,800 वर्ग किलोमीटर । जनसंख्या: 8,11,97,537 । यूरोपीय संसद में सदस्य: 96
तस्वीर: picture-alliance/dpa/B. Thissen
ग्रीस
राजधानी: एथेंस । भाषा: ग्रीक । ईयू सदस्य: 1981 से । मुद्रा: यूरो, 2001 से । शेंगेन सदस्य: 2000 से । क्षेत्रफल: 1,32,000 वर्ग किलोमीटर । जनसंख्या: 1,08,58,018 । यूरोपीय संसद में सदस्य: 21
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/T. Stavrakis
हंगरी
राजधानी: बुडापेश्ट । भाषा: हंगेरियन । ईयू सदस्य: 2004 से । मुद्रा: फोरिंट । शेंगेन सदस्य: 2007 से । क्षेत्रफल: 93,000 वर्ग किलोमीटर । जनसंख्या: 98,55,571 । यूरोपीय संसद में सदस्य: 21
तस्वीर: Imago/Gueffroy
आयरलैंड
राजधानी: डब्लिन । भाषा: आइरिश, अंग्रेजी । ईयू सदस्य: 1973 से । मुद्रा: यूरो, 1999 से । शेंगेन सदस्य: नहीं । क्षेत्रफल: 69,800 वर्ग किलोमीटर । जनसंख्या: 46,28,949 । यूरोपीय संसद में सदस्य: 11
तस्वीर: picture alliance/dpa
इटली
राजधानी: रोम । भाषा: इटैलियन । ईयू सदस्य: 1958 से । मुद्रा: यूरो, 1999 से । शेंगेन सदस्य: 1997 से । क्षेत्रफल: 3,02,100 वर्ग किलोमीटर । जनसंख्या: 6,07,95,612 । यूरोपीय संसद में सदस्य: 73
तस्वीर: Getty Images/AFP/P. Huguen
लाटविया
राजधानी: रीगा । भाषा: लाटवियन । ईयू सदस्य: 2004 से । मुद्रा: यूरो, 2014 से । शेंगेन सदस्य: 2007 से । क्षेत्रफल: 64,600 वर्ग किलोमीटर । जनसंख्या: 19,86,096 । यूरोपीय संसद में सदस्य: 8
तस्वीर: Fotolia/selensergen
लिथुआनिया
राजधानी: विल्नियुस । भाषा: लिथुएनियन । ईयू सदस्य: 2004 से । मुद्रा: यूरो, 2015 से । शेंगेन सदस्य: 2007 से । क्षेत्रफल: 65,300 वर्ग किलोमीटर । जनसंख्या: 29,21,262 । यूरोपीय संसद में सदस्य: 11
तस्वीर: picture-alliance/dpa
लक्जमबुर्ग
राजधानी: लक्जमबुर्ग । भाषा: फ्रेंच, जर्मन । ईयू सदस्य: 1958 से । मुद्रा: यूरो, 1999 से । शेंगेन सदस्य: 1995 से । क्षेत्रफल: 2,600 वर्ग किलोमीटर । जनसंख्या: 5,62,958 । यूरोपीय संसद में सदस्य: 6
तस्वीर: picture-alliance/W. Rothermel
माल्टा
राजधानी: वालेटा । भाषा: माल्टीज, अंग्रेजी । ईयू सदस्य: 2004 से । मुद्रा: यूरो, 2008 से । शेंगेन सदस्य: 2007 से । क्षेत्रफल: 300 वर्ग किलोमीटर । जनसंख्या: 4,29,344 । यूरोपीय संसद में सदस्य: 6
तस्वीर: picture-alliance/Jürgen Effner
नीदरलैंड्स
राजधानी: एम्स्टरडम । भाषा: डच । ईयू सदस्य: 1958 से । मुद्रा: यूरो, 1999 से । शेंगेन सदस्य: 1995 से । क्षेत्रफल: 41,500 वर्ग किलोमीटर । जनसंख्या: 1,69,00,726 । यूरोपीय संसद में सदस्य: 26
तस्वीर: picture alliance / Daniel Reinhardt/dpa
पोलैंड
राजधानी: वारसॉ । भाषा: पोलिश । ईयू सदस्य: 2004 से । मुद्रा: स्लोती । शेंगेन सदस्य: 2007 से । क्षेत्रफल: 3,12,700 वर्ग किलोमीटर । जनसंख्या: 3,80,05,614 । यूरोपीय संसद में सदस्य: 51
तस्वीर: picture alliance/NurPhoto/B. Zawrzel
पुर्तगाल
राजधानी: लिसबन । भाषा: पुर्तगीज । ईयू सदस्य: 1986 से । मुद्रा: यूरो, 1999 से । शेंगेन सदस्य: 1995 से । क्षेत्रफल: 92,200 वर्ग किलोमीटर । जनसंख्या: 1,03,74,822 । यूरोपीय संसद में सदस्य: 21
तस्वीर: AFP/Getty Images
रोमानिया
राजधानी: बुखारेस्ट । भाषा: रोमेनियन । ईयू सदस्य: 2007 से । मुद्रा: रोमेनियन लेऊ । शेंगेन सदस्य: बनने की प्रक्रिया में । क्षेत्रफल: 2,38,400 वर्ग किलोमीटर । जनसंख्या: 1,98,70,647 । यूरोपीय संसद में सदस्य: 32
तस्वीर: picture-alliance/J. Arriens
स्लोवाकिया
राजधानी: ब्रातिस्लावा । भाषा: स्लोवाक । ईयू सदस्य: 2004 से । मुद्रा: यूरो, 2009 से । शेंगेन सदस्य: 2007 से । क्षेत्रफल: 49,000 वर्ग किलोमीटर । जनसंख्या: 54,21,349 । यूरोपीय संसद में सदस्य: 13
तस्वीर: MM/Fotolia
स्लोवेनिया
राजधानी: लुबलियाना । भाषा: स्लोवेनियन । ईयू सदस्य: 2004 से । मुद्रा: यूरो, 2007 से । शेंगेन सदस्य: 2007 से । क्षेत्रफल: 20,300 वर्ग किलोमीटर । जनसंख्या: 20,62,874 । यूरोपीय संसद में सदस्य: 8
तस्वीर: Getty Images/G. Cacace
स्पेन
राजधानी: मैड्रिड । भाषा: स्पैनिश । ईयू सदस्य: 1986 से । मुद्रा: यूरो, 1999 से । शेंगेन सदस्य: 1995 से । क्षेत्रफल: 5,06,000 वर्ग किलोमीटर । जनसंख्या: 4,64,49,565 । यूरोपीय संसद में सदस्य: 54
तस्वीर: Getty Images/M. Cardy
स्वीडन
राजधानी: स्टॉकहोम । भाषा: स्वीडिश । ईयू सदस्य: 1995 से । मुद्रा: स्वीडिश क्रोना । शेंगेन सदस्य: 2001 से । क्षेत्रफल: 4,38,600 वर्ग किलोमीटर । जनसंख्या: 97,47,355 । यूरोपीय संसद में सदस्य: 20
तस्वीर: picture-alliance/D. Kalker
27 तस्वीरें1 | 27
यूरोपीय संसद का मुख्यालय फ्रांस के स्ट्रासबुर्ग शहर में है, जहां लगभग हर महीने में एक हफ्ते के लिए संसद सत्र होता है. लेकिन संसद का रोजमर्रा का कामकाज बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स से चलता है.
यूरोपीय परिषद
यूरोपीय परिषद संघ के सदस्य देशों के सरकारी प्रमुखों की संस्था है. ये सदस्य देश एक साल में चार बार ब्रसेल्स में मिलते हैं और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हैं. कई बार ये बैठकें कई-कई दिन तक जारी रह सकती हैं.
इन बैठकों में यूरोपीय संघ से जुड़े नीतिगत मामलों और राजनीतिक रूप से संवेदनशील मुद्दों पर चर्चा होती है. हाल के सालों में सदस्य देशों के बीच मतभेद बढ़े हैं जिसके बाद यूरोपीय परिषद की भूमिका अहम हो गई है. रूस के यूक्रेन पर आक्रमण और कोरोना वायरस महामारी जैसे मुद्दों पर मतभेदों को सुलझाने में परिषद को खासी मशक्कत करनी पड़ी है.
इन तीन प्रमुख संस्थाओं के अलावा भी कई संगठन हैं जो यूरोपीय संघ के सदस्य देशों के बीच अलग-अलग भूमिकाएं निभाते हैं. मसलन, काउंसिल ऑफ द ईयू नाम का संगठन यूरोपीय संघ की मंत्रिपरिषद है. इसका अध्यक्ष पद हर छह महीने पर एक नए देश को मिलता है, जो बैठकों की अध्यक्षता करता है.
यूरोपीय चुनावों को समझें
भारत के चुनाव खत्म होने के ठीक बाद यूरोपीय संसद के चुनाव होने हैं. जहां भारत में लोग मतदान कर रहे हैं, वहीं यूरोप में लोग वोट डालने की तैयारी कर रहे हैं. जानिए कैसे चुनी जाती है यूरोपीय संसद.
तस्वीर: picture-alliance/U. Baumgarten
कब होंगे यूरोपीय चुनाव?
2019 में यूरोपीय संसद के चुनाव 23 से 26 मई के बीच होंगे.
तस्वीर: DW
कौन कौन लेगा हिस्सा?
इन चुनावों में यूरोपीय संघ के सभी 28 सदस्य देशों के मतदाता हिस्सा लेंगे.
तस्वीर: AFP/Getty Images/Y. Herman
कितने वोटर हैं?
यूरोपीय संघ के कुल 40 करोड़ लोग इन चुनावों में वोट दे सकते हैं.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/A. Dedert
क्या ब्रिटेन भी लेगा हिस्सा?
जी हां, क्योंकि ब्रिटेन अब तक ईयू से अलग नहीं हुआ है, इसलिए पांच करोड़ वोटर ब्रिटेन के हैं.
तस्वीर: Getty Images/AFP/J. MacDougall
संसद में कितनी सीटें?
यूरोपीय संसद में कुल 751 सीटें हैं. सभी सदस्य देशों के लिए सीटों की संख्या तय है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/P. Seeger
किसके पास हैं सबसे ज्यादा सीटें?
जर्मनी के पास सबसे ज्यादा 96 सीटें हैं. इसके बाद 74 सीटों के साथ फ्रांस का और 73 के साथ ब्रिटेन का नंबर आता है.
तस्वीर: Reuters
ब्रेक्जिट के बाद क्या होगा?
ईयू से अलग होने के बाद ब्रिटेन की सीटों में से 27 सीटों को बाकी के सदस्य देशों में बांटा जाएगा. 46 सीटें रद्द कर दी जाएंगी.
तस्वीर: Getty Images/AFP/D. Leal Olivas
क्या छोटी हो जाएगी संसद?
जी हां, 46 सीटों के रद्द होने के कारण यूरोपीय संसद में ब्रेक्जिट के बाद 705 सीटें ही बचेंगी.
संसद का काम तीन जगहों से होता है. प्रशासनिक कार्यालय लक्जमबर्ग में हैं और संसद की बैठकें ब्रसेल्स और स्ट्रासबुर्ग में होती हैं.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/D. Kalker
अगले चुनाव कब होंगे?
भारत के आम चुनाव की तरह यूरोपीय संसद के चुनाव भी हर पांच साल पर होते हैं. अगले चुनाव 2024 में होंगे.
तस्वीर: picture-alliance/U. Baumgarten
10 तस्वीरें1 | 10
यूरोपीय कोर्ट ऑफ जस्टिस, यूरोपीय सेंट्रल बैंक और यूरोपीय मेडिसिंस एजेंसी जैसी संस्थाएं अलग-अलग भूमिकाओं में यूरोपीय संघ का काम करती हैं. इनके अलावा यूरोपीयन डेटा प्रोटेक्शन बोर्ड और यूरोपीय फूड सेफ्टी अथॉरिटी भी नियमों को लागू करवाने का काम करती हैं. फंडामेंटल राइट्स एजेंसी, यूरोपीयन पब्लिक प्रॉसिक्यूटर्स ऑफिस और यूरोपीयन एंटी-फ्रॉड ऑफिस भी यही भूमिकाएं निभाते हैं.