लॉस एंजेलेस में एक ऐसा सुपर मार्केट
२ अगस्त २०१८Art as consumer-good: Lucy Sparrow opens "supermarket" in LA
रहस्यमयी बांक्सी की जबरदस्त ग्रैफिटी
रहस्यमयी बांक्सी की जबरदस्त ग्रैफिटी
ब्रिटेन के ग्रैफिटी आर्टिस्ट बांक्सी कौन हैं, यह किसी को नहीं पता. लेकिन उनकी कला इंसान को भीतर तक हिला देती है. कैसे, खुद देख लीजिए.
कहां खो गया बचपन
हिंसा, संघर्ष और भाग दौड़ की कीमत दुनिया भर में बच्चे चुका रहे हैं. उनके मासूम से ख्बाव दूर निकलते जा रहे हैं.
बच्ची बनाम नाजी
बांक्सी ने यह नई तस्वीर बनाई है. इसमें एक अश्वेत बच्ची नाजी प्रतीक को गुलाबी वॉलपेपर से ढंकने की कोशिश कर रही है. लेकिन इस दौरान उसके चेहरे पर एक डर भी दिखाई पड़ रहा है. माना जा रहा है कि यह तस्वीर यूरोप की रिफ्यूजी नीति की आलोचना कर रही है.
नया नेपोलियन एक अरब रिफ्यूजी?
यूरोप के रिफ्यूजी संकट और लोगों के मन में उपजते डर को यह तस्वीर बेहतरीन ढंग से झलका रही है. यूरोप की दक्षिणपंथी पार्टियों लोगों में अरब लोगों के प्रति उपजती आशंकाओं के सहारे अपना राजनीतिक आधार बढ़ा रही हैं.
लंगड़े कुत्ते को हड्डी
इस तस्वीर में एक आदमी पैर कटे कुत्ते को हड्डी देता दिख रहा है. यह सरकार की नीतियों की आलोचना है. तस्वीर कह रही है कि सरकारें गरीबों की मदद के लिए नीतियों का एलान करती हैं, लेकिन वह स्वास्थ्थ और शिक्षा के बजट में कटौती करती हैं.
खोया खोया चूहा
यह तस्वीर भी रिफ्यूजियों को समर्पित है. अच्छी जिंदगी की तलाश में एक चूहा भटक रहा है.
राजशाही का मजाक
इस तस्वीर के जरिए बांक्सी ने ब्रिटिश राजशाही और महारानी एलिजाबेथ पर तंज किया.
टूटता यूरोप
बांक्सी की यह ग्रैफिटी ब्रेक्जिट को दर्शाती है. इसमें दिखता है कि कैसे यूरोपीय संघ में दरार पड़ रही है.
भारी हथियार
मिसाइल ढोता एक हाथी. इंसान को मारने के लिए दुनिया भर में कितने भारी हथियार बन चुके हैं, यह ग्रैफिटी इसी पर तंज कसती है.
पूंजीवाद से टीस
इस तस्वीर में एक चूहा घड़ी के कांटों से बचने की कोशिश कर रहा है. लेकिन इसके बावजूद उल्टी तरफ से कांटा उसे चुभ रहा है.
बाजारवाद की चोरी
शॉपिंग कार्ट थीव्स बनाम ट्रॉली हंटर्स, यह ग्रैफिटी सस्ते संसाधनों की होड़ में लगी सुपरमार्केट कंपनियों और आदिवासियों के संघर्ष की कहानी है. बाजार दुर्गम इलाकों से भी संसाधन सोखना चाह रहा है.