1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

भगवान के दर्शन से श्रद्धालु हो रहे हैं महरूम

१८ मार्च २०२०

भीड़ से संक्रमण बढ़ने की आशंका को देखते हुए उत्तर और दक्षिण भारत के प्रसिद्ध मंदिरों के या तो कपाट बंद कर दिए गए हैं या श्रद्धालुओं को भगवान के दर्शन करने से मना किया जा रहा है.

Indien | Pilgerstätte Sabarimala Tempel
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/M. Swarup

देश और दुनिया में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है और सभी जगह इसकी रोकथाम के लिए युद्धस्तर पर प्रयास हो रहे हैं. मध्य प्रदेश में भी रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाए गए हैं. उज्जैन के महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं के भस्मारती में शामिल होने और गर्भगृह में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. उत्तर प्रदेश में भी राज्य सरकार कोरोना से निपटने के लिए हर मुमकिन कोशिशों में जुटी है. काशी विश्वनाथ मंदिर से लेकर बुद्ध मंदिर तक प्रदेश के कई धार्मिक स्थलों को भी बंद कर दिया गया है. एहतियातन, प्रदेश में पहले ही सभी स्कूलों और कॉलेजों को दो अप्रैल तक बंद कर दिया गया है. कोरोना की वजह से काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में भक्तों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. कोरोना के बढ़ते कहर की वजह से 31 मार्च तक कोई भी श्रद्धालु काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश नहीं कर सकेंगे.

उधर कोरोना से बचाव के लिए भगवान बुद्ध की उपदेश स्थली सारनाथ का संग्रहालय, पार्क और मंदिर सब 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिए गए हैं. कभी जहां पर्यटकों की भीड़ होती थी, आज वहां सन्नाटा पसरा हुआ है. लिहाजा पर्यटकों की आवक कम है, जो आ भी रहे हैं वो या तो वापस जा रहे हैं या गेट से ही तस्वीर उतार रहे हैं.

तस्वीर: Getty Images/AFP/M. Antonov

मुंबई का सिद्धिविनायक मंदिर अगली सूचना तक श्रद्धालुओं के लिए पहले ही बंद किया जा चुका है. श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने कोरोना के असर को देखते हुए विदेशी नागरिकों, अप्रवासी भारतीयों और विदेश से आने वाले भारतीयों के माता वैष्णो देवी यात्रा करने पर रोक लगा दी है. इस बारे में श्राइन बोर्ड ने रविवार को एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि देशभर से आने वाला कोई भी व्यक्ति अगर खांसी और जुकाम से पीड़ित है तो वह यात्रा नहीं कर पाएगा. इस एडवाइजरी के जारी होने के बाद अब ये लोग 28 दिनों तक माता वैष्णो देवी के दर्शन नहीं कर पाएंगे.

कुछ ऐसा ही हाल कोलकाता के बेलूर मठ, रामकृष्ण मिशन और दक्षिणेश्वर काली का है.इन स्थानों पर श्रद्धालुओं की आवजाही को नियंत्रित किया गया है. बेलूर मठ में तो प्रसाद वितरण रविवार के बाद से ही बंद कर दिया गया.दिल्ली में भी ऐसा ही कुछ हाल है. दिल्ली के प्रसिद्ध झंडेवालान मंदिर में वैसे तो कोई पाबंदी नहीं लगाई गई है, लेकिन कोरोना से रोकथाम के लिये खास व्यवस्था की गई है. कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मन्दिर में भी श्रद्धालुओं की भीड़ कम देखी जा रही है. हालांकि मंदिर प्रशासन ने कहा है कि यहां कोई प्रतिबंध नहीं लगा है, लेकिन एहतियातन सफाई और सैनिटाइजर का इस्तेमाल किया जा रहा है.

आईएएनएस

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें