124 देशों तक पहुंचा कोरोना, भारत ने काटे दुनिया से तार
१२ मार्च २०२०
कोरोना वायरस के महामारी घोषित होने के बाद अमेरिका ने यूरोप से तो भारत ने पूरी दुनिया से दूरी बना ली है. लेकिन जापान का कहना है कि वह टोक्यो ओलंपिक को रद्द नहीं कर सकेगा.
विज्ञापन
संयुक्त राष्ट्र ने किया सर्वव्यापी महामारी घोषित
विश्व स्वास्थ्य संगठन WHO ने नॉवल कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण को पैंडेमिक यानी सर्वव्यापी महामारी घोषित किया है. संयुक्त राष्ट्र महासचिव अंटोनियो गुटेरेश ने दुनिया भर के देशों और लोगों से एकजुट हो कर इसका सामना करने की अपील की है. उन्होंने कहा, "यह जिम्मेदारी और एकजुटता दिखाने का वक्त है.. वायरस से लड़ाई में हम डर को वायरल नहीं होने दे सकते." गुटेरेश ने सरकारों से कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अपने प्रयासों और दुरुस्त करने की अपील की है. अपने भाषण में उन्होंने कहा, "हमें बिना किसी हीन भावना के आगे बढ़ना है और समाधान तलाशना है. आप संयुक्त राष्ट्र पर भरोसा कर सकते हैं."
पैंडेमिक ऐसी बीमारी को कहते हैं जो दुनिया भर में फैलती है. इससे पहले 2009 में स्वाइन फ्लू को पैंडेमिक घोषित किया गया था. 31 दिसंबर 2019 को चीन के वुहान से कोरोना संक्रमण की पहली खबर आई थी. तब से अब तक यह वायरस 124 देशों तक पहुंच चुका है और अब तक एक लाख छब्बीस हजार से ज्यादा लोगों को संक्रमित कर चुका है. नॉवल कोरोना वायरस कोविड-19 के कारण अब तक 4,637 लोगों की जान जा चुकी है.
कोरोना का ऐसा खौफ!
कोरोना वायरस को लेकर पूरी दुनिया में सतर्कता बरती जा रही है. चीन से फैला कोरोना वायरस अब महामारी घोषित हो चुका है. वायरस का असर धार्मिक आयोजनों पर भी पड़ा है. वैटिकन सिटी से लेकर मक्का शहर तक इससे प्रभावित हुए हैं.
तस्वीर: Reuters
जब खाली हुआ काबा
कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए मुसलमानों के सबसे पवित्र मस्जिद काबा के मताफ को पहली बार खाली कराया गया. रात में मताफ को साफ करने के लिए सफाई कर्मचारियों ने काम किया. स्वास्थ्य कर्मचारियों ने काबा के आस-पास की जगह को सैनेटाइज किया. फिलहाल उमरा पर रोक लगी हुई है.
तस्वीर: picture-alliance/AP/A. Nabil
मास्क के साथ बचाव
मक्का शहर में कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोग मास्क पहने हुए नजर आ रहे हैं. उमरा के लिए विदेश से आने वाले जायरीनों के लिए रोक है.
तस्वीर: AFP/A.G. Bashir
कभी पोप के लिए होती थी भीड़
वैटिकन सिटी में पोप फ्रांसिस को सुनने के लिए इतनी भीड़ होती है कि वहां पैर भी रखने को जगह ना मिले, लेकिन 8 मार्च को पोप फ्रांसिस ने अपना संदेश वीडियो स्क्रीन के जरिए दिया. लोग भी मास्क पहने संदेश सुनने पहुंचे.
तस्वीर: Reuters/C. Casilli
सामुदायिक प्रार्थनाओं पर असर
ईरान में कोरोना वायरस का बहुत अधिक असर हुआ है. ईरान में इस संक्रमण से 350 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. लोग नमाज के लिए भी जाते वक्त एहतियात बरत रहे हैं.
तस्वीर: picture-alliance/AA
वायरस के प्रसार से बचाव
स्वास्थ्यकर्मी कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए तमाम उपाय अपना रहे हैं. इस तस्वीर में इराक के शहर नजफ की एक मस्जिद को खास तरह के केमिकल से सफाई करते स्वास्थ्यकर्मी.
तस्वीर: AFP/H. Hamdani
बेथलेहम में बचाव
इस्राएल के बेथलेहम शहर में एक चर्च के भीतर मास्क पहने श्रद्धालु. इस्राएल में कोरोना वायरस के मामलों की पुष्टि हुई है. लोग वायरस से बचने के लिए मास्क का इस्तेमाल कर रहे हैं.
तस्वीर: picture-alliance/NurPhoto/A. Widak
फीकी होली
कोरोना वायरस की वजह से इस साल भारत में होली भी फीकी रही. लोगों ने बड़े पैमाने पर भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचने की कोशिश की.
तस्वीर: DW/A. Sharma
शिक्षा भी जरूरी
पाकिस्तान के लाहौर में स्कूली बच्चों को वायरस से बचने और खुद को साफ रखने के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है. इस तस्वीर में बच्चों को खांसते और छींकते समय अपने मुंह और नाक ढंकना बताया जा रहा है.
तस्वीर: DW/Tanvir Shahzad
8 तस्वीरें1 | 8
भारत ने खुद को पूरी दुनिया से काटा
संयुक्त राष्ट्र की घोषणा के बाद भारत सरकार ने नई ट्रैवल एडवाइजरी जारी कर 15 अप्रैल तक सभी वीजा रद्द कर दिए हैं. डिप्लोमैटिक वीजा और नौकरी के लिए दिए गए वीजा को इससे अलग रखा गया है. इसके अलावा भारतीय मूल के जिन लोगों को ओसीआई स्टैंप के कारण वीजा की जरूरत नहीं होती, उन्हें भी 15 अप्रैल तक भारत आने की अनुमति नहीं है. गुरुवार को भारतीय डॉक्टरों की एक टीम इटली के लिए रवाना हो रही और वहां फंसे भारतीयों को टेस्ट के बाद भारत वापस लाया जाएगा. इससे पहले सरकार ने इटली से लौट रहे भारतीयों से कोरोना फ्री सर्टिफिकेट की मांग की थी. लेकिन इटली द्वारा सर्टिफिकेट ना दिए जाने के चलते भारत सरकार ने अपनी टीम वहां भेजने का फैसला किया है.
ईरान से 529 भारतीय लोगों के सैंपल लाए गए हैं. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राज्य सभा में कहा कि कोरोना के मद्देनजर मंत्रालय का पूरा ध्यान इस वक्त इटली और ईरान पर है. उन्होंने बताया कि सरकार ईरान के साथ मिल कर वहां से सभी भारतीयों को वापस लाने की दिशा में काम कर रही है. ईरान में छह हजार से भी ज्यादा भारतीय हैं. इनमें 1100 तीर्थ यात्री, 300 छात्र और एक हजार मछुआरे शामिल हैं. टेस्ट के नतीजों के बाद जिन लोगों में संक्रमण नहीं होगा, उन्हें पहले भारत लाया जाएगा.
इन पर भी हुआ है कोरोना वायरस का असर
फिल्म और फैशन जगत से लेकर ओपेरा, किताब मेले और संगीत के कार्यक्रमों पर कोरोना का साया पड़ गया है. बड़ी संख्या में कार्यक्रम या तो रद्द या फिर टाले जा रहे हैं. जो कार्यक्रम हो रहे हैं उनकी भी स्थिति अच्छी नहीं.
तस्वीर: AFP/Getty Images/S. Jaiswal
आईफा अवार्ड्स
इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी ने घोषणा की है कि वह बॉलीवुड का अपना सालाना अवॉर्ड फंक्शन टाल रही है. वजह है कोरोना वायरस. भारत अभी महामारी की चपेट में पूरी तरह से नहीं आया है लेकिन सावधानी बरती जा रही है. 27 मार्च को होने वाले इस कार्यक्रम में शाहरुख खान को हिस्सा लेना था लेकिन फिलहाल इसकी नई तारीखों का एलान नहीं हुआ है.
तस्वीर: AFP/Getty Images/S. Jaiswal
नो टाइम टू डाय
जेम्स बॉन्ड के पास अब थोड़ा ही वक्त बचा था और फिल्म के नाम से भी इसी का अहसास मिलता है लेकिन प्रोड्यूसरों ने अप्रैल में रिलीज होने वाली फिल्म को अब नवंबर में ले जाने का फैसला किया है. डेनियल क्रेग आखिरी बार इस फिल्म में जेम्स बॉन्ड की भूमिका निभा रहे हैं. दुनिया भर के अपराधियों का गिरेबां पकड़ने वाले बॉन्ड को फिलहाल कोरोना वायरस की वजह से अपने कदम खींचने पड़ रहे हैं.
तस्वीर: Imago Images/Zuma Press/MGM
लाइपजिग बुक फेयर
किताबों के शौकीन उदास हैं. 12-15 मार्च के बीच होने वाला लाइपजिग बुक फेयर रद्द कर दिया गया है. मंगलवार को इसकी घोषणा की गई. यह जर्मनी का दूसरा सबसे बड़ा पुस्तक मेला है. हर साल यहां लेखकों, पाठकों और प्रकाशकों का हुजूम उमड़ता है लेकिन अब उन्हें नई तारीखों का इंतजार करना होगा.
तस्वीर: Stiftung Buchkunst/Carolin Blöink
आईटीबी बर्लिन ट्रैवल ट्रेड शो
दुनिया के सबसे बड़े पर्यटन मेले की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी थीं लेकिन तभी आयोजकों ने इसे आखिरी पलों में रद्द कर दिया. वायरस के खतरे के कारण इसमें शामिल होने वाले लोगों पर यह शर्त लगा दी गई थी कि वे जोखिम वाले इलाकों से तो नहीं आए हैं. दुनिया भर से इस मेले में करीब 1 लाख 70 हजार लोगों को आना था. ऐसे में इस शर्त को पूरा करना लगभग नामुकिन था. ऐसे में 4 मार्च को यह मेला नहीं शुरू हो सका.
तस्वीर: Imago/V. Hohlfeld
लूव्र म्यूजियम बंद
पेरिस जाने वाले ज्यादातर सैलानियों के लिए लूव्र म्यूजियम को देखना जरूरी होता है. हालांकि ऐसे सैलानियों को अब निराश होना पड़ रहा है क्योंकि यहां के कर्मचारी इसे खुला रखने के खिलाफ रविवार से हड़ताल पर चले गए हैं. उनका कहना है कि यह लोगों की सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है. इस इमारत में हर साल करीब 96 लाख लोग आते हैं जिनमें ज्यादातर दूसरे देशों से यहां पहुंचते हैं.
तस्वीर: Imago Images/PanoramiC/J.B. Autissier
मिलान डिजाइन वीक
हर साल अप्रैल में डिजाइन की दुनिया से जुड़े हजारों लोग मिलान पहुंच कर नए नए फर्नीचर और इंटीरियर डिजाइन की चीजें देखतें हैं. इस साल आयोजकों ने एलान किया है कि वायरस के खतरे की वजह से अब यह जून में होगा. यह इलाका कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित इटली की जगहों में है. कई अंतरराष्ट्रीय एयरलाइनों ने यहां के लिए अपनी उड़ानें भी रद्द कर दी हैं.
तस्वीर: Phillip K. Smith
ओपेरा पर पड़ी कोरोना की मार
ओपेरा के लिए विख्यात इटली में इसकी सबसे बड़ी पहचान है मिलान का ला स्काला ओपेरा हाउस. हालांकि इन दिनों इसकी सीटें खाली हैं और दरवाजों को कम से कम 8 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है. इटली के प्रधानमंत्री ने खासतौर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों को रद्द करने की अपील की है और यह ओपेरा हाउस अपने नियमों से बंधा है. एशिया के बाहर फिलहाल इटली में ही कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं.
तस्वीर: AP
के पॉप स्टार्स का कंसर्ट रद्द
के पॉप बैंड बीटीएस हर कंसर्ट के साथ बड़ा कारोबार करता है लेकिन दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के फैलने की वजह से ग्रुप ने सियोल ओलिंपिक स्टेडियम मे होने वाले कार्यक्रम को रद्द करने का एलान किया है. ग्रुप का मैनेजमेंट देखने वाली कंपनी बिग हिट एंटरटेनमेंट का कहना है कि बीमारी कितने बड़े पैमाने पर फैलेगी इसकी भविष्यवाणी नहीं की जा सकती.देश में अब तक 5000 से ज्यादा लोग वायरस की चपेट में आ चुके हैं.
तस्वीर: Facebook/BTS Official
मिशन इंम्पॉसिबल
हम कोरोना वायरस पर लगाम लगाने की नहीं बल्कि टॉम क्रूज के अभिनय वाली फिल्म की बात कर रहे हैं जिसकी तीन हफ्ते की शूटिंग वेनिस शहर में होनी थी. पारामाउंट पिक्चर्स का कहना है कि फिल्म को अब टाल दिया गया है. वेनिस के जिस वेनेटो इलाके में इस फिल्म की शूटिंग होनी थी वह इटली में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है. शहर के सालाना कार्निवल को भी रद्द कर दिया गया है.
पेरिस फैशन वीक में पहुंचे वाले लोगों ने शायद इस असेसरी के बारे में नहीं सोचा होगा जो यहां सबसे ज्यादा प्रयोग किया गया. यह असेसरी थी फेसमास्क. वायरस के खतरे के चलते यहां आए लोग ना सिर्फ यहां फेसमास्क पहने रहे बल्कि गालों पर किस कर एक दूसरे को ग्रीट करने की रिवायत भी छोड़ दी. पांच चीनी ब्रांड और फ्रैंच ब्रैंड एगने बी समेत कइयों ने तो अपने शो ही रद्द कर दिए. जो कार्यक्रम हुए उनमें भी ग्राहक कम आए.
तस्वीर: Reuters/R. Duvignau
स्विट्जरलैंड में म्यूजिक कंसर्ट
स्विस सरकार ने 15 मार्च तक हजार से ज्यादा लोगों की मौजूदगी वाले हर कार्यक्रम पर रोक लगा दी है. इसका मतलब है कि बहुत सारे कंसर्ट और दूसरे कार्यक्रम टाल दिए गए हैं. इनमें सांतना, एलिस कूपर और पीटर माफे का ज्यूरिष में होने वाला कार्यक्रम भी था जिसमें कम से कम 15,000 लोगों के पहुंचने की उम्मीद थी. स्टार वॉर्स के मुरीद भी दुखी हैं क्योंकि स्टार वॉर्स के म्यूजिक कंसर्ट पर रोक लगा दी गई है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
हैम्बर्ग बैले
हैम्बर्ग बैले जॉन नॉयमायर ने मकाउ और सिंगापुर के अपने कार्यक्रम कोरोना वायरस के कारण रद्द कर दिए हैं. यह कार्यक्रम बाद में होगा कि नहीं अभी यह तय नहीं है. 2021 में ग्रुप को जापान में भी चार कार्यक्रम पेश करने है लेकिन फिलहाल उनके बारे में अभी कुछ नहीं कहा गया है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/M. Scholz
12 तस्वीरें1 | 12
अमेरिका ने बनाई यूरोप से दूरी
अमेरिका ने भी कोरोना के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए विदेशियों के प्रवेश पर बैन लगाया है. यह रोक उन विदेशी नागरिकों पर लागू होगी जो पिछले 14 दिनों में यूरोप में रहे हों. फिलहाल यह रोक 30 दिनों के लिए लगाई गई है. शेंगेन क्षेत्र के सभी 26 देश इसमें शामिल हैं. ब्रिटेन इस ट्रैवल बैन का हिस्सा नहीं है. अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने साफ किया है कि यह रोक लोगों पर लागू होती है, सामान पर नहीं, यानी कारोबार पर इसका कोई असर नहीं होगा. अमेरिका ने कहा है कि शेंगन क्षेत्र से लोगों की बेरोकटोक आवाजाही वायरस की रोकथाम में बाधा डाल रही है, इसलिए यह फैसला लिया गया है.
चीन के बाद कोरोना का सबसे ज्यादा संक्रमण इटली में देखा गया है. वहां बारह हजार से भी अधिक लोग इससे प्रभावित हुए हैं और 827 की मौत हो चुकी है. फ्रांस और स्पेन में दो हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. फ्रांस में 48 और स्पेन में 55 लोगों की मौत हुई है. यहां जर्मनी में उन्नीस सौ से ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं और तीन लोगों की मौत हो चुकी है. जर्मनी के बाद अगला नंबर अमेरिका का ही है. वहां तेरह सौ से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं और 38 जानें जा चुकी हैं.
कोरोनाः डरें नहीं बस सावधानियां बरतें
कोरोना वायरस के मामले की भारत में पुष्टि होने के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की पोस्ट शेयर हो रही हैं. इनमें कुछ घरेलू नुस्खे भी बताए जा रहे हैं हालांकि इन नुस्खों से वायरस दूर होना वैज्ञानिक तौर पर प्रमाणित नहीं है.
तस्वीर: Reuters/A. Jalal
सावधानी जरूरी
वायरस संक्रमित व्यक्ति के सीधे संपर्क में आने से फैलता है. आमतौर पर वायरस संक्रमित व्यक्ति के खांसने और छींकने से ही सबसे ज्यादा फैलता है. इसलिए खांसने और छींकते समय सिर नीचे कर लें, टिश्यू पेपर का इस्तेमाल करें और उसके बाद उसे डस्टबीन में डाल दें. हाथों को अच्छी तरह से सैनिटाइज करें.
तस्वीर: Getty Images/AFP/N. Asfouri
साफ-सफाई का ध्यान
हाथों को नियमित रूप से साबुन से धोएं या फिर हैंड सैनेटाइजर का इस्तेमाल करें. चाबी, कंप्यूटर, मोबाइल या दरवाजे को छूने के बाद हाथ साफ कर लें. भीड़ वाली जगह पर जाने से बचने की कोशिश करें.
तस्वीर: picture alliance/dpa/C. Klose
क्या पालतू जानवर से फैलता है वायरस?
कुत्ते और बिल्ली जैसे पालतू जानवरों से वायरस के फैलने की पुष्टि नहीं हुई है. हालांकि इंसान से पालतू जानवर में संक्रमण का एक मामला सामने जरूर आया है. अब तक कोई ऐसा शोध भी नहीं है जो बताता हो कि यह वायरस पालतू जानवरों से फैलता है. लेकिन पालतू को छूने के बाद हाथ धो लेना अच्छा रहेगा.
तस्वीर: AFP/J. Eisele
हर्बल इलाज?
विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना वायरस को लेकर अब तक किसी हर्बल उपचार की पुष्टि नहीं हो पाई है. इसलिए अगर किसी को यह आशंका है कि वह संक्रमित है तो उसे डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए.
तस्वीर: picture-alliance/chromorange/B. Juergens
लहसुन-प्याज बचाएगा?
एक गलतफहमी यह फैली हुई है कि लहसुन और प्याज खाने से वायरस का बचाव हो सकता है लेकिन ऐसा नहीं है. शोध में अब तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि लहसुन और प्याज वायरस से बचा पाएगा.
तस्वीर: Harun Ur Rashid Swapan
डरें नहीं डॉक्टर को बताएं
अगर आपको बुखार, खांसी और सांस लेने में तकलीफ हो रही है तो डॉक्टर से संपर्क करें. डॉक्टर से मिलने के दौरान अपने मुंह और नाक को ढंकने के लिए मास्क और कपड़े का इस्तेमाल करें.
तस्वीर: BGNES
आंख, मुंह और नाक ना छुएं
बार-बार आंख, मुंह और नाक ना छुएं क्योंकि हाथ कई अंगों के संपर्क में आता है. इसलिए बिना हाथ धोए शरीर के दूसरे अंगों को ना छुएं.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/B. Matthews
भ्रमित होने से बचें
सोशल मीडिया पर मिलने वाली उन जानकारियों से बचें जो सरकार या फिर स्वास्थ्य एजेंसियों की तरफ से प्रमाणित नहीं है. भ्रामक जानकारी फैलाने से भी बचें.
तस्वीर: picture-alliance/NurPhoto/N. Economou
8 तस्वीरें1 | 8
जापान ने कहा, ओलंपिक नहीं रुकेगा
जापान ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र की कोरोना महामारी वाली घोषणा के बाद भी वह इस साल होने वाले ओलंपिक खेलों की तैयारियों को नहीं रोकेगा. टोक्यो में 24 जुलाई से 9 अगस्त तक ओलंपिक खेल होने हैं. इसके बाद 25 अगस्त से 6 सितंबर तक पैरालंपिक खेलों का आयोजन होना है. टोक्यो की गवर्नर युरिको कोइके ने कहा, "मैं यह तो नहीं कह सकती कि कोई असर नहीं होगा. लेकिन मेरे ख्याल से रद्द करना मुमकिन नहीं होगा." उन्होंने कहा कि जापान के लोगों की भावनाओं और अब तक हो चुकी तैयारियों को ध्यान में रखते हुए ओलंपिक खेलों के आयोजन को रद्द नहीं किया जा सकता. हालांकि इस पर आखिरी फैसला स्विट्जरलैंड की इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी का होगा.
इन खेलों के आयोजन पर जापान 28 अरब डॉलर खर्च कर रहा है. इनमें ग्यारह हजार से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. कोरोना वायरस के संक्रमण से जापान भी अनछुआ नहीं है. अब तक वहां 640 मामले दर्ज हुए हैं और 16 लोगों की जान जा चुकी है. जापान की 28 फीसदी आबादी 65 से ज्यादा उम्र की है. इस उम्र के लोगों में कोरोना वायरस का खतरा सबसे ज्यादा देखा गया है.
कैसा है चीन से निकला कोरोना वायरस
चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक कोरोना वायरस इंसानों के बीच तेजी से फैलने वाला वायरस है. माना जा रहा है कि यह वायरस इंसान और संक्रमित जानवर के बीच सीधे संपर्क या हवा के माध्यम से फैला होगा.
तस्वीर: Getty Images/China Photos
जूनोटिक बीमारी
जो वायरस इंसान और जानवरों के बीच फैलते हैं उनसे "जूनोटिक" बीमारी कहा जाता है. जब इंसान संक्रमित पशु का मांस खाता है तब ऐसे वायरस फैल सकते हैं. जानवर के मांस को ठीक से पकाया ना गया हो या गंदी जगह में तैयार किया गया हो, तब भी यह वायरस फैल सकता है.
तस्वीर: Reuters/cnsphoto
सार्स जैसा वायरस
स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि उनके पास इस नए वायरस पर बहुत कम जानकारी है. उनका कहना है कि वायरस के चक्र को देख कर ऐसा लगता है कि कोरोना कुछ कुछ सार्स वायरस जैसा है. इसी आधार पर उन्हें लगता है कि जैसे सार्स वायरस पर काबू पाया जा सका था वैसे ही कोरोना पर भी पाना संभव होगा.
तस्वीर: imago/Science Photo Library
कहां कहां फैला
कोरोना वायरस चीन के वुहान शहर से फैला लेकिन अब वह दुनिया के कई देशों में भी फैल रहा है. इस वायरस की चपेट में अब तक करीब 15 देश आ चुके हैं. इनमें भारत, जर्मनी समेत तमाम देश शामिल हैं.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/H. Dinh
कैसे बचें संक्रमण से
संक्रमित इलाकों में रहने वालों को मरीजों को अलग थलग रखना चाहिए, नियमित हाथ धोने चाहिए और मास्क पहन कर रहना चाहिए. इससे संक्रमित लोगों की तादाद को नीचे लाया जा सकता है.
तस्वीर: Reuters/O. Acland
संक्रमण से बढ़ती मुश्किल
कोरोना वायरस से बचने के लिए हर शख्स को थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है. यह जैसे ही किसी दूसरे इंसान को संक्रमित करता है, इसका इलाज करना और मुश्किल हो जाता है. शोधकर्ता पता नहीं कर पाए हैं कि कोरोना वायरस का संक्रमण कैसे होता है.
तस्वीर: Reuters/C. G. Rawlins
कब तक रहेगा प्रकोप
स्वास्थ्य अधिकारियों का अनुमान है कि इंसानों में फेफड़े की बीमारी पैदा करने वाले कोरोना वायरस से कम से कम लाखों को प्रभावित करेगा. दिसंबर 2019 से शुरु हुआ संक्रमण कई महीनों तक चलने का अनुमान है.
तस्वीर: Reuters
6 तस्वीरें1 | 6
टॉम हैंक्स और रीटा विल्सन कोरोना से संक्रमित
हॉलीवुड एक्टर और प्रड्यूसर टॉम हैंक्स ने ट्वीट कर बताया है कि वे और उनकी पत्नी रीटा विल्सन कोरोना से संक्रमित हैं. टॉम हैंक्स अपनी अगली फिल्म की शूटिंग के लिए ऑस्ट्रलिया में थे. और उनकी पत्नी रीटा विल्सन - जो कि एक मशहूर गायिका हैं - का सिडनी ऑपेरा हाउस में शो था. ट्विटर पर हैंक्स ने लिखा, "रीटा और मैं यहां ऑस्ट्रेलिया में हैं. हम थोड़ा थका हुआ महसूस कर रहे थे, जैसे सर्दी लग गई हो, बदन में दर्द भी था और बुखार भी. जैसा कि इस वक्त दुनिया में हो रहा है, हमारा कोरोना वायरस का टेस्ट किया गया और नतीजा पॉज़िटिव आया." हैंक्स और विल्सन दोनों की उम्र तिरसठ साल है.
जिस ओपेरा हाउस में विल्सन ने शनिवार को शो किया था उसे अब पूरी तरह डिसइंफेक्टेंट से साफ किया जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया के स्वास्थ्य मंत्रलाय ने शो में हिस्सा लेने वाले लोगों को अगले कुछ दिन घर पर रहने की सलाह दी है. साथ ही इस सिलेब्रिटी जोड़े के साथ सेल्फी खिचवाने वालों को भी पैनिक ना करने को कहा गया है. ऑस्ट्रेलिया में अब तक कोरोना वायरस कोविड-19 के 156 मामले सामने आए हैं और तीन लोगों की जान जा चुकी है.