1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

124 देशों तक पहुंचा कोरोना, भारत ने काटे दुनिया से तार

१२ मार्च २०२०

कोरोना वायरस के महामारी घोषित होने के बाद अमेरिका ने यूरोप से तो भारत ने पूरी दुनिया से दूरी बना ली है. लेकिन जापान का कहना है कि वह टोक्यो ओलंपिक को रद्द नहीं कर सकेगा.

Deutschland Erste Todesfälle nach Infektionen mit Coronavirus | Symbolbild Test
तस्वीर: Imago-Images/photothek/T. Trutschel

संयुक्त राष्ट्र ने किया सर्वव्यापी महामारी घोषित

विश्व स्वास्थ्य संगठन WHO ने नॉवल कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण को पैंडेमिक यानी सर्वव्यापी महामारी घोषित किया है. संयुक्त राष्ट्र महासचिव अंटोनियो गुटेरेश ने दुनिया भर के देशों और लोगों से एकजुट हो कर इसका सामना करने की अपील की है. उन्होंने कहा, "यह जिम्मेदारी और एकजुटता दिखाने का वक्त है.. वायरस से लड़ाई में हम डर को वायरल नहीं होने दे सकते." गुटेरेश ने सरकारों से कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अपने प्रयासों और दुरुस्त करने की अपील की है. अपने भाषण में उन्होंने कहा, "हमें बिना किसी हीन भावना के आगे बढ़ना है और समाधान तलाशना है. आप संयुक्त राष्ट्र पर भरोसा कर सकते हैं."

पैंडेमिक ऐसी बीमारी को कहते हैं जो दुनिया भर में फैलती है. इससे पहले 2009 में स्वाइन फ्लू को पैंडेमिक घोषित किया गया था. 31 दिसंबर 2019 को चीन के वुहान से कोरोना संक्रमण की पहली खबर आई थी. तब से अब तक यह वायरस 124 देशों तक पहुंच चुका है और अब तक एक लाख छब्बीस हजार से ज्यादा लोगों को संक्रमित कर चुका है. नॉवल कोरोना वायरस कोविड-19 के कारण अब तक 4,637 लोगों की जान जा चुकी है.

भारत ने खुद को पूरी दुनिया से काटा

संयुक्त राष्ट्र की घोषणा के बाद भारत सरकार ने नई ट्रैवल एडवाइजरी जारी कर 15 अप्रैल तक सभी वीजा रद्द कर दिए हैं. डिप्लोमैटिक वीजा और नौकरी के लिए दिए गए वीजा को इससे अलग रखा गया है. इसके अलावा भारतीय मूल के जिन लोगों को ओसीआई स्टैंप के कारण वीजा की जरूरत नहीं होती, उन्हें भी 15 अप्रैल तक भारत आने की अनुमति नहीं है. गुरुवार को भारतीय डॉक्टरों की एक टीम इटली के लिए रवाना हो रही और वहां फंसे भारतीयों को टेस्ट के बाद भारत वापस लाया जाएगा. इससे पहले सरकार ने इटली से लौट रहे भारतीयों से कोरोना फ्री सर्टिफिकेट की मांग की थी. लेकिन इटली द्वारा सर्टिफिकेट ना दिए जाने के चलते भारत सरकार ने अपनी टीम वहां भेजने का फैसला किया है.

ईरान से 529 भारतीय लोगों के सैंपल लाए गए हैं. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राज्य सभा में कहा कि कोरोना के मद्देनजर मंत्रालय का पूरा ध्यान इस वक्त इटली और ईरान पर है. उन्होंने बताया कि सरकार ईरान के साथ मिल कर वहां से सभी भारतीयों को वापस लाने की दिशा में काम कर रही है. ईरान में छह हजार से भी ज्यादा भारतीय हैं. इनमें 1100 तीर्थ यात्री, 300 छात्र और एक हजार मछुआरे शामिल हैं. टेस्ट के नतीजों के बाद जिन लोगों में संक्रमण नहीं होगा, उन्हें पहले भारत लाया जाएगा.

अमेरिका ने बनाई यूरोप से दूरी

अमेरिका ने भी कोरोना के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए विदेशियों के प्रवेश पर बैन लगाया है. यह रोक उन विदेशी नागरिकों पर लागू होगी जो पिछले 14 दिनों में यूरोप में रहे हों. फिलहाल यह रोक 30 दिनों के लिए लगाई गई है. शेंगेन क्षेत्र के सभी 26 देश इसमें शामिल हैं. ब्रिटेन इस ट्रैवल बैन का हिस्सा नहीं है. अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने साफ किया है कि यह रोक लोगों पर लागू होती है, सामान पर नहीं, यानी कारोबार पर इसका कोई असर नहीं होगा. अमेरिका ने कहा है कि शेंगन क्षेत्र से लोगों की बेरोकटोक आवाजाही वायरस की रोकथाम में बाधा डाल रही है, इसलिए यह फैसला लिया गया है.

चीन के बाद कोरोना का सबसे ज्यादा संक्रमण इटली में देखा गया है. वहां बारह हजार से भी अधिक लोग इससे प्रभावित हुए हैं और 827 की मौत हो चुकी है. फ्रांस और स्पेन में दो हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. फ्रांस में 48 और स्पेन में 55 लोगों की मौत हुई है. यहां जर्मनी में उन्नीस सौ से ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं और तीन लोगों की मौत हो चुकी है. जर्मनी के बाद अगला नंबर अमेरिका का ही है. वहां तेरह सौ से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं और 38 जानें जा चुकी हैं.

जापान ने कहा, ओलंपिक नहीं रुकेगा

जापान ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र की कोरोना महामारी वाली घोषणा के बाद भी वह इस साल होने वाले ओलंपिक खेलों की तैयारियों को नहीं रोकेगा. टोक्यो में 24 जुलाई से 9 अगस्त तक ओलंपिक खेल होने हैं. इसके बाद 25 अगस्त से 6 सितंबर तक पैरालंपिक खेलों का आयोजन होना है. टोक्यो की गवर्नर युरिको कोइके ने कहा, "मैं यह तो नहीं कह सकती कि कोई असर नहीं होगा. लेकिन मेरे ख्याल से रद्द करना मुमकिन नहीं होगा." उन्होंने कहा कि जापान के लोगों की भावनाओं और अब तक हो चुकी तैयारियों को ध्यान में रखते हुए ओलंपिक खेलों के आयोजन को रद्द नहीं किया जा सकता. हालांकि इस पर आखिरी फैसला स्विट्जरलैंड की इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी का होगा.

इन खेलों के आयोजन पर जापान 28 अरब डॉलर खर्च कर रहा है. इनमें ग्यारह हजार से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. कोरोना वायरस के संक्रमण से जापान भी अनछुआ नहीं है. अब तक वहां 640 मामले दर्ज हुए हैं और 16 लोगों की जान जा चुकी है. जापान की 28 फीसदी आबादी 65 से ज्यादा उम्र की है. इस उम्र के लोगों में कोरोना वायरस का खतरा सबसे ज्यादा देखा गया है. 

टॉम हैंक्स और रीटा विल्सन कोरोना से संक्रमित 

हॉलीवुड एक्टर और प्रड्यूसर टॉम हैंक्स ने ट्वीट कर बताया है कि वे और उनकी पत्नी रीटा विल्सन कोरोना से संक्रमित हैं. टॉम हैंक्स अपनी अगली फिल्म की शूटिंग के लिए ऑस्ट्रलिया में थे. और उनकी पत्नी रीटा विल्सन - जो कि एक मशहूर गायिका हैं - का सिडनी ऑपेरा हाउस में शो था. ट्विटर पर हैंक्स ने लिखा, "रीटा और मैं यहां ऑस्ट्रेलिया में हैं. हम थोड़ा थका हुआ महसूस कर रहे थे, जैसे सर्दी लग गई हो, बदन में दर्द भी था और बुखार भी. जैसा कि इस वक्त दुनिया में हो रहा है, हमारा कोरोना वायरस का टेस्ट किया गया और नतीजा पॉज़िटिव आया." हैंक्स और विल्सन दोनों की उम्र तिरसठ साल है.

जिस ओपेरा हाउस में विल्सन ने शनिवार को शो किया था उसे अब पूरी तरह डिसइंफेक्टेंट से साफ किया जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया के स्वास्थ्य मंत्रलाय ने शो में हिस्सा लेने वाले लोगों को अगले कुछ दिन घर पर रहने की सलाह दी है. साथ ही इस सिलेब्रिटी जोड़े के साथ सेल्फी खिचवाने वालों को भी पैनिक ना करने को कहा गया है. ऑस्ट्रेलिया में अब तक कोरोना वायरस कोविड-19 के 156 मामले सामने आए हैं और तीन लोगों की जान जा चुकी है.

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें