1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

कोरोनाः भारत में अब तक 75 लोगों की मौत

५ अप्रैल २०२०

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 3,374 पर पहुंच चुकी है इसके कारण मरने वालों का आंकड़ा रविवार सुबह तक 75 हो गया है. सरकार ने लोगों से घर में बने मास्क पहनने की सलाह दी है जिससे लोग वायरस से बच सके.

Indien Neu Delhi | Coronavirus
तस्वीर: Getty Images/Y. Nazir

पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 472 नए मामले सामने आए हैं. इस घातक बीमारी से 267 लोग ठीक भी हो चुके हैं. कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र है जहां पिछले 24 घंटे के भीतर 145 नए मामले सामने आए हैं. इसने 24 घंटे में सबसे अधिक 141 मामले सामने आने के दिल्ली के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. शनिवार को महाराष्ट्र में 6 लोगों की मौत इस बीमारी के कारण हो गई. राज्य में इस वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 32 हो गया है, जबकि 52 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. दूसरी तरफ दिल्ली की बात की जाए तो शनिवार को राज्य में 59 नए केस सामने आए. दिल्ली से सटे नोएडा में भी कोरोना के आठ नए मामले सामने आने के बाद यहां पॉजिटिव केसों की संख्या 58 हो गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि देश में कोरोना वायरस के मामलों में आई तेजी की सबसे बड़ी वजह तब्लीगी जमात है. उसका कहना है कि देश में संक्रमण के 30% मामले दिल्ली की जमात से लौटे लोगों की वजह से बढ़े हैं. कोरोना वायरस को लेकर राजनीति भी हो रही है. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने कहा है कि देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले के लिए किसी एक धार्मिक आयोजन को जिम्मेदार ठहराना ठीक नहीं है.

तेजी से बढ़ते जा रहे कोरोना के मामलों के बीच केंद्र सरकार ने घर में बने मास्क तैयार करने को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इन दिशा-निर्देशों के मुताबिक, कोई भी अपने घर में मास्क बनाकर उसका इस्तेमाल कोरोना वायरस से बचाव के लिए कर सकता है.

मोदी-ट्रंप बातचीत

दुनियाभर के देश कोरोना को हराने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं. इसी क्रम में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कोरोना के कारण पैदा हुई स्थिति पर फोन पर बातचीत की. मोदी ने इस बातचीत पर एक ट्वीट भी किया, ''हमारी चर्चा काफी अच्छी रही और हमने कोविड-19 से निपटने में भारत-अमेरिका साझेदारी की पूरी ताकत का उपयोग करने पर सहमति व्यक्त की.''


व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि उन्होंने पीएम मोदी से हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन दवाई देने की गुजारिश की है. उन्होंने कहा, "मैंने पीएम मोदी के साथ फोन पर हुई बातचीत में रोके गए हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन टैबलेट की खेप को जारी करने का अनुरोध किया है और भारत इस पर गंभीर रूप से विचार कर रहा है.” साथ ही उन्होंने कहा कि वह भी इस टैबलेट का सेवन कर सकते हैं लेकिन उन्हें अपने डॉक्टर से इस बारे सलाह लेनी होगी. ट्रंप ने आगे कहा, "भारत भारी मात्रा में इस दवा का उत्पादन करता है, भारत को एक अरब से अधिक आबादी के लिए इस दवा की जरूरत होती है." दरअसल इस दवा का इस्तेमाल मलेरिया के इलाज के लिए होता है. हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन टैबलेट का इस्तेमाल डॉक्टर कोविड-19 के मरीजों के उपचार के लिए भी कर रहे हैं और ऐसी रिपोर्ट है कि कोरोना वायरस के कुछ मरीज ठीक भी हुए हैं.

दो दिन पहले भारतीय प्रधानमंत्री मोदी ने जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल से भी कोरोना वायरस की स्थिति और कोविद-19 से निबटने की तैयारियों पर बातचीत की थी. चार अप्रैल को ही मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सनारो के साथ भी फोन पर बातचीत कर कोरोना से जंग में सहयोग की पेशकश की है. इसके अलावा मोदी ने स्पेन के प्रधानमंत्री पेद्रो सांचेज से कोरोना वायरस को लेकर पैदा हुए हालात पर भी चर्चा की.

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें