1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जर्मनी के वित्त मंत्री के खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच

९ जनवरी २०२३

क्या घर खरीदने के लिए लोन लेने में भी भ्रष्टाचार हो सकता है? इसी मामले में सरकारी अभियोजन कार्यालय, वित्त मंत्री क्रिश्टियान लिंडनर की जांच कर रहा है. जांच के लिए उनका संसदीय विशेषाधिकार वापस लिए जाने का खतरा है.

वित्त मंत्री क्रिश्टियान लिंडनर बिजनेस समर्थक फ्री डोमोक्रैटिक पार्टी के अध्यक्ष हैं. उन्होंने घर खरीदने में भ्रष्टाचार के आरोपों का खंडन किया है. उनके वकील का कहना है कि बैंक की 100 वीं सालगिरह जैसे मौकों पर शुभकामना संदेश देना मंत्री के सामान्य औपचारिक काम का हिस्सा है.
वित्त मंत्री क्रिश्टियान लिंडनर बिजनेस समर्थक फ्री डोमोक्रैटिक पार्टी के अध्यक्ष हैं. उन्होंने घर खरीदने में भ्रष्टाचार के आरोपों का खंडन किया है. उनके वकील का कहना है कि बैंक की 100 वीं सालगिरह जैसे मौकों पर शुभकामना संदेश देना मंत्री के सामान्य औपचारिक काम का हिस्सा है.तस्वीर: Kay Nietfeld/dpa/picture alliance

घर खरीदने के लिए लिया गया सामान्य सा कर्ज और उसी बैंक के लिए वित्त मंत्री के रूप में शुभकामना संदेश. यही जर्मनी के वित्त मंत्री क्रिश्टियान लिंडनर के गले की फांस बन गया लगता है. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, बर्लिन के महाअभियोजन कार्यालय का भ्रष्टाचार विभाग इस समय वित्त मंत्री की संसद सदस्य के रूप में इम्युनिटी खत्म करने के आवेदन पर विचार कर रहा है. संसद सदस्यों को गिरफ्तारी से छुटकारे का विशेषाधिकार है, लेकिन आपराधिक मामलों की जांच से पहले जांच अधिकारी, संसद अध्यक्ष से संसद सदस्य का विशेषाधिकार खत्म करने का आवेदन देते हैं.

जांच अधिकारियों के इस कदम की वजह ये है कि वित्त मंत्री ने उस बैंक के लिए एक शुभकामना संदेश दिया, जिससे उन्होंने पहले घर खरीदने के लिए कर्ज लिया था. और शुभकामना संदेश देने के बाद उन्होंने उसी बैंक से और कर्ज लिया.

क्रिश्टियान लिंडनर पहले से ही बीबी बैंक के साथ जुड़े रहे हैं और उसके विज्ञापनों में दिखते रहे हैं. तस्वीर: Oliver Berg/dpa/picture-alliance

भ्रष्टाचार के आरोपों से इनकार

चांसलर ओलाफ शॉल्त्स की सरकार में वित्त मंत्री क्रिश्टियान लिंडनर बिजनेस समर्थक फ्री डेमोक्रैटिक पार्टी के अध्यक्ष हैं. उन्होंने घर खरीदने में भ्रष्टाचार के आरोपों का खंडन किया है. उनके वकील ने कहा है, "क्रिश्टियान लिंडनर ने अपने घर के लिए कर्ज की शुरुआत मंत्री बनने से बहुत पहले शुरू की थी. कर्ज की शर्तें बाजार के अनुरूप थीं. बैंक की 100वीं जयंती जैसे मौकों पर छोटे शुभकामना संदेश देना मंत्री के सामान्य औपचारिक काम का हिस्सा है."

इस मामले में कोई भी जांच शुरू करने से पहले संसद सदस्य के रूप में लिंडनर के विशेषाधिकार वापस लेना संसद की सामान्य कार्रवाई का हिस्सा है.महाअभियोक्ता कार्यालय के एक प्रवक्ता ने कहा है कि इस तरह के मामलों में शुरुआती जांच सामान्य प्रक्रिया है, जिसका ये अर्थ नहीं है कि अपराध का शुरुआती संदेह किया जा रहा है.

किस बैंक से लिया लिंडनर ने कर्ज

क्रिश्टियान लिंडनर खुद जर्मनी के सबसे बड़े प्रांत नॉर्थ राइन वेस्टफेलिया से आते हैं और वहां पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष और विधान सभा के सदस्य रह चुके हैं. कार्लरूहे स्थित बैंक का मुख्यालय बाडेन वुर्टेमबर्ग प्रांत में है. मई 2022 में जब लिंडनर बैंक की 100वीं जयंती पर शुभकामना संदेश भेजा, तो उन्होंने बताया नहीं कि वे उस बैंक के कर्जदार हैं. इतना ही नहीं, बाद में उन्होंने उस बैंक से और उधार लिया. और इसी वजह से उन पर पद पर रहते हुए फायदा लेने के आरोप हैं.

बाडेन के सहकारी बैंक से लिया गया लिंडनर का ये लोन गैरकानूनी और आपराधिक हो सकता है, अगर ये साबित हो कि उनका दूसरा लोन आधिकारिक शुभकामना संदेश के साथ जुड़ा हुआ है. इस कानून का मकसद इस अहसास को रोकना है कि किसी सरकारी अधिकारी को खरीदा जा सकता है. इसलिए संभव है कि बैंक के खिलाफ भी जांच शुरू की जाए.

कैसे शुरू हुआ ये कांड

इसकी शुरुआत हुई जर्मनी की साप्ताहिक पत्रिका डेय श्पीगेल की एक रिपोर्ट के साथ, जिसमें कार्लरूहे की बीबी बैंक के साथ क्रिश्टियान लिंडनर के कर्ज वाले रिश्ते का रहस्योद्घाटन किया गया था. लिंडनर ने बर्लिन में जनवरी 2021 में 16.5 लाख यूरो में एक मकान खरीदा और बैंक से 23.5 लाख का मॉर्टगेज सरकारी कागजातों में दर्ज कराया. मकान की मरम्मत पर होने वाले खर्च को देखते हुए ये सामान्य है.

लेकिन जुलाई 2022 में वित्त मंत्री ने साढ़े 4 लाख यूरो का एक और मॉर्टगेज सरकारी कागजातों में दर्ज कराया.हालांकि ये साफ नहीं है कि बैंक को शुभकामना संदेश भेजते हुए ये इरादा साफ था या नहीं. अब ये जांच का विषय होगा. क्रिश्टियान लिंडनर पहले से ही बीबी बैंक के साथ जुड़े रहे हैं और उसके विज्ञापनों में दिखते रहे हैं. साथ ही उन्होंने इस बैंक की शाम को होने वाली सभाओं में भाषण भी दिया है.

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें