तेल रिसाव का पर्यावरण पर बहुत बुरा असर होता है. लेकिन अब एक जर्मन कंपनी ने इसे नियंत्रित करने के लिए शायद एक कमाल का तरीका खोज लिया है. देखिए.
विज्ञापन
Cotton wool for oil spills
03:00
सुंदरबन में तेल रिसाव
भारत और बांग्लादेश के बीच बसा दुनिया का सबसे बड़ा डेल्टा सुंदरबन इस वक्त भारी मुश्किल का सामना कर रहा है. संरक्षित सुंदरबन में तेल टैंकर जहाज डूबने से तेल फैल गया है. सुंदरबन कई दुर्लभ जन्तुओं का बसेरा है
सुंदरबन में तेल रिसाव
भारत और बांग्लादेश के बीच बसा दुनिया का सबसे बड़ा डेल्टा सुंदरबन इस वक्त भारी मुश्किल का सामना कर रहा है. संरक्षित सुंदरबन में तेल टैंकर जहाज डूबने से तेल फैल गया है. सुंदरबन कई दुर्लभ जन्तुओं का बसेरा है.
तस्वीर: DW/M, Mamun
ऐसे आई आफत
हादसा बांग्लादेश के इलाके में हुआ. अधिकारियों के मुताबिक टैंकर जब डूबा तो उसमें करीब 3,57,000 लीटर तेल लदा था. इसमें से ज्यादातर तेल रिस कर डेल्टा की कई धाराओं में पहुंच गया. गुरुवार को टैंकर को बाहर निकाले जाने तक ज्यादातर तेल रिस चुका था.
तस्वीर: DW/M, Mamun
दुर्लभ डॉल्फिन
सुंदरबन डेल्टा गंगा नदी की दुर्लभ डॉल्फिनों के लिए मशहूर है. मीठे पानी की इन डॉल्फिनों के लिए सुंदरबन को सबसे महफूज बसेरा माना जाता है. तेल रिसाव की वजह से कई डॉल्फिनें मारी गई हैं.
तस्वीर: Ingrid Kvale
बाघों का बसेरा
रॉयल बंगाल टाइगर का बसेरा भी सुंदरबन ही हैं. डेल्टा की दलदली जमीन और वहां मौजूद मैनग्रोव के जंगल बंगाल टाइगर को छिपने और शिकार करने के भरपूर मौके देते हैं. बाघ हर दिन तैरते हुए शिकार ढूंढने निकते हैं. रिसाव ने बाघों को संकट में डाल दिया है.
तस्वीर: picture-alliance/AP
मारे गए मगरमच्छ
तेल रिसाव वाले इलाकों में मछलियों समते कई मगरमच्छ मरे मिल हैं. डेल्टा के बड़े इलाके में मरे हुए मगरमच्छ उल्टे तैरते हुए दिखाई पड़ रहे हैं.
तस्वीर: DW/M, Mamun
प्रशासन के हाथ पैर फूले
बांग्लादेश के स्थानीय प्रशासन को समझ ही नहीं आ रहा है कि तेल के फैलाव को कैसे रोका जाए. प्रशासन के पास इसके लिए सही इंतजाम भी नहीं है. स्थानीय मछुआरे बाल्टी, स्पंज और जाल की मदद से तेल फैलाव को रोकने की कोशिश कर रहे हैं.
तस्वीर: STR/AFP/Getty Images
विकराल होती आफत
सुंदरबन से गुजरते हुए गंगा नदी की सैकड़ों धाराएं समुद्र में मिलती हैं. ज्वार और भाटे की वजह से हर दिन यहां पानी का स्तर ऊपर और नीचे होता है. वैज्ञानिकों को आशंका है कि पानी ऊपर चढ़ने की वजह से तेल दूर दूर तक फैलेगा.
तस्वीर: STR/AFP/Getty Images
कदम उठाए सरकार
बांग्लादेश में संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम की निदेशक पॉउलीन टामेसिस ने तेल रिसाव पर गहरी नाराजगी जताते हुए बांग्लादेश सरकार से सुंदरबन में व्यावसायिक जहाजों की आवाजाही बंद करने की मांग की है. सुंदरबन में मछली मारने पर रोक है, लेकिन नावें और छोटे जहाज वहां से गुजर सकते हैं.