मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार के मामले में दोषी
२८ जुलाई २०२०
अदालत ने रजाक को भ्रष्टाचार के सभी सात आरोपों में दोषी करार दिया है. इनमें से पांच मामले एक सरकारी विकास फंड से अरबों डॉलर की कथित चोरी से जुड़े हैं.
विज्ञापन
नजीब रजाक पर सत्ता के दुरुपयोग और मनी लॉन्ड्रिंग के कुल सात आरोप लगे थे. अदालत ने अपने फैसले में पूर्व मलेशियाई प्रधानमंत्री को इन सभी मामलों में दोषी करार दिया है. भ्रष्टाचार के ये मामले मलेशिया के सरकारी विकास फंड 1 मलेशिया डेवेलपमेंट बेरहाद (1एमडीबी) से जुड़े हैं. क्वालालंपुर हाई कोर्ट के जज मोहम्मद नजलान गजाली ने इनमें से तीन मामलों में रजाक को आपराधिक धोखाधड़ी, तीन में मनी लॉन्ड्रिग और एक में सत्ता के दुरुपयोग का दोषी माना है. इस मामले पर अपना विस्तृत फैसला सुनाने में जज गजाली को दो घंटे का समय लगा.
इन सभी मामलों में दोषी पाए गए रजाक को भारी जुर्माना भरने के साथ ही 15 से 20 साल की जेल की सजा सुनाई जा सकती है. नजीब रजाक के वकील कोशिश में लगे हैं कि सजा सुनाने में जितनी हो सके उतनी देरी की जा सके. नजीब ने खुद भी कहा है कि हाई कोर्ट के किसी भी फैसले के खिलाफ वे आगे फेडरल कोर्ट में अपील करेंगे. उनका कहना है कि उन्हें भ्रष्ट बैंकरों द्वारा बरगलाया गया था और ये सभी मामले राजनीतिक द्वेष से प्रेरित हैं.
नजीब रजाक पर ऐसे कुल 42 आरोप लगे हैं, जिसमें से ये पहले सात हैं जिनका फैसला आया है. इनका संबंध 4.2 करोड़ मलेशियाई रिंगिट (करीब 95 लाख डॉलर) की उस राशि से है जिसे कथित तौर पर एसआरसी इंटरनेशनल से चुराया गया था. 2009 में सत्ता में आने के बाद रजाक ने 1एमडीबी के अंतर्गत एसआरसी इंटरनेशनल नाम की कंपनी की स्थापना की थी.
क्या है 1एमडीबी कांड?
नजीब ने प्रधानमंत्री बनने के बाद जिस 1एमडीबी फंड की स्थापना की थी, उसका मकसद मलेशिया के आर्थिक विकास को गति देना बताया गया था. लेकिन फंड में अरबों का कर्ज इकट्ठा होता गया और अमेरिकी जांचकर्ताओं ने आरोप लगाया कि इसके नाम पर कम से कम 4.5 अरब डॉलर की चोरी की गई है. अमेरिका का आरोप था कि इस मद में इकट्ठा किए गए धन की लॉन्ड्रिंग कर उसे नजीब के सहयोगियों ने हॉलीवुड फिल्मों और होटलों में निवेश किया.
इसके अलावा इन्हीं पैसों से महंगे गहने, करोड़ों डॉलर की यॉट (पानी के जहाज) और विश्व प्रसिद्ध पेंटर पाब्लो पिकासों की पेंटिंग तक खरीदे जाने का आरोप है. इसके अलावा फंड की 1 अरब डॉलर से ज्यादा राशि कथित तौर पर नजीब के बैंक खाते में डाली गई. नजीब की पत्नी, उनकी पार्टी के कई लोगों और पूर्व सरकार में शामिल कई नेताओं पर भी भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. 2018 में नजीब के सत्तारूढ़ गठबंधन पर इसी घोटाले को लेकर जनता का गुस्सा फूटा था और चुनाव में उसे करारी हार का मुंह देखना पड़ा था.
नजीब रजाक के साथ आगे क्या होगा?
क्वालालंपुर हाई कोर्ट ने एसआरसी इंटरनेशनल से जुड़े एक अन्य ट्रायल के लिए जुलाई 2021 की तारीख तय की है. नजीब रजाक 3 अगस्त को अगले मामले की सुनवाई के लिए फिर से अदालत में पेश होंगे. इस बार कुल 42 में से उस मामले की सुनवाई होगी जिसमें उन पर 1एमडीबी फंड से जनता के 70 करोड़ डॉलर से अधिक चुराने का आरोप लगाया गया है.
बहुत से राजा, रानी रहे हैं जिन्होंने प्यार के खातिर तो कभी निजी जिंदगी के लिए शाही जीवन से किनारा किया. नया नाम जापान की राजकुमारी का है.
तस्वीर: The Yomiuri Shimbun/picture alliance/AP
जापान की राजकुमारी अमाको
जापान की राजकुमारी अमाको उन शाही लोगों में शामिल हो गई हैं जिन्होंने राजघराने को तिलांजली दे दी. अमाको ने 27 अक्टूबर को अपने प्रेमी केई कोमुरो से शादी कर ली और राज परिवार त्याग दिया.
तस्वीर: The Imperial Household Agency of Japan/picture alliance/AP
ब्रिटेन के प्रिंस हैरी
प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी डचेस ऑफ ससेक्स मेगल मार्कल ने राजशाही छोड़ने की घोषणा की है. दो पीढ़ी बाद ब्रिटिश राजपरिवार फिर से वैसी ही घटना का गवाह बना है जिसमें एक तलाकशुदा अमेरिकी महिला से शादी के बाद राज परिवार से कोई अलग हुआ है.
तस्वीर: picture-alliance/AP/D. Lipinsky
ब्रिटेन के राजा एडवर्ड अष्टम
साल 1936 में किंग एडवर्ड अष्टम दो बार तलाक ले चुकी अमेरिकी सोशलाइट वॉलिस सिम्पसन से शादी करने पर अड़ गए. ब्रिटेन के राजपरिवार में खलबली मच गई और आखिरकार राजा बनने के महज 11 महीने बाद उन्होंने गद्दी छोड़ने का फैसला कर लिया. राजा ने अपना बाकी की जीवन फ्रांस में अपनी पत्नी के साथ बिताया.
तस्वीर: Imago/World History Archive
ड्यूक ऑफ यॉर्क प्रिंस एंड्रयू
ड्यूक ऑफ यॉर्क और महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के दूसरे बेटे प्रिंस एंड्रयू ने अमेरिकी फाइनेंसर जेफरी एपस्टीन के साथ दोस्ती के विवादों में आने के बाद शाही दायित्व को छोड़ दिया. एपस्टीन ने सेक्स ट्रैफिकिंग के आरोपों पर मुकदमे के ट्रायल के दौरान ही खुदखुशी कर ली थी. एपस्टीन पर आरोप लगाने वाली महिला ने यह भी दावा किया था कि उन्हें तीन बार प्रिंस एंड्रयू के साथ यौन संबंध बनाने के लिए भी मजबूर किया गया था.
तस्वीर: Reuters/T. Melville
जापान की राजकुमारी अयाको
जापान की राजकुमारी अयाको भी आने वाले समय में राजकुमारी नहीं रह पाएंगी. वह एक आम नागरिक केई मोरिया से शादी करने जा रही हैं. केई एक शिपिंग फर्म में काम करते हैं. जापान के कानून के मुताबिक राजकुमारी आम नागरिक से शादी करे तो उनका शाही दर्जा छिन जाता है. वहीं, राजकुमारों के आम लड़की से शादी करने पर उनके शाही दर्जे पर कोई फर्क नहीं पड़ता.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/MAXPPP/Kyodo
स्वीडन के राजा के बच्चे और पोते हुए बाहर
स्वीडन के राजा कार्ल 16 गुस्ताफ ने अपने 5 पोते और पोतियों के साथ उनके अपने बेटे और बेटी को देश के शाही घराने से निकाल दिया है. जिसका मतलब है कि अब से शाही घराने के इन सदस्यों को देश के करदाताओं के पैसे से मिलने वाली किसी सुविधा का हक नहीं होगा. हालांकि सभी के पास ड्यूक और डचेज का उपनाम सुरक्षित रहेगा. स्वीडन में लंबे समय से शाही खर्चों को कम करने की मांग के चलते यह फैसला लिया गया.
तस्वीर: imago images/PPE
नॉर्वे की राजकुमारी मार्था लुईस
नॉर्वे के राजा हैराल्ड पंचम ने अपनी बेटी को उसके पद से 2002 में आजाद किया. राजकुमारी मार्था निजी और पेशेवर जिंदगी अपनी शर्तों पर जीना चाहती थीं.
तस्वीर: Getty Images/Gamma-Rapho /BUU/Bassignac
नीदरलैंड्स की रानी बिआट्रिक्स
रानी के गद्दी छोड़ने की प्रमुख वजह थी उम्र. 33 साल तक गद्दी संभालने के बाद उन्होंने 2013 में यह जिम्मेदारी अपने बेटे विलेम एलेक्जेंडर को दे दी. ब्रिटिश राजघराने में राजा या रानी मरने तक शासन की जिम्मेदारी निभाते हैं लेकिन विश्व की कई अन्य राजशाहियों में शासक की उम्र बढ़ने के बाद गद्दी अगली पीढ़ी को देने का चलन है.
तस्वीर: imago images/Hollandse Hoogtex/Monarchy
केलातन के राजा सुल्तान मोहम्मद
मलेशिया के केलातन के राजा सुल्तान मोहम्मद पांच ने रूसी मॉडल रिहाना ओकसाना से शादी करने के लिए 2017 में गद्दी पर ठोकर मार दी थी. इस शादी से सुल्तान का बेटा भी है. हालांकि शादी के कुछ महीनों बाद ही अचानक सुल्तान मोहम्मद ने अपनी पत्नी को तलाक भी दे दिया. रिपोर्ट: श्रेया बहुगुणा