वेनेजुएला की मुद्रा का यह हाल है कि काले बाजार में एक लाख बोलिवर के बदले एक डॉलर मिलता है. ऐसे में कुछ लोगों ने इन नोटों को कलात्मक रूप देना शुरू कर दिया है. क्या आप भी अपने पुराने नोटों के साथ ऐसा करेंगे?
विज्ञापन
Creative uses for a worthless currency
01:19
भारत समेत दुनिया भर की मुद्राओं के उतार-चढ़ाव को डॉलर के मुकाबले मापा जाता है. इससे साफ है कि डॉलर दुनिया की सबसे ताकतवर मुद्रा है. लेकिन जहां तक बात सबसे अधिक मूल्य वाली मुद्रा की है, उसमें डॉलर काफी पीछे है.
ये हैं दुनिया के 10 सबसे महंगे नोट
भारत समेत दुनिया भर की मुद्राओं के उतार-चढ़ाव को डॉलर के मुकाबले मापा जाता है. इससे साफ है कि डॉलर दुनिया की सबसे ताकतवर मुद्रा है. लेकिन जहां तक बात सबसे अधिक मूल्य वाली मुद्रा की है, उसमें डॉलर काफी पीछे है.