1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

हॉट डेट के लिए वैक्सीन भी जरूरी

२४ मई २०२१

कोविड-19 के टीके को बढ़ावा देने के लिए अब डेटिंग ऐप्स भी आगे आए हैं. कोरोना वैक्सीन डेटिंग के लिए अब जरूरी चीज बन गई है. कई डेटिंग ऐप्स प्रोफाइल पर वैक्सीनेशन स्टेटस को लागू करने वाले हैं.

तस्वीर: DW

टिंडर, हिंज, मैच, ओकेक्यूपिड, बीएलके, बंबल और बाडू डेटिंग प्रोफाइल पर वैक्सीन स्टेटस को अगले कुछ हफ्ते के भीतर जोड़ने वाले हैं. अमेरिका में वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए व्हाइट हाउस ने डेटिंग ऐप के साथ यह पहल की है. व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा कि टीका लेने से प्रेमियों को स्वस्थ रखने के अलावा और भी बहुत कुछ मिल सकता है. ओकेक्यूपिड के शोध के मुताबिक, "जिन लोगों को टीका लगाया गया है या उनकी वैक्सीनेशन की योजना है, उन्हें टीकाकरण की योजना नहीं बनाने वाले लोगों की तुलना में 14 प्रतिशत अधिक मैच मिलते हैं."

व्हाइट हाउस के मुताबिक टिंडर द्वारा पेश किए जा रहे अतिरिक्त प्रोत्साहनों में, यूजर्स को "सुपर लाइक" फीचर तक पहुंच मिलती है. उन्हें संभावित मैचों से अलग खड़े होने में मदद मिलती है. इन ऐप में बीएलके भी शामिल है, जो अश्वेत पुरुषों के लिए बनाया गया है. ये ऐप यूजर्स को यह पता लगाने में भी मदद करेंगे कि उन्हें कहां टीका मिल सकता है.

ओकेक्यूपिड के एक बयान के मुताबिक "आई एम वैक्सीनेटेड" वाक्य के इस्तेमाल में जनवरी के मुकाबले मई में 1,400 प्रतिशत की वृद्धि हुई. 10 में से सात डेट करने वालों ने ऐप में बताया कि वह वैक्सीन लेंगे और सिर्फ सात प्रतिशत लोगों ने ही कहा कि वे वैयक्तिक रूप से डेटिंग के लिए सहज नहीं हैं. टिंडर का कहना है कि वह सदस्यों को उनके प्रोफाइल पर "आई एम वैक्सीनेटेड" या "वैक्सीन सेव लाइव्स" जैसे स्टिकर लगाने के लिए सक्षम कर रहा है.

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने 4 जुलाई तक देश के 70 प्रतिशत युवाओं को वैक्सीन की एक खुराक देने का लक्ष्य रखा है. एक सर्वे में 18 से 34 साल के 42 प्रतिशत वयस्कों का कहना है कि टीका लेने में उनकी दिलचस्पी नहीं है.

एए/सीके (एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें