भारत का दौरा टालने के बाद टेस्ला के सीईओ इलॉन मस्क रविवार को अचानक चीन पहुंच गए.
विज्ञापन
टेस्ला के सीईओ इलॉन मस्क रविवार को अचानक चीन के दौरे पर पहुंच गए. वहां उन्होंने चीन के प्रधानमंत्री से मुलाकात की. इससे पहले मस्क को भारत आना था लेकिन उन्होंने यात्रा टाल दी.
चीनी सरकारी मीडिया ने बताया कि मस्क ने बीजिंग में प्रधानमंत्री ली कियांग से मुलाकात की. इस बीच ली कियांग ने इलॉन मस्क से कहा कि चीन में टेस्ला के विकास को अमेरिका-चीन आर्थिक और व्यापारिक सहयोग का एक सफल उदाहरण माना जा सकता है.
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बाद ली कियांग देश के दूसरे सबसे ताकतवर नेता हैं. मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए प्रधानमंत्री के साथ अपनी मुलाकात की पुष्टि की.
चीनी प्रधानमंत्री से मुलाकात
मस्क ने ली कियांग के साथ एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा, "प्रीमियर ली कियांग से मिलना सम्मान की बात है. हम एक-दूसरे को कई सालों से जानते हैं, शंघाई के शुरुआती दिनों से."
टेस्ला ने 2018 में शंघाई में एक प्लांट के लिए चीन के साथ सौदा किया था, जो अमेरिका के बाहर उसका पहला सौदा था. अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता टेस्ला ने चार साल पहले अपने ऑटोपायलट सॉफ्टवेयर का सबसे स्वायत्त संस्करण, फुल सेल्फ-ड्राइविंग या एफएसडी पेश किया था, लेकिन ग्राहकों की मजबूत मांग के बावजूद यह अभी भी चीन में उपलब्ध नहीं है जो विश्व स्तर पर सबसे बड़ा बाजार.
इलॉन मस्क ने इस महीने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक सवाल के जवाब में कहा था कि टेस्ला "बहुत जल्द" चीन में ग्राहकों के लिए एफएसडी उपलब्ध करा सकता है. दूसरी ओर प्रतिद्वंद्वी चीनी वाहन निर्माता भी इसी तरह का सॉफ्टवेयर विकसित करके टेस्ला से आगे निकलने की कोशिश कर रहे हैं.
खुद से चलने वाली गाड़ियों की एडवांस टेक्नोलॉजी
03:05
मस्क टाल चुके हैं भारत का दौरा
मस्क की चीन यात्रा उनकी भारत की प्रस्तावित यात्रा रद्द होने के एक सप्ताह बाद हो रही है. नई दिल्ली में उनका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का कार्यक्रम था.
उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी यात्रा रद्द करने की घोषणा करते हुए कहा कि "टेस्ला की भारी जिम्मेदारियों के कारण" उन्हें ऐसा करना पड़ा. हालांकि, उन्होंने कहा था कि वह इस साल किसी समय भारत का दौरा करेंगे.
इससे पहले कंपनी ने कहा कि इस महीने वह अपने वैश्विक कार्यबल के 10 प्रतिशत को हटा देगी क्योंकि उसे कारों की बिक्री में गिरावट और इलेक्ट्रिक कारों की चीनी कंपनियों के साथ मूल्य-युद्ध जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
चीन के सरकारी चैनल सीसीटीवी ने यह नहीं बताया कि ली कियांग के साथ इलॉन मस्क की बैठक में एफएसडी या विदेश में डाटा ट्रांसफर पर चर्चा हुई या नहीं. डाटा ट्रांसफर से वे अपने टेस्ला के एफएसडी एल्गोरिद्म को ट्रेन करेंगे और उसे बेहतर बनाने पर काम करेंगे.
दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति
2023 का साल अरबपतियों का साल रहा है. युद्धों और महंगाई की मारी दुनिया में अब 2,781 अरबपति हैं जो एक नया रिकॉर्ड है. देखिए फोर्ब्स पत्रिका के मुताबिक सबसे धनी दस लोग कौन हैं.
तस्वीर: Susan Walsh/AP Photo/picture alliance
सबसे धनीः बर्नार्ड आर्नोल्ट
लुई वुटॉं और सेफोरा जैसी दुनिया की सबसे महंगी 75 फैशन और कॉस्मेटिक्स ब्रैंड्स की मालिक कंपनी एलवीएमएच के बर्नार्ड आर्नोल्ट की कुल संपत्ति 233 अरब डॉलर है. फ्रांसीसी उद्योगपति आर्नोल्ट खुद को फ्रांसीसी संस्कृति का दूत बताते हैं.
तस्वीर: Susan Walsh/AP Photo/picture alliance
नंबर 2 इलॉन मस्क
टेस्ला और स्पेस एक्स जैसी छह कंपनियों के सह-संस्थापक और ट्विटर के मालिक इलॉन मस्क की कंपनियों के शेयर भले ही गिर रहे हों, खुद वह दुनिया के दूसरे सबसे धनी व्यक्ति हैं. उनके पास 195 अरब डॉलर की दौलत है.
तस्वीर: Carsten Koall/dpa/picture alliance
नंबर 3, जेफ बेजोस
पिछले साल अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले एमेजॉन के मालिक जेफ बेजोस तीसरे सबसे धनी व्यक्ति हैं. अपने घर के गैराज से एमेजॉन शुरू करने वाले 60 साल के बेजोस के पास 194 अरब डॉलर की संपत्ति है.
तस्वीर: Blue Origin/Reuters
नंबर 4, मार्क जुकरबर्ग
2004 में सिर्फ 19 साल की उम्र में फेसबुक शुरू करने वाले सोशल मीडिया मुगल जुकरबर्ग इस वक्त दुनिया के चौथे सबसे अमीर आदमी हैं. उनके पास 177 अरब डॉलर की संपत्ति है.
तस्वीर: Reliance group/AP Photo/picture alliance
नंबर 5, लैरी एलिसन
सॉफ्टवेयर कंपनी ऑरैकल के संस्थापक लैरी एलिसन की कुल दौलत है 141 अरब डॉलर. 79 साल के एलिसन अब हवाई के एक द्वीप पर रहते हैं जो उन्होंने 2012 में 30 करोड़ डॉलर में खरीदा था.
तस्वीर: AP
नंबर 6, वॉरेन बफेट
ऑरैकल ऑफ ओमाहा के नाम से मशहूर अमेरिकी निवेशक बफेट की संपत्ति हो गई है 133 अरब डॉलर. 93 साल के बफेट अब तक के सबसे सफल निवेशक कहे जाते हैं.
तस्वीर: Dennis Van Tine/Star Max/Ipx/AP/picture alliance
नंबर 7, बिल गेट्स
माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक 68 साल के बिल गेट्स के पास 128 अरब डॉलर की संपत्ति है. अब एक मानवसेवी के रूप में काम कर रहे गेट्स ने अपनी संस्था गेट्स फाउंडेशन को 59 अरब डॉलर दान कर चुके हैं.
तस्वीर: Reliance/AP Photo/picture alliance
नंबर 8, स्टीव बॉलमर
माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व सीईओ स्टीव बॉलमर की कुल दौलत है 121 अरब डॉलर. 68 साल के बॉलमर 2000 से 2014 तक माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ रहे.
तस्वीर: Sean M. Haffey/Getty Images
नंबर 9, मुकेश अंबानी
भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी की कुल दौलत 116 अरब डॉलर है. 66 साल के अंबानी भारत के सबसे धनी व्यक्ति हैं और उनका मुकाबला कर चुके गौतम अडाणी अब दुनिया में 17वें नंबर पर चले गए हैं.
तस्वीर: SUJIT JAISWAL/AFP/Getty Images
नंबर 10, लैरी पेज
गूगल के संस्थापक लैरी पेज के पास 114 अरब डॉलर की संपत्ति है. गूगल को अब पैरंट कंपनी अल्फाबेट का हिस्सा बना दिया गया है. पेज 2019 तक कंपनी के सर्वेसर्वा थे लेकिन अब वह सबसे बड़े शेयरहोल्डर हैं.