1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

और भी चीजें सीखेगा हंसने वाला रोबोट

२० मई २०१६

जापान में 'पेपर' नाम का हंसने वाला रोबोट बनाने वाली कंपनी ने, इस रोबोट को और उपयोगी बनाने के लिए आम लोगों से नए आइडिया मांगे हैं.

Japan Roboter Pepper
तस्वीर: Getty Images/AFP/T. Ymanaka

जापान में इन दिनों 'पेपर' नाम के रोबोट तेजी से बिक रहे हैं. नेस्ले, मिजुहो बैंक और निशान जैसी 500 से अधिक कंपनियां वेटर, सेल्स मैन और कस्टमर सर्विस प्रतिनिधि के बतौर इनका इस्तेमाल कर रही हैं. इस रोबोर्ट की सबसे खास बात है कि ये हंस सकता है.

इन्हें बनाने वाली सॉफ्टबैंक कॉर्प नाम की कंपनी एंड्रॉएड स्टूडियो के लिए 'पेपर एसडीके' नाम का एक ऐसा किट लेकर आई है जिससे प्रोग्रामर इनमें नई चीजें विकसित कर सकेंगे. कंपनी ने सीधे लोगों से कहा है कि वे ऐसे आइडिया लेकर आएं कि वे इस रोबोट से क्या करवाना चाहते हैं. कंपनी 'पेपर एसडीके' किट से रोबोट को उस तरह तैयार करेगी.

जापान में 'पेपर' की भारी मांग है. इसकी कीमत 1,98,000 येन है यानि करीब 1 लाख 25 हजार रुपये. 6,000 रोबोट एक मिनट से भी कम समय में बिक गए. कंपनी ने लोगों को अपने आइडिया देने का यह ऑफर जुलाई में होने वाली इसकी अगली प्री सेल से ठीक पहले दिया है.

आरजे/ओएसजे (रायटर्स)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें