जर्मनी में डिजीटलाइजेशन
७ सितम्बर २०१७The impact of digitalized societies
डिजिटल गेमिंग को बढ़ावा देने के लिए गेम्सकॉम
बड़ी संख्या में टेक्नोलॉजी के मुरीद दुनिया के सबसे बड़े वीडियोगेम के मेले में पहुंचे हैं जो हर साल जर्मनी के कोलोन में सजता है. इस साल का मेला देखिए तस्वीरों में.
डिजिटल गेमिंग को बढ़ावा देने के लिए गेम्सकॉम
बड़ी संख्या में टेक्नोलॉजी के मुरीद दुनिया के सबसे बड़े वीडियोगेम के मेले में पहुंचे हैं जो हर साल जर्मनी के कोलोन में सजता है. इस साल का मेला देखिए तस्वीरों में.
रंगीन लिबास
इस साल का गेम्सकॉम आम लोगों के लिए मंगलवार 22 अगस्त को शुरू हुआ जो शनिवार 26 अगस्त तक चलेगा. वीडियो गेम मेले का ये नौंवां साल है और हर साल यहां आने वालों की तादाद बढ़ती जा रही है. पिछले साल करीब साढ़े तीन लाख लोग आये थे. कुछ लोग तो वीडियो गेम के किरदारो में ढल कर यहां पहुंचते हैं.
बढ़ता मेला
इस साल के गेम्सकॉम का मोटो है "जस्ट प्ले टुगेदर". 50 देशों के 900 से ज्यादा प्रदर्शकों ने इस साल 2 लाख वर्गमीटर से ज्यादा के इलाके में फैले गेम्सकॉम में अपनी दुकान सजायी है. इस तस्वीर में एक कॉसप्लेयर बैडमैन की कॉस्ट्यूम में आने वाले वीडियो गेम बैटलफ्रंट खेल रहा है. यह स्टारवार्स फिल्म पर आधारित है.
आभासी दुनिया का क्रेज
गेम्सकॉम वर्चुअल रिएलिटी गैजेट और गेम बनाने वालों के लिए साल का सबसे बड़ा मेला है. वर्चुअल रियलिटी गैजेट का मतलब उन उपकरणों से है जिनमें कुछ वास्तविक चीजों से आभासी दुनिया बनायी जाती है. यहां एक आदमी वीआर चश्मा पहन कर वर्चुअल राइडिंग का मजा ले रहा है जो रोलर कोस्टर की सवारी जैसा है.
बढ़ती लोकप्रियता
कंप्यूटर और वीडियो गेम्स ने बीते एक दशक में लोकप्रियता को पीछे छोड़ दीवानगी की शक्ल अख्तियार कर ली है. दुनिया भर में एक अरब से ज्यादा लोग नियमित रूप से वीडियो गेम खेलते हैं. इस दीवानगी ने डेवलपर्स के लिए कमाई और विकास करने का रास्ता खोल दिया है. 2018 तक इस उद्योग की कमाई छह अरब डॉलर तक पहुंच जाएगी.
कॉसप्लेयरों का जलवा
कॉसप्लेयर यानी किरदारों के लिबास पहनने वाले लोग, गेम्सकॉम में खूब सारे कॉसप्लेयर नजर आ रहे हैं. लोगों को इन्हें देखने में खूब मजा आता है. उन्हें लगता है कि वो सचमुच के किरदारों से मिल रहे हैं.
दुनिया भर के लिए अहम
मेले के साथ ही गेम डेवलपर्स के लिए कई कांफ्रेंस और दूसरे कार्यक्रम भी हो रहे है. इनमें गेमिंग की दुनिया के लोगों को नेटवर्किंग का मौका मिलता है. बहुत सारे प्रदर्शक दूसरे देशों से आये हैं, जो इस कार्यक्रम के अंतरराष्ट्रीय महत्व को दिखाते हैं. इस तस्वीर में एक आदमी ड्रैगन के मॉडल की सवारी कर रहा है.
प्रिय पात्रों से मिलने का मौका
गेम्सकॉम में यह लड़की सुपरहीरो मारियो के कपड़े पहने शख्स के साथ तस्वीर खिंचवा रही है. सुपर मारियो ब्रदर्स अब तक के सबसे लोकप्रिय वीडियो गेम में से एक है.
जो चाहो सो मिलेगा
सिर्फ मारियो ही क्यों आपको अगर दूसरे किरदार पसंद हैं तो वो भी यहीं कहीं मिल जायेंगे. बस अपनी पसंद तय कीजिये और समय निकाल कर पहुंच जाइये.
पीछे छूटा जर्मनी
जर्मनी कंप्यूटर और वीडियो गेम का पांचवां सबसे बड़ा बाजार है. हालांकि यह दूसरे देशों की तुलना में डेवलपरों के लिए बढ़िया वातावरण देने में नाकाम रहा है. जर्मनी में विकसित गेमों की घरेलू बाजार में हिस्सेदारी महज छह फीसदी है. कनाडा, फ्रांस, इंग्लैंड, इटली और पोलैंड जैसे देश जर्मनी से बहुत आगे हैं.
साथ साथ खेलें
वीडियोगेम्स में एक समस्या थी कि इसे दोस्तों के खेलने में कबड्डी जैसा मजा नहीं आता था लेकिन अब मल्टीप्लेयर गेम्स का दौर है और इसमें आप अपने साथियों से होड़ लगा कर या फिर उनकी मदद से भी खेल सकते हैं.
गेम्सकॉम में अंगेला मैर्केल
इस बार के मेले का उद्घाटन करने के लिए खुद चांसलर अंगेला मैर्केल कोलोन पहुंची. कई लोगों ने इसे चुनावी साल में चांसलर की लोगों तक पहुंच बनाने की कोशिश भी कहा. मैर्केल ने गेम्स उद्योग को जर्मन अर्थव्यवस्था का मजबूत स्तंभ कहा.
गेम्सकॉम की राजनीति
सिर्फ मैर्केल ही नहीं पांच दिन के मेले में दूसरे दलों के नेता भी पहुंचे हैं. कई गेम्स भी ऐसे हैं जिनमें राजनीतिक संदेश छिपे हैं. धुर दक्षिणपंथी से लेकर उदार और वामपंथी पार्टियां भी इस मौके का फायदा उठा रही हैं. जर्मन गेमर की औसत उम्र 35 साल है ऐसे में वो राजनेताओं के लिए एक वोटबैंक भी हैं.