इटली में 2000 साल पुरानी कांसे की मूर्तियां मिली हैं. टुस्कनी के प्राचीन गर्म पानी के झरने से मिली इन मूर्तियों के बारे में कहा जा रहा है कि यह इत्रस्की सभ्यता से रोमन साम्राज्य तक के इतिहास को दोबारा लिख सकती हैं.
विज्ञापन
सियेना के पास सैन कासियानो डे बागनी आर्कियोलॉजिकल डिग के पास मिली इन मूर्तियों को बेहद अहम और बड़ी भूमध्यसागरीय खोज माना जा रहा है. इटली के संस्कृति विभाग में म्यूजियम निदेशक मासिमो ओसाना का कहना है कि इसके पहले 1972 में पानी के नीचे मिले मशहूर रियास वॉरियर्स के बाद यह अब तक की सबसे बड़ी खोज है.
कीचड़ ने इन मूर्तियों को बहुत अच्छे से संरक्षित किया है और इन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. संस्कृति मंत्रालय ने बताया कि मूर्तियों के साथ सोने, चांदी और कांसे के 500 सिक्के भी मिले हैं.
यह खोज कितनी बड़ी है, इसका अंदाजा इस बात से भी लग जाता है कि संस्कृति मंत्रालय ने इस इलाके में इन मूर्तियों के लिए एक नया म्यूजियम बनाने की घोषणा कर दी है. सियेना में यूनिवर्सिटी ऑफ फॉरेनर्स के लिए इस खुदाई में सहयोग करने वाले जाकोपो ताबोली का कहना है कि यह खोज काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह ईसा पूर्व दूसरी से पहली शताब्दियों के बीच इत्रस्की सभ्यता के खत्म होने और रोमन साम्राज्य के विस्तार पर नयी रोशनी डाल सकती हैं.
इत्रस्की सभ्यता इटली की प्राचीन सभ्यता थी, जिसे एत्रुरिया लोगों ने विकसित किया था. भाषा और संस्कृति के आधार पर कई नगर राज्यों का एक संघ बनाया गया था. आसपास के इलाकों पर कब्जा करके उन लोगों ने अपना काफी विस्तार किया था. ईसा पूर्व साल 900 में इस साम्राज्य के सबसे पहले निशान मिले हैं. यह समय लौह युग के विलानोवन संस्कृति का था. माना जाता है कि इत्रस्की सभ्यता की शुरुआत यहीं से हुई थी. इत्रस्की सभ्यता ने रोमन साम्राज्य के साथ बहुत लड़ाइयां लड़ीं और फिर आखिर में उन्हीं के साथ मिलकर खत्म हो गई.
रोमन साम्राज्य से जंग
इस दौर में आज के टुस्कनी, उम्ब्रिया और लाजियो इलाकों में बड़े सारे संघर्ष और कई लड़ाइयां हुईं. कांसे की ये मूर्तियां इस बात की सुबूत हैं कि इत्रस्की और रोमन परिवार गर्म झरनों के इस पवित्र स्थानों पर साथ में पूजा किया करते थे. इन मूर्तियों पर इत्रस्की और लैटिन दोनों अभिलेख मौजूद हैं.
ताबोली का कहना है, "पवित्र स्थान के बाहर सामाजिक और नागरिक युद्ध लड़े जा रहे थे, लेकिन इनके भीतर कुलीन इत्रस्की और रोमन परिवार साथ में शांति के साथ पूजा किया करते थे, भले ही उनके चारों ओर संघर्ष था." ताबोली का यह भी कहना है, "इत्रस्की और रोमन लोगों के बीच द्वंद्व और रिश्ते को दोबारा लिखने की संभावना एक असाधारण मौका है."
खुदाई में मिली दो दर्जन मूर्तियों में से कुछ में इंसान या भगवान की पूरी आकृति हैं, जबकि कुछ में शरीर के कुछ हिस्से या फिर अंग हैं. मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि शायद ये अंग भगवान को इसलिए अर्पित किये गये होंगे, ताकि वे झरनों के पानी में मेडिकल उपचार की खूबी डाल सकें.
एनआर/वीएस (एपी)
बर्फ में 5,300 सालों से दबा पाषाण युग का मानव "ओट्जी"
हजारों सालों से एक ग्लेशियर में दबे "ओट्जी" की खोज सितंबर 1991 में हुई थी, लेकिन वह आज भी लोगों की जिज्ञासा का केंद्र बना हुआ है.
तस्वीर: Picture-alliance/dpa/M. Rattini/Port au Prince Pictures
सनसनीखेज खोज
जर्मन कपल एरिका और हेल्मुट साइमन को नौ सितंबर को ओट्ज्टाल ऐल्प्स पहाड़ों में बर्फ में जमा हुआ एक मानव मिला. यह जगह ऑस्ट्रिया और इटली की सीमा पर कहीं स्थित थी. शुरू में समझा गया कि यह शायद किसी हाइकर का शव है जिसकी किसी वजह से अचानक मौत हो गई होगी लेकिन बाद में पता चला कि यह पाषाण युग के एक आदमी का शरीर है, जो 5,300 सालों से बर्फ में पड़ा हुआ है. फिर इसे "ओट्जी" का उपनाम दिया गया.
तस्वीर: Picture-alliance/dpa/M. Rattini/Port au Prince Pictures
आकर्षण का केंद्र
कई सालों की सौदेबाजी के बाद एरिका को दक्षिणी टायरॉल राज्य की सरकार से 2,04,899 डॉलर का इनाम मिला. तब तक उनके पति का देहांत हो चुका था. वो पहाड़ों में हाइक करते हुए एक हादसे में मारे गए थे, जिसकी वजह से "ओट्जी के श्राप" जैसी बातें भी चल निकलीं. इसके बावजूद कोविड से पहले बोल्जानो स्थित पुरातत्व संग्रहालय में "ओट्जी" को हर साल देखने आने वालों की संख्या 3,00,000 के आस पास हो गई थी.
तस्वीर: Robert Parigger/APA/dpa/picture alliance
कैसा दिखता होगा
"ओट्जी" के शरीर को संग्रहालय में 99 प्रतिशत आर्द्रता वाले एक बर्फीले कमरे में रखा जाता है. उस पर नियमित रूप से रोगाणु-हीन पानी का छिड़काव किया जाता है. अगर शरीर में कुछ बदलाव हुए तो उनका पता लगाने के लिए एक तोलन यंत्र भी लगा हुआ है. इसे निरीक्षण के लिए सामान्य तापमान के माहौल में कम ही लाया जाता है और वो भी बहुत ही कम समय के लिए. इस तस्वीर के जरिए कल्पना की गई है कि "ओट्जी" कैसा दिखता होगा.
तस्वीर: dapd
किसका "ओट्जी"?
"ओट्जी" की खोज की अहमियत जैसे ही स्पष्ट हुई ऑस्ट्रिया और इटली के बीच इस बात पर झगड़ा शुरू हो गया कि उसे कौन रखेगा. अंत में एक सर्वेक्षण में पाया गया कि उसे दोनों देशों के बीच की सीमा से 92.56 मीटर दूर, इटली की सीमा के अंदर पाया गया था.
तस्वीर: AP
शरीर पर टैटू
"ओट्जी" के शरीर पर 61 टैटू पाए गए. क्रॉस और रेखाएं वाले इन टैटूओं को बनाने वाले ने "ओट्जी" की त्वचा को काट दिया था और बाद में घावों को सख्त कोयले से भर दिया था. यह काफी दर्द भरा तरीका रहा होगा. "ओट्जी" की मौत उसके कंधे में एक तीर के लग जाने से हुई थी. जब उसके शरीर की खोज हुई, वह तीर तब भी उसके शरीर में गड़ा हुआ था.
"ओट्जी" के पेट में जो भी था उसका भी गहन अध्ययन किया गया और पता चला कि उसे अपनी मौत से ठीक पहले काफी गरिष्ठ और चर्बीयुक्त खाना खाया था. इस भोजन में अनाज की एक काफी पुराना किस्म "आइनकॉर्न गेहूं" और बकरे का मांस मिला.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/M.Samadelli
आधुनिक तकलीफें
"ओट्जी" को ऐसी कई स्वास्थ्य समस्याएं थीं जो आज भी पाई जाती हैं. उसे दांतों का खराब होना, लाइम बीमारी और शरीर में पिस्सू होना जैसी समस्याएं थीं. उसे लैक्टोज असहनशीलता भी थी और आग के आस पास काफी ज्यादा वक्त बिताने से उसके फेंफड़े किसी सिगरेट पीने वाले के फेंफड़ों जैसे हो गए थे. उसे हेलिकोबैक्टर पाइलोरी नाम की पेट की समस्या भी थी और हृदय रोग भी थे.
तस्वीर: dpa
"ओट्जी" 2.0"
"ओट्जी" के बारे में और लोग जान सकें इस उद्देश्य से अप्रैल 2016 में उसकी एक प्रति बनाई गई. इटली के युरैक रिसर्च सेंटर के शोधकर्ताओं ने एक थ्रीडी प्रिंटर की मदद से राल का इस्तेमाल कर उसकी एक प्रति बनाई. उसके बाद अमेरिकी पैलियो आर्टिस्ट गैरी स्ताब ने उसकी बारीकियों को उभारा. वो अब न्यू यॉर्क के कोल्ड स्प्रिंग हार्बर लैबोरेटरी के डीएनए लर्निंग सेंटर में है. (टॉर्स्टन लैंड्सबर्ग)