शोधः बीमारी के कारण 5 में से एक पर कोविड-19 का गंभीर खतरा
१६ जून २०२०
एक शोध के मुताबिक करीब 1.7 अरब लोगों, यानी दुनिया की 20 फीसदी से अधिक आबादी, को कोविड-19 से गंभीर रूप से संक्रमित होने का जोखिम है.
विज्ञापन
इसका कारण पहले से मौजूद मोटापे और हृदय रोग जैसी स्वास्थ्य समस्याएं हैं. कोरोना वायरस की पहली लहर के दौरान दुनिया भर में 4,20,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना वायरस अन्य गंभीर बीमारियों (को-मॉर्बिडिटीज) से ग्रसित लोगों को प्रतिकूल रूप से प्रभावित करता है. लंदन स्कूल ऑफ हाइजीन एंड ट्रॉपिकल मेडिसिन के विशेषज्ञों की टीम ने वैश्विक डाटा का विश्लेषण किया जिनमें डायबिटीज, फेफड़ों और एचआईवी समेत बीमारी शामिल थीं. इससे यह अनुमान लगाया गया कि कितने लोग कोविड-19 के संक्रमण के गंभीर खतरे में हैं.
विशेषज्ञों ने अपने शोध में पाया कि पांच में से एक में पहले से मौजूद बीमारी उन्हें कोविड-19 के लिए गंभीर जोखिम में डालती है. शोधकर्ताओं का कहना है कि अगर ये लोग संक्रमित हो जाते हैं तो उनमें गंभीर लक्षण विकसित नहीं होंगे. उनके मुताबिक वैश्विक आबादी के करीब 35 करोड़ लोग संक्रमित होते हैं तो उन्हें अस्पताल में दाखिले की जरूरत होगी.
शोध में भाग लेने वाले एंड्र्यू क्लार्क के मुताबिक," जैसे-जैसे देश लॉकडाउन से बाहर आ रहे हैं, सरकारों की कोशिश जोखिम वाले लोगों को वायरस से बचाने की है. को-मॉर्बिडिटीज वाले लोगों को सलाह दी जा सकती है कि वे अपने जोखिम के स्तर को कम करने के लिए सामाजिक दूरी का पालन करें."क्लार्क का कहना है कि शोध के नतीजे सरकारों की मदद इस बात पर कर सकते हैं कि किन्हें पहले कोविड-19 का टीका दिया जाए, जब वह उपलब्ध होगा.
कोविड-19 पर हुए अन्य शोधों के अनुरूप, लेखकों ने पाया कि बुजुर्गों में वायरस से गंभीर रूप से अस्वस्थ होने का अधिक खतरा बना रहता है. 70 साल से अधिक उम्र के दो तिहाई लोगों की तुलना में 20 साल की उम्र के सिर्फ पांच फीसदी लोगों में पहले से मौजूद बीमारी के कारण जोखिम होता है.
विश्लेषण के मुताबिक युवा आबादी वाले देशों में कम से कम एक अंतर्निहित स्थिति वाले लोग होते हैं लेकिन वैश्विक स्तर पर जोखिम अलग-अलग होता है. छोटे द्वीप जैसे फिजी और मॉरिशस में डायबिटीज की दर सबसे अधिक है जो कि कोविड-19 का ज्ञात कारक है. लांसेट पत्रिका में छपे शोध के मुताबिक यूरोप में 30 फीसदी लोगों में एक या उससे अधिक बीमारी है.
एए/सीके (एएफपी)
कोरोना संकट में दुनिया के सबसे बड़े दानवीर
दुनिया कोरोना संकट के आर्थिक नुकसान का हिसाब लगा रही है. जिसका कारोबार जितना बड़ा उसे उतना ज्यादा नुकसान होने के आसार दिख रहे हैं. इसी बीच दुनिया के कुछ अरबपतियों ने इस संकट से लड़ाई में अपनी तिजोरियां खोल दी हैं.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/Jagadeesh Nv
जैक डोरोसी, कैलिफोर्निया
ट्विटर के सीईओ जैक डोरोसी ने राहत के प्रयासों और दूसरे कामों के लिए 100 करोड़ अमेरिकी डॉलर के दान का एलान किया है. यह उनकी संपत्ति का करीब 21.74 फीसदी है.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/F. Mori
बिल गेट्स मेलिंडा गेट्स, वाशिंगटन
कई सालों तक दुनिया के सबसे अमीर शख्स रहे बिल गेट्स और उनकी पत्नी ने 30.5 करोड़ डॉलर का दान दिया है. यह उनकी संपत्ति का 0.28 फीसदी है जो लोगों के इलाज और वैक्सीन के विकास पर खर्च होगा.
तस्वीर: Getty Images for Global Citizen
अजीम प्रेमजी, बेंगलोर
भारतीय कारोबारी अजीम प्रेमजी ने मानवीय सहायता और स्वास्थ्य सेवा के लिए 13.2 करोड़ डॉलर के दान का एलान किया है. यह उनकी कुल संपत्ति का करीब 21.74 फीसदी है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/Jagadeesh Nv
जॉर्ज सोरोस, न्यू यॉर्क
सबसे ज्यादा खतरे का सामना करने वाली आबादी और कम आय वाले मजदूरों की सहायता के लिए जॉर्ज सोरोस ने 13.0 करोड़ डॉलर की रकम दान में दी है. यह उनकी कुल संपत्ति का करीब 1.57 फीसदी है.
तस्वीर: Getty Images/AFP/F. Coffrini
एंड्रयू फॉरेस्ट, पर्थ
ऑस्ट्रेलिया के एंड्रयू फॉरेस्ट ने मेडिकल सप्लाई और टेस्ट का विकास करने के लिए 10 करोड़ डॉलर से ज्यादा की रकम दान में दी है. यह उनकी कुल संपत्ति का करीब 1.64 फीसदी है.
तस्वीर: Getty Images
जेफ स्कॉल, कैलिफोर्निया
कोरोना संकट में भूख मिटाने की समस्या से लड़ रहे लोगों की मदद के लिए जेफ स्कॉल ने 10 करोड़ डॉलर से ज्यादा की रकम का दान किया है. यह उनकी संपत्ति का करीब 1.92 फीसदी है.
तस्वीर: picture-alliance/AP/W. Sanjuan
जेफ बेजोस, वाशिंगटन
एमेजॉन के मुखिया जेफ बेजोस दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शामिल हैं. उन्होंने कोरोना संकट में लोगों को भुखमरी से बचाने के लिए 10 करोड़ डॉलर का दान दिया है. यह उनकी कुल संपत्ति का 0.07 फीसदी है.
तस्वीर: Reuters/J. Roberts
माइकल डेल ऑस्टिन, टेक्सस
अमेरिकी कारोबारी ने वैक्सीन के विकास और कोरोना से जंग में दूसरे कामों के लिए 10 करोड़ डॉलर का दान दिया है. यह उनकी कुल संपत्ति का करीब 0.35 फीसदी हिस्सा है.
तस्वीर: AP
माइकल ब्लूमबर्ग, न्यूयॉर्क
विकासशील देशों में कोरोना से राहत के उपायों और दूसरे कामों के लिए ब्लूमबर्ग ने 7.45 करोड़ डॉलर से ज्यादा रकम दान में दी है. यह उनकी कुल संपत्ति का करीब 0.13 फीसदी है.
तस्वीर: Getty Images/J. Raedle
अमासियो ऑर्टेगा, ला कोरुना, स्पेन
फैशन ब्रांड जारा के मालिक अमासियो ने मेडिकल सप्लाई और उपकरणों की खरीदारी के लिए 6.8 करोड़ डॉलर का दान किया है. यह रकम उनकी कुल संपत्ति का 0.11 फीसदी है.