पढ़े लिखे कुशल लोगों के छोटेमोटे काम करने के कारण अमेरिका को भारी आर्थिक नकुसान उठाना पड़ रहा है. डॉक्टरों तक को टैक्सी चलानी पड़ रही है.
विज्ञापन
अमेरिका में लगभग 20 लाख प्रवासी ऐसे हैं जिनके पास कॉलेज डिग्री है लेकिन वे या तो बेरोजगार हैं या छोटा मोटा काम कर रहे हैं. इस वजह से सरकार को टैक्स में करीब 10 अरब डॉलर हानि हो रही है. वॉशिंगटन के एक थिंक टैंक माइग्रेशन पॉलिसी इंस्टिट्यूट (एमपीआई) की तरफ से जारी की गई एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका को एक बेहतर प्रवासी नीति की जरूरत है.
एमपीआई के अध्ययन में अनुमान लगाया गया है कि ये प्रवासी अपनी काबिलियत से लगभग 39 अरब डॉलर कम कमा रहे हैं. अगर ये अपनी काबिलियत के मुताबिक कमाएं तो सरकार को 10 अरब डॉलर का अतिरिक्त टैक्स मिलेगा. एमपीआई के अध्यक्ष माइकल फिक्स ने कहा, "यह वही पुरानी कहानी है कि डॉक्टर भी टैक्सी चला रहे हैं." इस पूरे मामले को वह ब्रेन वेस्ट कहते हैं, यानी दिमागों की बर्बादी.
देखिए, कैसी होगी अमेरिका-मेक्सिको दीवार
कैसी होगी अमेरिका-मेक्सिको की दीवार?
डॉनल्ड ट्रंप मेक्सिको के साथ लगी अमेरिकी सीमा पर दीवार बनाना चाहते हैं. अगर ऐसा हुआ तो यह दुनिया की सबसे बड़ी निर्माण योजना होगी. कई सालों से बॉर्डर पर स्टील के कांटेदार तारों को लगाने का प्रोजेक्ट ही पूरा नहीं हुआ है.
तस्वीर: Reuters/J. L. Gonzalez
रियल एस्टेट मुगल ट्रंप का दावा
अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए अपनी उम्मीदवारी के समय डॉनल्ड ट्रंप ने कहा था, "हमारी दक्षिणी सीमा पर मैं एक शानदार दीवार बनाउंगा. मुझसे अच्छी दीवार तो कोई बना नहीं सकता. और मैं मेक्सिको से इसका खर्च वसूलूंगा." ये सच है कि उन्होंने कई टावर और होटल बनवाए हैं.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/C. Torres
दीवार बनाना संभव है?
अमेरिका और मेक्सिको की सीमा करीब 3,200 किलोमीटर लंबी है. इसमें से लगभग 1,100 किलोमीटर पर अब तक बाड़ लगाई जा चुकी है. यह सीमा चार अमेरिकी राज्यों और छह मेक्सिकन राज्यों से होकर गुजरती है. इसमें रेगिस्तानी इलाकों से लेकर बड़े शहर तक आते हैं. न्यू मेक्सिको में एक छोटी दूरी को घेरना ही मुश्किल है. वहीं कुछ दूसरी जगहों पर सीमा सुरक्षा बल के लोग निगरानी रखते हैं.
तस्वीर: Reuters/M. Blake
स्टील का अंबार
हर साल करीब साढ़े तीन लाख अवैध प्रवासी अमेरिका में दाखिल होते हैं, जिनमें से बड़ी संख्या मेक्सिको से आने वालों की है. अमेरिका में अवैध रूप से रहने वाले ऐसे मेक्सिकन लोगों का परिवार पीछे रह जाता है. ना वे उन्हें अमेरिका ला सकते हैं और ना ही अपना जीवन बेहतर करने के लिए कोई अच्छी नौकरी कर पाते हैं.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/A. Zepeda
हल्का सा स्पर्श
दो देशों के बीच बनी बाड़ से अलग हुए परिवार कभी एक दूसरे को गले नहीं लगा पाते. कई बार ऐसे खास आयोजन किए जाते हैं जिनमें ज्यादा से ज्यादा एक दूसरे की अंगुलियां छू पाते हैं. देखना होगा कि डॉनल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद ऐसी मुलाकातों का कैसा भविष्य होगा.
तस्वीर: picture-alliance/ZumaPress/J. West
मेक्सिकन आबादी पर टिप्पणी
"जब मेक्सिको अपने लोग भेजता है, तो अपने सबसे अच्छे लोग नहीं भेजता," चुनावी रैली के दौरान कही अपनी इस बात से ट्रंप ने मेक्सिको से आने वालों में ज्यादातर के ड्रग्स और अपराध साथ लाने का आरोप लगाया था. ट्रंप अवैध आप्रवासियों को वापस भेजने का इरादा जता चुके हैं.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/G. Bull
रेगिस्तान, बॉर्डर और वापसी
रेगिस्तानी रास्ते पार करते हुए सीमा पर पहुंचे कई मेक्सिको वासियों का अमेरिका जाने का सपना करीब जाकर टूटता है और वे जेल जा पहुंचते हैं. कई लोग मानव तस्करों को सीमा पार करवाने के लिए बहुत सारे पैसे देते हैं. कई बार इन्हें सीमा पार करते हुए गोली मार दी जाती है.
तस्वीर: Reuters/D.A. Garcia
अनचाहे मेहमानों का क्रूर स्वागत
तस्वीर में जिम चिल्टॉन नाम का एक अमेरिकी किसान अपनी संपत्ति की रखवाली करते हुए. उसका 200,000-वर्ग मीटर का खेत मैक्सिको की सीमा से लगे एरिजोना प्रांत में स्थित है. यहां दोनों देशों के बीच केवल एक कांटेदार तार ही है. अतिरिक्त सुरक्षा के लिए चिल्टॉन अपनी शॉटगन तैयार रखते हैं.
तस्वीर: Getty Images/AFP/F.J. Brown
क्या होगा इस दीवार का
करीब 22.5 किलोमीटर लंबी इस सीमा को "टॉर्टिया वॉल" के अपमानजनक नाम से भी जाना जाता है. ट्रंप की दीवार को लेकर आशंकाओं का दौर जारी है. पहला कि ऐसी दीवार बनाना संभव है या नहीं और दूसरा कि क्या वे वाकई इसे बनाने की कोशिश करेंगे. (सबरीना पाब्स्ट/आरपी)
तस्वीर: picture-alliance/dpa/A. Zepeda
8 तस्वीरें1 | 8
प्यू रिसर्च सेंटर ने एक अध्ययन में बताया था कि 2015 में सरकार ने देशभर से 1.5 खरब डॉलर का टैक्स जमा किया था. एमपीआई कहता है कि ब्रेन वेस्ट चिंता की बात है क्योंकि अमेरिका में ऐसे प्रवासियों की तादाद बढ़ रही है जिनके पास कम से कम एक बैचलर डिग्री है. अमेरिका में दुनिया में सबसे ज्यादा प्रवासी आते हैं. लेकिन बहुत से लोग अपनी शिक्षा और कौशल के हिसाब से नौकरी नहीं पा पाते. इसकी वजह विदेशी संस्थानों में हुई उनकी पढ़ाई भी होती है. इसके अलावा रिपोर्ट कहती है कि अंग्रेजी में निपुणता जैसे मुद्दे भी वजह बनते हैं.
मिसाल के तौर पर अमेरिका में रह रहे करीब आधे विदेशी डिग्री धारक मेक्सिकन बेरोजगार हैं या उन्हें अपनी योग्यता के मुताबिक काम नहीं मिला है. एमपीआई कहता है, "प्रवासी कामगार पहले से कहीं ज्यादा शिक्षित हैं लेकिन यह शिक्षा उन्हें बस अपने घर का किराया कमा सकने लायक ही काम दिला पाती है." 2015 के आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में चार करोड़ 10 लाख प्रवासी हैं. यह देश की कुल जनसंख्या 32.1 करोड़ का लगभग 13 फीसदी हिस्सा है.
तस्वीरों में: प्रवासियों के फेवरेट देश
प्रवासियों के फेवरेट देश
काम करने के लिए अपने देश से बाहर जाने वाले लोग सबसे ज्यादा कहां जाना पसंद करते हैं? इंटरनेशंस के सर्वे में टॉप 10 रहे ये देश...
तस्वीर: Getty Images/C. Koall
नंबर 10
यूरोपीय देश चेक रिपब्लिक नंबर 10 पर रहा है.
तस्वीर: Getty Images/AFP/M. Cizek
नंबर 9
लग्जमबर्ग भले ही एक सिटी-स्टेट हो लेकिन विदेशियों को खूब पसंद है.
तस्वीर: picture alliance/IP3 PRESS/MAXPPP
नंबर 8
आमतौर पर नाम सुनाई नहीं देता लेकिन ऑस्ट्रिया नंबर 8 पर है.
क्या आपने सोचा था कि कोस्टा रिका इस लिस्ट में होगा?
तस्वीर: Reuters/Ministry of Public Security
नंबर 5
न्यूजीलैंड की रैंकिंग ऑस्ट्रेलिया से बेहतर है, नंबर 5.
तस्वीर: Reuters/R. Ben-Ari
नंबर 4
मेक्सिको को अगर आप सिर्फ ड्रग्स और क्राइम्स के लिए जानते हैं तो आप गलत हैं.
तस्वीर: Getty Images/J. Moore
नंबर 3
पिछले दो साल से नंबर वन रहा इक्वेडोर नंबर 3 पर खिसक गया है.
तस्वीर: Gabriel Coral
नंबर 2
छोटा सा देश माल्टा विदेशियों को बहुत लुभाता है.
तस्वीर: picture alliance/Robert B. Fishman
नंबर 1
ताईवान सबको पीछे छोड़कर विदेशियों की पहली पसंद बन गया है.
तस्वीर: Getty Images/B. H.C. Kwok
10 तस्वीरें1 | 10
न्यू अमेरिकन इकॉनमी नामक संस्था के अध्यक्ष जॉन फाइनब्लाट इसे बड़ा आर्थिक नुकसान बताते हैं. वह कहते हैं, "जब भी कोई प्रवासी बेरोजगार रहता है या उसे सही काम नहीं मिल पाता, तो अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचता है."