1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
पैनोरमासंयुक्त राज्य अमेरिका

कुत्ते की शरारत से घर में लगी आग

९ अगस्त २०२४

अमेरिका के ओक्लाहोमा में एक पालतू कुत्ते की गलती से पूरे घर में आग लग गई. और घर की आग बुझाने के लिए दमकलकर्मियों को आना पड़ा. यह पूरी घटना घर के अंदर लगे कैमरे में रिकॉर्ड हो गई.

टुलसा फायर डिपार्टमेंट ने एक वीडियो जारी की जिसमें दिख रहा है कि लीथियम बैटरी की छेड़छाड़ से कैसे लगी आग
लीथियम बैटरी की छेड़छाड़ से लगी आगतस्वीर: Tulsa Fire Department

वीडियो में दिखायी देता है कि कुत्ता ड्रॉइंग रूम में अपने बिस्तर पर बैठकर लीथियम-ऑयन बैटरी चबा रहा है. दूसरी तरफ एक और कुत्ता और पालतू बिल्ली भी दिखाई देते हैं. थोड़ी देर बाद एक धमाके के साथ बैटरी में आग लग जाती है. आग की वजह से आग तेजी से फैल जाती है. पहले कुत्ते का बिस्तर जलता है और पास में ही पड़ा सोफा भी जल जाता है. इस घटना से घर में मौजूद सारे जानवर डरकर भागने लगते हैं और कुत्तों को आग पर भौंकते हुए भी देखा जा सकता है.

यह घटना पिछले मई की बताई जा रही है जिसे टुलसा शहर के फायर डिपार्टमेंट ने बैटरी की वजह से लगने वाली आग के खतरे से सजग रहने के लिए शेयर किया था. फायर डिपार्टमेंट के हवाले से बताया गया कि आग लगने की वजह से घर को काफी नुकसान पहुंचा लेकिन घर में मौजूद दो पालतू कुत्ते और एक बिल्ली इसलिए सुरक्षित बच गए कि घर  में जानवरों के भागने का एक रास्ता था.

फायर डिपार्टमेंट के अधिकारी ने एंडी लिटल ने मीडिया रिपोर्टों में बताया कि कुत्ता जिस बैटरी को चबा रहा था वो मोबाइल फोन चार्ज करने वाली थी. उन्होंने कहा कि लिथियम-आयन बैटरियां छोटी जगह में बहुत सारी ऊर्जा स्टोर करती हैं, लेकिन जब ये ऊर्जा बेकाबू हो जाती है तो बहुत ज्यादा गर्मी पैदा कर सकती है, इससे ज्वलनशील और जहरीली गैसें निकल सकती है और यहां तक कि विस्फोट भी हो सकता है. फायर डिपार्टमेंट का कहना है कि देश भर में बैटरी की वजह से लगने वाली आग की घटनाएं हो रही हैं.

अधिकारी ने लोगों को सचेत रहने की सलाह देते हुए कहा कि अगर ऐसी बैटरी खराब हो, ज्यादा चार्ज हो या ज्यादा गर्मी के संपर्क में आ जाए तो उससे खतरा पैदा हो सकता है. बहुत से लोग अपने घरों में बैटरियों को सुविधा की वजह से सुरक्षित नहीं रखते हैं, लेकिन उसके खतरों से अंदान होते हैं या लापरवाह होते हैं. अगर आपके घर में भी पालतू जानवर हैं तो उन पर भी खास ध्यान देने की जरूरत है ताकि आपकी गैर मौजूदगी में वो कुछ ऐसा न करें जिससे खुद को या किसी दूसरे को नुकसान पहुंचा सकें.

एवाई/एमजे (एपी)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें