स्पेन में तलाक और अलग होने के फैसले अब कानूनी रूप से पालतू जानवरों के कल्याण को ध्यान में रखकर किए जाएंगे.
विज्ञापन
स्पेन से पहले फ्रांस और पुर्तगाल में इसी तरह के कदमों को उठाया जा चुका है. नए कानून के तहत स्पेन के जजों को पालतू जानवरों के एक या दूसरे साथी के स्वामित्व वाली वस्तुओं के बजाय पालतू जानवरों को संवेदनशील प्राणी के रूप में मानने के लिए बाध्य करता है. कानून अलग होने की स्थिति में जोड़े को संयुक्त हिरासत के मामले को मजबूत करेगा. नया कानून बनने से पहले इस तरह का चलन देश में पहले भी था.
वकील लोला गार्सिया कहती हैं, "जानवर परिवार का हिस्सा हैं और जब साथी अलग होने का फैसला करते हैं, तो परिवार के बाकी हिस्सों की तरह घरेलू जानवरों के अधिकारों को भी ध्यान में रखा जाना चाहिए." पिछले साल अक्टूबर में मैड्रिड के एक जज ने एक कुत्ते की संयुक्त हिरासत के पक्ष में फैसला सुनाया था. जब एक अविवाहित जोड़ा अलग हुआ, तो उन्होंने अदालत से कुत्ते की संयुक्त हिरासत की मांग की. कुत्ता अब उन दोनों के साथ एक-एक महीने तक रहता है, और दोनों कुत्ते के लिए कानूनी रूप से जिम्मेदार हैं.
गार्सिया के अधिकार और पशु फर्म ने मामले को अदालत में कानूनी लड़ाई लड़ा. गार्रिसा इन कानूनी सुधार को एक प्रमुख पहला कदम मानती हैं, जो आने वाले दिनों में जानवरों और इंसानों के संबंधों में बदलाव लाएगा. यूरोपीय देश स्पेन में पालतू जानवरों के स्वामित्व की समस्या बहुत अधिक है. वामपंथी गठबंधन सरकार आगे और कानून बनाने का इरादा रखती है, जैसे वन्यजीवों समेत जानवरों के अधिकारों की रक्षा करना. साथ ही सर्कस और दुकानों में पालतू जानवरों की बिक्री बंद करना.
हालांकि स्पैनिश राष्ट्र का सभी जानवरों पर समान विचार नहीं है, विशेष रूप से बुलफाइटिंग के खेल पर. पशु अधिकार कार्यकर्ता इस खेल को खत्म करना चाहते हैं, लेकिन इस लोकप्रिय खेल का निकट भविष्य में कोई समाधान होता नहीं दिख रहा है.
गार्सिया के मुताबिक तलाक की स्थिति में भले ही एक जोड़े के बच्चे हों, पालतू जानवरों का स्वामित्व अधिक महत्वपूर्ण हो जाता है. मैड्रिड स्थित मनोवैज्ञानिक रोड्रिगो कैस्टोविलास कानून के बारे में कहते हैं, "बच्चे पालतू जानवरों से परिचित होते हैं और उनसे अलग होने का बच्चों पर भावनात्मक प्रभाव पड़ सकता है."
एए/सीके (रॉयटर्स, एपी)
दुनिया के सबसे महंगे तलाक
आमतौर पर महंगी शादियों की चर्चा होती है लेकिन बदलते वक्त के साथ महंगे तलाक भी चर्चित होने लगे हैं. दुनिया के सबसे अमीर शख्स जेफ बेजोस की शादी टूटी तो दुनिया भर में इसकी चर्चा हुई. दुनिया के सबसे महंगे तलाकों पर एक नजर.
तस्वीर: picture-alliance/Eventpress/Golejewski
कई लाख करोड़ में निपटा तलाक
दुनिया के सबसे अमीर शख्स जेफ बेजोस और पत्नी मैकेंजी बेजोस के बीच तलाक का निपटारा 68 अरब डॉलर में हुआ था. इसे दुनिया का अब तक का सबसे महंगा तलाक माना जाता है. तलाक के बाद मैकेंजी दुनिया की सबसे अमीर महिलाओं की सूची में शामिल हो गई थीं.
तस्वीर: picture-alliance/Geisler/R. Wagner
शादी टूटी, महंगा सेटलमेंट
फ्रेंच-अमेरिकन व्यापारी और आर्ट डीलर एलेक विल्डेनस्टाइन ने 21 साल तक पत्नी जॉसलिन विल्डेनस्टाइन के साथ रहने के बाद 1999 में उन्हें तलाक दे दिया. इसके बदले में उन्हें जॉसलिन को 2.5 अरब डॉलर देने पड़े थे. यही नहीं इसके बाद 13 साल तक उन्हें मामला निपटाने के लिए 10 करोड़ डॉलर भी देने पड़े.
तस्वीर: Fotolia/apops
अरबों डॉलर में सुलझा मामला
'मीडिया मुगल' के नाम से पूरी दुनिया में विख्यात रुपर्ट मर्डोक की शादी जब टूटी तो दुनिया भर में चर्चा हुई. 1999 में रुपर्ट मर्डोक और एना टॉर्व ने अपनी 31 साल पुरानी शादी को खत्म करने का फैसला किया और तलाक का मामला 1.7 अरब डॉलर में सुलझा.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
इतना महंगा तलाक!
ब्रिटेन के सबसे अमीर लोगों में शुमार बर्नी एक्लेस्टोन ने जब अपनी पत्नी स्लैविका से तलाक लिया तो उसके बदले 120 करोड़ डॉलर बतौर मुआवजा चुकाया.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
शादी या ‘निवेश’!
तेल कारोबारी हैरॉल्ड हैम और उनकी पत्नी के बीच तलाक करीब 98 करोड़ डॉलर में निपटा. ऐसी रिपोर्टें आईं कि सू एन हैम ने 2015 तक चेक नहीं भुनाया ताकि रकम को और बढ़ाया जा सके.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/E. Agostini
अमीरों की शादी और तलाक
एक समय में अदनान खशोगी सऊदी अरब के सबसे अमीर शख्स थे, उन्होंने 1982 में अपनी पत्नी सुराया खशोगी को तलाक दिया और इसके बदले में उन्होंने 87 करोड़ डॉलर अदा किए थे.
तस्वीर: Picture alliance/empics/I. West/PA Wire
महंगी शादी, महंगा तलाक!
कसीनो जगत के बादशाह कहे जाने वाले स्टीव विन और एलेन विन ने साल 2010 में शादी तोड़ ली. तलाक की प्रक्रिया को निपटाने के लिए एलेन को करीब 74 करोड़ डॉलर खर्च करने पड़े थे. यह उनके बीच दूसरा तलाक था. पहली बार वे 1963 से 1986 तक पति-पत्नी रहे फिर 1991 से 2010 तक शादी के बंधन में बंधे रहे.