अपने कई रिकॉर्डों के बीच दुनिया के सबसे ऊंचे टावर के साथ दुबई में अब दुनिया का सबसे गहरा स्विमिंग पूल भी बन गया है. यह स्विमिंग पूल दर्शकों को आकर्षित करने के लिए तैयार है.
विज्ञापन
संयुक्त अरब अमीरात और खाड़ी राज्यों के सबसे बड़े शहर ने अब धरती पर सबसे गहरा स्विमिंग पूल तैयार किया है. इसका नाम डीप डाइव दुबई रखा गया है. यहां गोताखोरी के शौकीनों के लिए 60 मीटर की गहराई तक जाने का मौका है. यह न केवल एक स्विमिंग पूल है बल्कि गोताखोरी के शौकीनों के लिए स्वर्ग भी है.
डीप डाइव दुबई का उद्घाटन 7 जुलाई को हुआ था, लेकिन शुरुआत में केवल आधिकारिक निमंत्रण वाले लोग ही यात्रा कर सकते हैं.
सबसे गहरा स्विमिंग पूल
एएफपी न्यूज एजेंसी को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स से इस बात की पुष्टि मिली है कि दुबई का यह स्विमिंग पूल 60 मीटर यानी करीब 200 फीट गहरा है. यह किसी भी अन्य पूल से 15 मीटर गहरा है. इसका मतलब है कि गोताखोरी के शौकीन इस पूल में बहुत गहराई तक जा सकते हैं.
दुबई के इस स्विमिंग पूल में 1.46 करोड़ लीटर पानी है. इसका ताजा पानी ओलंपिक आकार के छह स्विमिंग पूल में डाले जाने वाले पानी जितना बराबर है. इसका परिवेश, संगीत और रंग-बिरंगी लाइटें इसे और भी आकर्षक बनाती हैं.
सतह पर गोताखोर टेबल फुटबॉल और इसके अंदर अन्य खेल खेल सकते हैं या फिर इसके रास्तों में वनस्पतियां का आनंद ले सकते हैं. पूल में मनोरंजन के साथ-साथ गोताखोरों और दर्शकों की सुरक्षा के लिए 50 से अधिक कैमरे लगाए गए हैं.
मजे के लिए खर्च करने होंगे कितने पैसे?
एक घंटे के लिए स्विमिंग पूल में गोता लगाने वालों को टिकट के लिए 10 हजार रुपये से थोड़ा अधिक खर्च करना पड़ेगा और अगर वे गहरा गोता लगाना चाहते हैं तो टिकट की कीमत 30 हजार से ज्यादा होगी. इसे जल्द ही जनता के लिए खोल दिया जाएगा.
डीप डाइव दुबई के निदेशक जैरड जब्लोन्सकी बताते हैं कि इस पूल का आकार सीप की तरह है. स्विमिंग पूल यूएई की 'पर्ल डाइविंग परंपरा' को समर्पित है.
इससे पहले दुबई बुर्ज खलीफा बनाकर दुनिया को अंचभित कर चुका है. बुर्ज खलीफा 828 मीटर की ऊंचाई के साथ दुनिया की सबसे ऊंची इमारत है और यह 160 मंजिला इमारत है. अन्य अनूठी विशेषताओं के अलावा, इस इमारत में दुनिया की सबसे लंबी लिफ्ट भी है.
एए/वीके (एएफपी)
जर्मनी की सबसे सुंदर कैंप साइट
जर्मनी में महामारी के दौरान कैंपिंग का चलन बढ़ा है. सोशल डिस्टेंसिंग के लिहाज से इस तरह की छुट्टियां ज्यादा सुरक्षित रहती हैं. तो चलिए, आपको दिखाते हैं देश की दस सबसे सुंदर जगहें जहां कैंपिंग होती है.
तस्वीर: Marc Gilsdorf
बाल्टिक सागर
महामारी के दौरान गर्मियों में यह जगह काफी लोकप्रिय रही. धूप, सुनहरी रेत और समुद्र का किनारा, तीनों चीजें रहने की जगह के करीब हों तो कहना ही क्या. कुइलुन्ग्सबोर्न पार्क इसीलिए लोगों को पसंद आता है. 12 हेक्टेयर में फैला यह पार्क पेड़ों के झुरमुटों से घिरा है और बीच से सिर्फ 50 मीटर दूर है.
तस्वीर: (c) Campingpark Kühlungsborn GmbH
चारों ओर समुद्र
वुल्फेनर हाल्स पार्क फेमार्न द्वीप पर बना है. बाल्टिक सागर और बिनेनजे के बीच में यह जगह सर्फिंग करने वालों के लिए तो स्वर्ग है ही, पानी के खेलों में रुचि रखने वालों को भी खूब पसंद आती है. यहां 20 अपार्टमेंट, आठ होटल रूम और तीन रेस्तरां निवास को आरामदायक बनाए रखते हैं.
तस्वीर: Andreas Sewald
मेक्लेनबुर्ग झील
जर्मनी के सबसे बड़े झील-क्षेत्र मेक्लेनबुर्ग में आपको मिलेगा हावेलबेर्गे कैंपिंग पार्क. शहरों की दौड़-भाग से दूर यह शांत इलाका वोबलित्स झील के पास है, जहां अपना बीच भी है और धूप-स्नान के लिए घास का चौड़ा मैदान भी.
तस्वीर: H. Blossey/blickwinkel/picture alliance
चट्टानों के बीच
लुक्सओआजे को लग्जरी ओएसिस से छोटा करके नाम दिया गया है. ड्रेसडेन के पास यह एक फाइव स्टार कैंप साइट है, जहां खेल के कई मैदान और गतिविधियां उपलब्ध हैं. चट्टानों पर चढ़ने के लिए एक कासल भी है और स्टीम बाथ, सॉना जैसी सुविधाएं भी. एक गॉल्फ कोर्स भी है.
तस्वीर: Soeren Stache/dpa/picture-alliance
ल्युनेबुर्ग हीथ
वीत्सेनडोर्फ के करीब है ल्युनेबुर्ग. यहां बनाया गया है ज्यूडजे कैंप. इसमें कैंपिंग की 726 जगह हैं जिनमें से 579 स्थायी तौर पर किराये पर चढ़ी हुई हैं. आसपास कई मनोरंजन पार्क हैं, जो इस जगह को बच्चों के लिए विशेष बना देते हैं.
तस्वीर: Liane Matrisch/Zoonar/picture alliance
नदी के बीचोबीच
मोजेल नदी के घुमावदार मोड़ जगह जगह ऐसे छोटे द्वीप बना देते हैं जो सुंदर भी हैं और रहने लायक भी. ऐसा ही है जोनेनवेर्थ द्वीप, जो कोबलेंत्स और कोखम के बीच में है. यहां से मोजेल के विनयार्ड्स का अद्भुत नजारा दिखता है.
तस्वीर: Jochen Tack /picture alliance
ब्लैक फॉरेस्ट
दुनियाभर में मशहूर ब्लैक फॉरेस्ट में फाइव स्टार म्युन्स्टरटाल कैंप ग्राउंड में स्विमिंग पूल, सॉना और खेल के मैदान, सब है. टेंट या कैरावन ने निकलने पर सामने पहाड़ियों का ऐसा खूबसूरत दृश्य दिखता है कि दिल कहे रुक जा रे रुक अब यहीं पर कहीं.
तस्वीर: Rolasnd Krieg Fotodesign
बवेरिया में झील का किनारा
ऊपरी बवेरिया में है स्ट्रांडकैंपिग वागिंग अम जे. यहां कैंप लगाने की जगह हैं, अपार्टमेंट हैं और सोने के लिए बैरल भी मिल जाते हैं. ओपन एयर सिनेमा और कुत्तों के लिए विशेष कोर्स भी उपलब्ध हैं.
तस्वीर: Wolfgang Weinhäupl/Imagebroker/picture alliance
परिकथा कासल
जर्मन के मशहूर नोएश्वानश्टाइन कासल से कुछ ही किलोमीटर दूर है आलगौए का बानवाल्डजे कैंप. चारों तरफ चीड़ के पेड़ों के बीच मखमली घास के मैदान और साथ में हाइकिंग, बाइकिंग स्विमिंग जैसी सुविधाएं. यानी छुट्टियों में छुट्टी का पूरा इंतजाम.
तस्वीर: ARW Design, Alexander Rauch
पहाड़ की गोद में
जर्मनी के सुदूर दक्षिण में गार्मिशपार्टेनकिर्षन के नजदीक है सुगश्पीत्से पार्क. आल्प्स की गोदी में बना यह फाइव स्टार पार्क जर्मनी की सबसे ऊंची चोटी सुगश्पीत्से (2,962 मीटर) की तलहटी में है. यहां आप हाइकिंग और पर्वतारोहण कर सकते हैं. कैरावन के बिना पहुंचे तो इलाके के खास झोपड़ों में सो सकते हैं.