डच महिला फुटबॉल टीम ने यूरो 2017 का खिताब अपने नाम किया है. डच लोगों ने जमकर इस जीत का जश्न मनाया. नीदरलैंड्स की टीम ने रविवार को फाइनल में डेनमार्क को 4-2 से हराया.
विज्ञापन
खेल और खिलाड़ियों की बेहतरीन तस्वीरें
खेलों में कई बार बेहद दिलचस्प और शानदार पल तस्वीरों में कैद हो जाते हैं. हम आपके लिए लाये हैं ऐसी ही कुछ चुनिंदा तस्वीरें.
खेल और खिलाड़ियों की बेहतरीन तस्वीरें
खेलों में कई बार बेहद दिलचस्प और शानदार पल तस्वीरों में कैद हो जाते हैं. हम आपके लिए लाये हैं ऐसी ही कुछ चुनिंदा तस्वीरें.
तस्वीर: Imago/East News
ये लगा छक्का
केन्या के क्रिकेट मैदान पर चैरिटी के लिए 'लास्ट मेल स्टैंडिंग राइनो कप' का आयोजन हुआ. इस दौरान मसाई योद्धा क्रिकेट टीम के कप्तान ओले मेशामी शॉट खेलते हुए.
तस्वीर: Reuters/T. Mukoya
ये मारी छलांग
ब्रिटेन के ब्लेक एल्ड्रिज ने रेड बुल की क्लिफ डाइविंग वर्ल्ड सीरिज में हिस्सा लिया था. यह इवेंट आयरलैंड में हुआ था, जहां ब्लेक ने 90 फुट उंचे प्लेटफॉर्म से छलांग लगायी थी.
तस्वीर: Getty Images/Red Bull/R. Amato
ओह मिस हो गया
इटली की टीम के खिलाफ गोल की कोशिश में क्रिस्टियानो रोनाल्डो. चैंपियंस लीग का फाइनल उनकी टीम ने 4-1 से जीता, लेकिन वो इस बाइसकिल किक को गोल में नहीं बदल पाए थे.
तस्वीर: Reuters/J. Sibley Livepic
नन्हें खिलाड़ी
चीन में अमेरिकी फुटबॉल बहुत प्रचलित खेल नहीं है. कम से कम अब तक. फिर भी जो इस खेल को चुनते हैं वे बहुत छोटी उम्र में इसे खेलना शुरू कर देते हैं.
तस्वीर: Reuters/T. Peter
कैसा रहा मेरा शॉट
फ्रेंच ओपन में शॉट मारने के बाद उसे गौर से देखते नोवाक जोकोविच. इस मैच में वे ऑस्ट्रेलिया के डॉमिनिक थिएम से मैच हार गये थे.
तस्वीर: Getty Images/AFP/G. Kirk
लो मैं उड़ा
जर्मनी में जिमनास्टिक करने वालों के लिए नेशनल चैंपियनशिप सबसे बड़ा अवसर होता है. इस बार चैंपियनशिप बर्लिन में आयोजित हुई, जहां कैथीड्रल में भी खिलाड़ियों ने अपनी प्रस्तुति दी.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/B. Pedersen
चले आसमान की तरफ
पोलैंड के कई शहरों में रस्सी पर चलने वाले खेल यानी स्लैकलाइन का आयोजन हुआ. वैसे तो ये खेल जमीन से कम ऊंचाई पर ही होता है, लेकिन कई बार सेफ्टी बेल्ट के साथ बहुत अधिक ऊंचाई पर भी होता है.