तकनीक बदल रही है. नजरिया बदल रहा है. भविष्य बदल रहा है. बदलावों की इस दुनिया का सफर DW हिन्दी के साथ अब इंस्टाग्राम पर. फेसबुक और यूट्यूब पर सफलता के बाद 15 अगस्त 2021 से DW हिन्दी इंस्टाग्राम पर भी आ रहा है.
विज्ञापन
15 अगस्त 1964 को पहली बार जर्मनी के कोलोन शहर से डॉयचे वेले की हिन्दी सेवा शुरु हुई. रेडियो के जरिए भारत के लोग डीडब्ल्यू और जर्मनी से जुड़ सके. आज लगभग छह दशक बाद उसी तारीख को डीडब्ल्यू हिन्दी एक और मील का पत्थर स्थापित कर रहा है. जमाना सोशल मीडिया का है. फेसबुक और यूट्यूब पर तो DW हिन्दी पहले ही लाखों लोगों से जुड़ा हुआ है. अब बारी है युवाओं की पसंद "इंस्टाग्राम" की.
डॉयचे वेले हिन्दी सर्विस के प्रमुख महेश झा का कहना है, "हम युवा लोगों तक पहुंचना चाहते हैं. उनके साथ संवाद स्थापित करना चाहते हैं. पढ़ाई और करियर, रिसर्च और डेवलपमेंट में उनकी जो दिलचस्पी है, उस पर और जानकारी उन तक पहुंचाना चाहते हैं."
इंस्टाग्रामपर DW हिन्दी का ध्यान मुख्य रूप से विज्ञान, पर्यावरण और सेहत से जुड़े मुद्दों पर रहेगा. ग्लोबल वॉर्मिंग, क्लाइमेट चेंज, अल नीनो जैसे भारी भरकम शब्दों को इंस्टाग्राम के जरिए युवाओं तक रोचक तरीके से पहुंचाया जाएगा. केवल इन शब्दों के अर्थ तक ही सीमित ना रहते हुए, इनके हमारी रोजमर्रा की जिंदगी पर होने वाले असर पर भी गहराई से झांका जाएगा.
इसके अलावा जर्मनी और यूरोप में विकसित हो रही नई तकनीक की झलक भी यहां देखने को मिलेगी, चाहे वह सस्टेनेबिलिटी के क्षेत्र में हो या फिर रोबोटिक्स के. साथ ही सेहत से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा होगी, खास कर ऐसे मुद्दों पर जिन पर खुल कर बात करते हुए लोग हिचकिचाते हैं. मिसाल के तौर पर पीरियड्स और प्रेग्नेंसी से जुड़ी गलत धारणाएं या फिर परिवार नियोजन की बातें. स्टूडेंट्स के लिए यहां खास बात होगी जर्मनी और यूरोप की अलग अलग यूनिवर्सिटी और उनके कैम्पस की सैर.
अगर अब तक आपने हमारे सोशल मीडिया पेज नहीं देखे हैं, तो यहां जुड़िए हमसे यूट्यूब और फेसबुक पर.
इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो होने वाले सितारे
सोशल मीडिया पर आज कल हर कोई दिखता है चाहे सेलेब्रेटी हों या आम लोग. कई जाने माने चेहरे अपनी तस्वीरें शेयर करते हैं, लेकिन कम ही स्टार्स हैं जिनके करोड़ों दीवाने हैं. एक नजर उन सेलेब्रेटीज पर जिनके मिलियन फॉलोअर्स हैं.
तस्वीर: Imago/Zumapress
इंस्टाग्राम
जी हां सुन कर तो अजीब लगेगा लेकिन खुद इंस्टाग्राम ने सभी सेलेब्रेटीज को पीछे छोड़ते हुए नंबर एक की पोजीशन ले ली है. इंस्टाग्राम के 38.7 करोड़ फॉलोअर्स हैं. इंस्टाग्राम आमतौर पर आईजी या इंस्टा के रुप में जाना जाता है. ये फेसबुक के स्वामित्व वाली अमेरिकी फोटो और वीडियो वाली सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/D. Dovarganes
क्रिस्टियानो रोनाल्डो
क्रिस्टियानो रोनाल्डो ऐसा नाम है जिसे फुटबॉल जगत में हर कोई जानता है. करोड़ों लड़कियां उनकी दीवानी हैं, लेकिन इनकी लोकप्रियता सिर्फ असल जीवन में नहीं बल्कि इंस्टाग्राम पर भी है. कई सेलेब को पीछे छोड़ते हुए ये नंबर दो के पायदान पर हैं और क्रिस्टियानो के 26.6 करोड़ फॉलोवर्स हैं. क्रिस्टियानो इंस्टाग्राम पर अकसर अपने परिवार और फुटबॉल से जुड़ी तस्वीरें शेयर करते हैं.
तस्वीर: Getty Images
अरियाना ग्रांडे
जी हां तीसरे नंबर पर हैं एक लोकप्रिय अमेरिकी गायिका और अभिनेत्री अरियाना ग्रांडे. अरियाना काफी प्रसिद्ध गायकों में से एक हैं और इंस्टाग्राम पर इनके 22.4 करोड़ फॉलोवर्स है. यही नहीं ये इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली महिला हैं. वो ज्यादातर अपनी सोलो (सिंगल) फोटोस इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करती हैं.
तस्वीर: picture-alliance/Everett Collection/Tsuni
ड्वेन जॉनसन
हॉलीवुड के ‘द रॉक’ उर्फ ड्वेन जॉनसन इकलौते पहलवान व एक्टर हैं जिनके इंस्टाग्राम पर 22 करोड़ फॉलोवर्स हैं. ड्वेन को अब तक के महान कुश्तीबाजों में से गिना जाता है. उन्होंने कई जानी मानी फिल्मों में काम किया है जैसे ‘द स्कोर्पियन किंग’ ‘द रनडाउन’, ‘बी कूल’. हाल ही में 2017 में रॉक ने एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के साथ फिल्म बेवाच में भी काम किया था.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/R. Shotwell
काइली जेनर
सोशल मीडिया की बात हो और काइली जेनर का नाम ना आए ऐसा हो ही नहीं सकता. काइली इंस्टाग्राम पर काफी फेमस हैं. इनके अब तक 21.8 करोड़ फॉलोवर्स हैं. काइली अमेरिकी मीडिया परसनैलटी , सोशलाइट, मॉडल और बीजनेसवूमन हैं. ये अपनी बहनों में सबसे छोटी हैं लेकिन लोकप्रियता में इन्होंने अपनी सभी बहनों को पीछे छोड़ दिया है. वो इंस्टा पर खुद की और अपने निजी जीवन की कई तस्वीरें शेयर करती हैं.
तस्वीर: Getty Images/M. Winkelmeyer
सेलेना गोमेज
सबसे अधिक पसंद की जाने वाली इंस्टाग्राम पोस्ट की सूची में सेलेना गोमेज का नाम शुमार है. सेलेना अमेरिकी गायिका और अभिनेत्री हैं. उनके इंस्टा पर 21.3 करोड़ फॉलोवर्स हैं.
तस्वीर: dpa
किम कर्दाशियन
किम पूरी दुनिया में जानी मानी हस्ती हैं. वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और इंस्टा पर अक्सर सेक्सी अंदाज में दिखती हैं. किम काइली जेनर की बड़ी बहन हैं. वे अपने मॉडलिंग, प्राईवेट लाईफ के साथ-साथ कुछ पुरानी पारिवारिक तस्वीरें भी शेयर करती हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 20.7 करोड़ फॉलोवर्स हैं.
लियोनेल मेसी अर्जेंटीना के पेशेवर फुटबॉलर हैं. यूरोप हो या कोई और देश इनका नाम बच्चे बच्चे जानते हैं. फुटबॉल जगत में तो इन्होंने शोहरत पाई ही है साथ ही ये इंस्टाग्राम पर भी ये काफी लोकप्रिय हैं. मेसी के इंस्टाग्राम पर 18.7 करोड़ फॉलोवर्स हैं.
तस्वीर: Christophe Ena/AP/picture alliance
बियॉन्से नॉलेस
इस लिस्ट में अगला नाम है बियॉन्से का है. वे अमेरिकी गायिका, गीतकार, अभिनेत्री, निर्देशक और रिकॉर्ड निर्माता हैं. इंस्टाग्राम के टॉप दस में ये नंबर नौ पर है और इनके 18.7 करोड़ फॉलोवर्स हैं.
तस्वीर: Chris Pizzello/Invision/AP/picture alliance
जस्टिन बीबर
यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि जस्टिन बीबर का भी नाम इस लिस्ट में है. जस्टिन पॉप की दुनिया के सबसे बड़े सितारों में से एक हैं. उन्होंने 16 साल की उम्र में अपना पहला स्टूडियो एल्बम माई वर्ल्ड 2.0 (2010) रिलीज किया था और इस अल्बम के गाने "बेबी" से रातों रात लोकप्रियता हासिल कर ली थी. जस्टिन के इंस्टाग्राम पर 16.4 करोड़ फॉलोवर्स हैं.
तस्वीर: Cindy Ord/Getty Images for MTV
विराट कोहली
भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली इंस्टा फॉलोविंग के मामले में 23वें स्थान पर हैं. विराट ने इंस्टाग्राम पर भी क्रिकेट की तरह सेंचुरी लगा दी है यानी विराट के 10 करोड़ फॉलोवर्स हैं. ये एक इकलौते भारतीय क्रिकेट स्टार हैं जिनका नाम इंस्टाग्राम के टॉप लिस्ट में शामिल है.
तस्वीर: STR/AFP/Getty Images
प्रियंका चोपड़ा जोनस
प्रियंका चोपड़ा जोनस ऐसी अगली भारतीय हैं जिन्होंने अपने फैंस का दिल जीत कर इंस्टाग्राम पर करोड़ों फॉलोवर्स बनाए हैं. प्रियंका एक ऐसा नाम हैं जो ना सिर्फ बॉलीवुड बल्कि हॉलीवुड में भी मशहूर है. उनके 6 करोड़ इंस्टा फॉलोवर्स हैं.
तस्वीर: Maurizio Gambarini/dpa/picture alliance
श्रद्धा कपूर
ये नाम आपको थोड़ा चौंका देगा, लेकिन बॉलीवुड की कई जानी मानी अभिनेत्रिओं को श्रद्धा कपूर ने इंस्टाग्राम के मामले में पीछे छोड़ दिया है. यही नहीं इंस्टाग्राम की टॉप सूची में सिर्फ तीन भारतीयों का नाम शुमार है जिसमें से एक हैं श्रद्धा. इनके 5.8 करोड़ इंस्टा फॉलोवर्स हैं.