मैजिक मशरूम, चरस या कीटामाइन जैसे मूड-ऑल्टरिंग ड्रग्स की लोगों को लत लग जाती है. लेकिन बर्लिन में डॉक्टर इससे डिप्रेशन और एंक्जायटी जैसे रोगों का इलाज कर रहे हैं. जानेंगे कितना सफल है ये प्रयोग. वहीं, किसने सोचा होगा कि दुनिया की सबसे रोमांटिक सिटी कहलाने वाला पेरिस चूहों की तादाद के मामले में भी विश्व के टॉप पांच शहरों में गिना जाएगा. देखिए ये सारी दिलचस्प रिपोर्टें, मंथन के इस एपिसोड में.