मंथन के इस एपिसोड में देखिए कि क्या भविष्य में केवल इलेक्ट्रिक गाड़ियां ही चलेंगी? चलिए FRAMO कंपनी की वर्कशॉप में जिसने विश्व का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक ट्रक बनाया है. देखिए जर्मन शहर लाइपजिग में करीब एक करोड़ यूरो खर्च कर कैसे स्मार्ट ई-बस सिस्टम तैयार किया गया है. इसके अलावा समझिए कि इतने सारे ग्रहों के होते हुए खास मंगल ग्रह में ही वैज्ञानिकों की इतनी ज्यादा दिलचस्पी का क्या कारण है.