यूएन: खशोगी मामले पर सऊदी अरब के खिलाफ पुख्ता सबूत
२० जून २०१९
संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि जमाल खशोगी मामले पर उसके पास सऊदी क्राउन प्रिंस सलमान के खिलाफ पुख्ता सबूत हैं. डॉयचे वेले ने संयुक्त राष्ट्र की विशेष दूत आग्नेस कालामार्ड से इस बारे में बात की.
विज्ञापन
DW speaks with UN special rapporteur
04:24
सऊदी अरब से ये सब खरीदता है भारत
सऊदी अरब से ये सब खरीदता है भारत
सऊदी अरब और भारत के बीच होने वाला द्विपक्षीय कारोबार लंबे समय से दोनों देशों के रिश्तों का आधार रहा है. आइए जानते हैं कि भारत सऊदी अरब से क्या-क्या खरीदता है.
तस्वीर: Reuters/A. Abidi
कच्चा तेल
साल 2017-18 में भारत ने सबसे अधिक कच्चा तेल सऊदी अरब से खरीदा. इसके पहले भारत को कच्चा तेल देने के मामले में ईरान का पहला स्थान था.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/V. Salemi
तमाम तरह के हाइड्रोकार्बन
हाइड्रोकार्बन का इस्तेमाल उद्योगों में होता है. इसके अलावा ड्राईक्लीनिंग, डीडीटी जैसे कीटनाशकों, क्लोरोफॉर्म जैसे रसायन बनाने और बतौर रेफ्रिजरेंट इसका प्रयोग होता है. रेफ्रिजरेंट का इस्तेमाल तापमान घटाने के लिए होता है.
तस्वीर: Charlotta Lomas
एथिलीन पॉलिमर
एथिलीन पॉलिमर का प्रयोग मुख्य रूप मे पैकेजिंग इंडस्ट्री में किया जाता है. इससे पीवीसी पाइप और पॉलिथीन बनती है. साथ ही इससे बनने वाली प्लास्टिक से डिब्बे भी बनाए जाते हैं.
तस्वीर: Reuters/P. Wojazer
एल्युमिनियम स्क्रैप
स्टील के बाद एल्युमिनियम सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाला मेटल है. किसी मेटल के स्क्रैप से मतलब है ऐसा माल जिसे दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है. हवाई जहाज, रेल, कार, बड़ी मशीनों से लेकर पैकेजिंग, किचन का सामान बनाने में भी एल्युमीनियम प्रयोग होता है.
तस्वीर: Imago/Christian Thiel
कॉपर स्क्रैप
कॉपर यानि तांबा का सबसे बड़ा इस्तेमाल इलेक्ट्रॉनिक इंडस्ट्री में होता है. तमाम तरह के तारों से लेकर किचन में इस्तेमाल होने वाले माइक्रोवेव में कॉपर स्क्रैप का इस्तेमाल होता है.
तस्वीर: Imago/Xinhua
कंज्यूमर प्रॉडक्ट्स
सऊदी एक्पोर्ट डेवलपमेंट अथॉरिटी की रिपोर्ट बताती है कि साल 2013 में सऊदी से भारत को आयात किए जाने वाले माल में 16 फीसदी हिस्सा कंज्यूमर प्रॉडक्ट्स का था. इसमें ज्वैलरी, डेयरी प्रॉडक्ट्स समेत कंज्यूमर ड्यूरेबल शामिल थे.