Growing up in a war zoneThis browser does not support the video element.
यूक्रेन का युद्ध
यूक्रेन में रूस समर्थित विद्रोहियों और सरकार के बीच युद्ध के कारण हालात कितने गंभीर हैं, इन तस्वीरों में देखिए.
यूक्रेन में रूस समर्थित विद्रोहियों और सरकार के बीच युद्ध के कारण हालात कितने गंभीर हैं, इन तस्वीरों में देखिए. तस्वीर: Reuters/G. Garanich सरकारी फौजों के कब्जे वाले अवदियिवका कस्बे में खड़ा यह टैंक बर्बाद हो चुका है.
तस्वीर: Reuters/G. Garanich अवदियिवका में जंग और जिंदगी दोनों साथ साथ जारी हैं तस्वीर: Reuters/G. Garanich घरों के सामने बच्चों के खेलने की जगहों को टैंकों ने घेर रखा है. घरों में कोई नहीं है.
तस्वीर: Reuters/G. Garanich राहत सामग्री बाहर से आ रही है क्योंकि जीने का जरिया खत्म हो गया है.
तस्वीर: Reuters/V. Ogirenko युद्ध पीड़ित लोग भयंकर सर्दी से जूझते हुए अपनी जिंदगी समेटने में जुटे हैं.
तस्वीर: Reuters/G. Garanich आपात मंत्रालय के कामगार लोगों के घरों की मरम्मत कर रहे हैं.
तस्वीर: Reuters/G. Garanich युद्ध के दौरान जिन इमारतों को नुकसान पहुंचा, उनकी मरम्मत की जा रही है.
तस्वीर: Reuters/G. Garanich इसी बर्बादी के बीच मदद की डिमांड और सप्लाई का संतुलन बनाना आसान नहीं.
तस्वीर: Reuters/G. Garanich फ्रंट लाइन पर दोनों तरफ के लोग संगीनें ताने खड़े हैं, हर वक्त हमले को तैयार.
तस्वीर: picture alliance/dpa/TASS रेड क्रॉस जैसी संस्थाएं अवदियिवका के लोगों तक मदद पहुंचाने में लगी हैं.
तस्वीर: Reuters/G. Garanich