आज के ईको इंडिया के इस एपिसोड में देखिए कैसे महिलाएं संभाल रही हैं खेतों की बागडोर और लड़ रही हैं जलवायु परिवर्तन से. गुरुग्राम में मोनिका ने कैमरा उठा कर सफाई अभियान शुरू कर दिया है. मुंबई के धारावी में कचरा उद्योग से टंगी है करोड़ों की चाबी. और अंत में देखिए कि कैसे जर्मनी में कुछ लोग लिटिल आउल नाम की उल्लुओं की नस्ल को बचा रहे हैं.