बिहार देश के सबसे गरीब राज्यों में से एक है. यहां 'गोइंग टू स्कूल' नाम का प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा है, जिसका मकसद छात्रों को स्कूल में रोके रखना है. इस अभियान के तहत छात्रों को अपना कोई टिकाऊ कारोबार शुरू करना भी सिखाया जाता है. इस एपिसोड में नजर डालेंगे सस्टेनेबलिटी से जुड़े कुछ प्रयासों पर.